ब्रेकअप स्टेटस शायरी | breakup status shayari

0

ब्रेकअप स्टेटस शायरी | breakup status shayari | ब्रेकअप स्टेटस शायरी

breakup status shayari | ब्रेकअप स्टेटस शायरी

हसीं पलों को खो दिया मैने सदा के लिये,

दर्द और गम से ये जिंदगी आबाद की है ।

-------------------------------------------

क्यो तुम्हे महसुस नही होती 

मेरी तकलीफ मेरा दर्द

तुम तो अपनी जान मानते थे ना

तो अब क्या हो गया कि

सब जानकर भी अनजान बन रहे हो.

-------------------------------------------

शायद लगता है हम आपको परेशान कर रहे है

आज के बाद आपको कोई मैसेज

या कॉल नहीं करेंगे

हम आपकी खुशी चाहते हैं.

-------------------------------------------

जो ढूंढते रहते हैं खुदखुशी के तरीक़े बार-बार, 
मेरी मानो तो इश्क़ करके क्यों नहीं देख लेते एक बार !!

-------------------------------------------

मुझे मालूम होता कि दिल का लगाना इतना तड़पाता है तो, 
यकीन मानो दिल लगाने से पहले मौत को गले लगा लेते !!

-------------------------------------------

मेरा शौक़ तो आपके साथ चलने का था, 
पर आपने तो बदनाम कर दिया कि मैं पीछा करता हूँ !!

-------------------------------------------

बड़ा शौक़ था हमें मोहब्बत के समंदर में तैरने का, 
ज़ालिम लहरों ने इस तरह डुबोया कि अब तक किनारा ढूंढ रहे हैं !!

-------------------------------------------

पता नहीं रात को ही क्यों आज़ाद हो जाते हैं, 
सारा दिन तो बाँध कर रखता हूँ मैं आँसू अपने !!

-------------------------------------------

मेरी अधूरी हसरतों के ज़िम्मेदार तुम ही हो, 
तुम अगर चाहते तो मोहब्बत ख़त्म नहीं होती !!

-------------------------------------------

मुझसे भले ही शिकायतें नहीं करता है मेरा दिल, 
मगर ये कहना यही चाहता है कि तुम अब बदल गए हो !!

-------------------------------------------

हम फूलों की तरह तन्हा ही रहते हैं, 
कभी खुद टूट जाते हैं कभी कोई और तोड़ देता है !!

-------------------------------------------

तुने एक बात तो अच्छे से सीखा दि,

किसी को हद से ज्यादा चाहोगे तो टूट जाओगे!

-------------------------------------------

जितनी सिद्धत से करोगे प्यार

दर्द भी उतना ही ज्यादा होगा

करके उसको याद रोओगे

जब जाम हाथो मे आधा होगा

-------------------------------------------

याद है ना तुम्हें

अपनी बात करते करते सारी रात

गुज़र जाया करती थी....

रात भी वही है...तुम भी वही हो...

बस मेरी जगह

तुमने किसी और को दे दी....

-------------------------------------------

आवाज़ के साथ रोना मुझे आज तक नहीं आया, 
अफ़सोस तुझे मेरी ख़ामोश सिसकियाँ सुनने का हुनर भी नहीं आया !!

-------------------------------------------

तेरे बिना क्या हाल है मेरा एक बार आकर देख तो ले, 
बस जी रहा हूँ तेरा एक भुला हुआ वादा बनकर !!

-------------------------------------------

उसे बहुत पसंद थी मेरी मुस्कुराहट, 
जब गयी मुझे छोड़कर तो उसे भी साथ ले गयी !!

-------------------------------------------

सज़ा उसने ये दी कि आँखों की नींद छीन ली मेरी, 
खता मेरी ये थी की उसके साथ जीने का ख़्वाब देखा था !!

-------------------------------------------

क्यों करता है ये तुमसे इतनी मोहब्बत, 
इस बात अक्सर दिल से झगड़ा होता है मेरा !!

-------------------------------------------

हम तो समझते थे बस लफ्ज़ ही चोट देते हैं, 
तेरी ख़ामोशी ने तो और भी गहरे ज़ख्म दिए !!

-------------------------------------------

हो सकें तो तुम भी करके देखलो इश्क़ किसी से, 
खुद ही जान जाओगे हम मुस्कुराना क्यों भूल गए !!

-------------------------------------------

बेपनाह मोहब्बत के बाद भी तुम्हें अहसास तक नहीं हुआ, 
ज़रा देखो तो कहीं तुम्हारे सीने में दिल की जगह पत्थर तो नहीं है !!

-------------------------------------------

अंदर तक तोड़ देते हैं वह आंसू जो

रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं।

-------------------------------------------

जब वक्त खराब हो तो सुकून देने वाले

लोंग भी दर्द दे जाते हैं..

-------------------------------------------

आज तुमने एहसास करा ही दिया

कि मैं कुछ भी नहीं हूं तुम्हारे लिए!!

-------------------------------------------

काश कोई ऐसा होता जो

हमें भी खोने से डरता।

-------------------------------------------

कुछ लोगों की ज़िन्दगी

में खुशियाँ लिखी हीं नहीं होती

शायद" मैं भी उन्ही में से एक हूँ...!!

-------------------------------------------

इंसान को अपनी औकात का

पता तब चलता है,

जब उसे वहाँ से ठोकर मिले जहाँ

उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो !!

-------------------------------------------

सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी

साथ छोङ जाएगा?

जो मुझे उदास देखकर कहता था मैं हू ना

-------------------------------------------

निभाने वाले हर गलती माफ कर देते हैं, और

छोड़ने वाले बिना गलती के भी छोड़ जातें हैं!

-------------------------------------------

थक गए थे खुद को साबित करते करते

अच्छा हुआ तुमने हमें गलत समझ लिया

-------------------------------------------

इश्क करो , इजहार नहीं...

प्यार करो, व्यापार नहीं...

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !