खूबसूरत रोमांटिक शायरी | khubsurat romantic Shayari
प्रेम की माला में, मैं मोती और तुम धागा,
ध्यान रखना तुम्हारे टूटने से मैं बिखर जाऊंगी.....❤️❤️
════════════❥❥════════════
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए
════════════❥❥════════════
खूबसूरत शायरी 2 लाइन
हथेली पर रखकर नसीब,
तू क्यों अपना नसीब ढूंढता है
सीख इस समंदर से,
जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है ...
════════════❥❥════════════
मेरे यकीन पर यकीन करके तो देखो
मैं बदल चुकी हूं तुम बदल कर तो देखो
════════════❥❥════════════
खूबसूरती पर रोमांटिक शायरी
… जिस दिन ‘तुम्हें प्रेम करना छोड़ देंगे,
यक़ीनन हम मुस्कुराना भी छोड़ ही देंगे ..
════════════❥❥════════════
इल्म जब होगा किधर जाना है
हाय तब तक तो गुज़र जाना है ..
════════════❥❥════════════
नई रोमांटिक शायरी
मैं लिखूँगी किसी शाम ‘तुम्हें…
मेरे टूटे हुए ख़्वाब, कुछ घाव जो भरे नहीं
मेरे जिस्म पर वो हरे निशान
वो होंठों की अधूरी मुस्कुराहट
हम दोनों का वो अंतिम आंलिगन
छूटते हाथ वो आँखों से गिरते आँसू
मैं कुछ ‘तुम्हें यू ही लिखूँगी…
कुछ कहना चाहती हू तुझे
आजादी जितनी पसंद मुझे
क्यों इतनी बंदिसे लगाई
करते तो तुम भी हो गुनाहा
फिर सज़ा मुझे ही क्यों दिलाई
════════════❥❥════════════
खूब हौसला बढ़ाया आंधियों ने धूल का,
मगर दो बूंद बारिश ने औकात बता दी...!!
════════════❥❥════════════
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
प्यार मेरा हाल बुरा कर गया
मैं तेरे लिए पूरी दुनिया से लड़ गया
मेरे आशूओ की क़दर तू ना कर सकी
ले ये आशिक तेरे लिए मर गया
════════════❥❥════════════
जा रहे हो मुझसे दूर
पर मुझे ही चाहोगे
हो कर भी किसी और का
हमारे लिए ही आशू बहाओगे
इंतकाम -ए-मोहब्बत
अब मेरे ना हो पाओगे
════════════❥❥════════════
देसी रोमांटिक शायरी
ये मैंने कब कहाँ केे मेरे हक़ में फैसला करे
अगर वो मुझसे खुश नही तो वो खुद से मुझे जुदा करे
════════════❥❥════════════
मैं जिस तरह से गुज़ारता हूँ ज़िंदगी उसके साथ
उसे तो चाहिए की मेरा शुक्रिया अदा करे...
════════════❥❥════════════
अपना बना किसी दीवाने को
जाम पिला इस बेगाने को
इश्क़ की तलब थी मुझे
मैं बैठा था यहा धोखा खाने को
════════════❥❥════════════
बेहद रोमांटिक शायरी
जा रहे हो मुझसे दूर पर मुझे ही चाहोगे
हो कर भी किसी और का हमारे लिए ही आशू बहाओगे
दिल तो तुम ही हो हमारा देखते है कब तक दिल दु:खाओगे
════════════❥❥════════════
प्यार की दास्तां तन्हाई से शुरू
और सुकून पर खत्म होती है
════════════❥❥════════════
दिल रोमांटिक शायरी
आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है
════════════❥❥════════════
इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद
════════════❥❥════════════
रोमांटिक तारीफ शायरी
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया
════════════❥❥════════════
उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा
════════════❥❥════════════
खूबसूरत शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हो
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है
════════════❥❥════════════
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी
════════════❥❥════════════
100 रोमांस शायरी
तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी एतबार है
देखते हैं पहले कौन मिलता है
हमें दोनों का इंतजार है
════════════❥❥════════════
ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box