Gf shayari Romantic hindi | जिएफ शायरी रोमांटिक हिंदी

0

Gf shayari Romantic hindi | जिएफ शायरी रोमांटिक हिंदी

Gf shayari Romantic hindi | जिएफ शायरी रोमांटिक हिंदी

मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,
मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,
अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,
मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है.

════════════❥❥════════════

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता.

════════════❥❥════════════

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है.

════════════❥❥════════════

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.

════════════❥❥════════════

बहुत दूर है मुझसे मेरा यार का बसेरा हम हवा के
हर झोक से पूछ लेते है मेरे यार का ठिकाना

Bahut dur hai mujhe mere yaar ka Basera hum hawa
ke har jhonke se puch lete hai mera yaar ka thikana

════════════❥❥════════════

जब मोहब्बत बेहिसाब तो हिसाब किया दूँ,
और जो खुद गुलाब है उसे गुलाब क्या दूँ।

════════════❥❥════════════

मोहब्बत का कुछ ऐसा असर हुआ है तुमसे के,
हम खुद को तो भूल सकते है पर तुमको भूल नहीं सकते!

════════════❥❥════════════

Na Jane Kis baat Par Khafa Ho Tum….
Are Sach Keh Do Na Ki Bewafa Ho Tum

ना जाने किस बात पर खफा हो तुम, 
अरे सच कह दो ना की बेवफा हो तुम!

════════════❥❥════════════

मेरे सनम की तारीफ में क्या करूं 
उसकी खूबसूरती से तो गुलाब भी शर्मा जाए

════════════❥❥════════════

याद करने वाले तो बहुत होंगे तुम्हे
लेकिन ताग करने वाले सिर्फ हम है

════════════❥❥════════════

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा.

════════════❥❥════════════

काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.

════════════❥❥════════════

हाल तो पूछ लू तेरा, पर डरता हूँ,
जब जब सुनता हूँ आवाज़,
तेरी मोहब्बत सी हो जाती है.

════════════❥❥════════════

उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
कि उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में.

════════════❥❥════════════

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.

════════════❥❥════════════

अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा है.

════════════❥❥════════════

जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है.

════════════❥❥════════════

किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं,
अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं.

════════════❥❥════════════

तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं,
तुम ही जिंदगी ही हमारी,
तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.

════════════❥❥════════════

हर रात एक धुन गुनगुनाती है,
हर फूल से महक आती है,
हमारा ख्याल आपको आये या न आए,
लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है.

════════════❥❥════════════

करीब रहूं या दूर जाऊँ मैं,
बस मेरा तो यही आलम है,
तुझे हर वक्त चाहूं मैं.

════════════❥❥════════════

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.

════════════❥❥════════════

तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है,
तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है,
इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो,
मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है.

════════════❥❥════════════

Kuch Log Kabhi Hamare
Nahi Hote Bas Waqt Kuch
Pal Ke Liye Unhe Hamaare
Pass Le Aata Hain

कुछ लोग कभी हमारे
नहीं होते बस वक़्त कुछ
पल के लिए उन्हें हमारे
पास ले आते हैं

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !