इश्क मोहब्बत की शायरी| ishq mohabbat ki shayari
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं…!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं…!
-------------------------------------------
सच्ची मोहब्बत शायरी
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
गंभीर है किस्सा सुनाया नहीं जाता…!
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,
क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता…!
-------------------------------------------
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा…!
ये सोच कर के तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घडी की तरफ नहीं देखा…!
-------------------------------------------
इश्क शायरी दो लाइन
तेरे इश्क़ में ऐ अजनबी हम
इतने चूर हो रहे है,
लिखते है तेरे बारे में और
खुद मशहूर हो रहे है….!
-------------------------------------------
मोहब्बत वो नहीं जो
दुनिया को दिखायी जाये,
अरे मोहब्बत तो वो है जो
दिल से निभाई जाए…!
-------------------------------------------
पहली मोहब्बत की शायरी
ये रात मेरे कानों में बस
इतना कह गयी,
यार तेरी मोहब्बत
अधूरी रह गयी…!
-------------------------------------------
क्या लिखूं तेरे बारे में
मेरी मोहब्बत की कलम भी,
शर्मा जाती है मेरी
तेरी तारीफ में…!
-------------------------------------------
इश्क मोहब्बत की शायरी Hindi
कभी आसूं तो कभी खुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी…!
उनकी नाराजगी को हम क्या समझे,
हमने खुद कि तकदीर की बेबसी देखी…!
-------------------------------------------
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो न,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी…!
-------------------------------------------
कहाँ मांग ली थी कायनात मैंने,
जो इतना दर्द मिला…!
ज़िन्दगी में पहली बार खुदा,
तुझसे ज़िन्दगी ही तो मांगी थी…!
-------------------------------------------
खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi
नहीं हो सकती ये मोहब्बत तेरे सिवा
किसी और से,
बस इतनी सी बात है और तुम हो की
समझते नहीं…!
-------------------------------------------
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है…!
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है…!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box