ishq ki shayari | इश्क़ की शायरी
रिश्तों की चाय में शक्कर जरा माप के रखना चाहिये
फीकी हुई तो स्वाद नही आएगा
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा.
-------------------------------------------
....पढ़ाया लिखाया तुमने मैं सारा जहां लिख सका ।
....खुशनसीब हूं जो मैं मां लिख सका ।।
-------------------------------------------
*_कभी पूछना 😪अपने रकीब से..😕_*
*_" क्या तुम वही मोहब्बत❣️ दे सकते हो_*
*_जो वो शख़्स 🙇♀️देता था..." ✨_*✍️ *_*
-------------------------------------------
कोशिश यही थी कि आदत पुराने छोड़ेंगे,
हमें पता नहीं था कि यार पुराने छोड़ेंगे ।
एक नेकी का दीवार तेरे दिल पर भी बना,
हम यादों के लिबास सारे पुराने छोड़ेंगे ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box