लव वाले स्टेटस शायरी | love Wale status shayari

0

लव वाले स्टेटस शायरी | love Wale status shayari 

लव वाले स्टेटस शायरी | love Wale status shayari

ख्वाब बोए थे और अकेलापन काटा है
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है

════════════❥❥════════════

कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई सफाई नही देंगे,
साए की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई नही देंगे

════════════❥❥════════════

वो तो हर चाहने वाले पे फ़िदा लगता है 
जाने किस किस का है जो मुझ को मेरा लगता है ..

════════════❥❥════════════

लिख दिया खुद को,कलम में कैद करके 
अब भी तुम ना समझे,तो स्याही पे लानत है . ..

════════════❥❥════════════

बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं

════════════❥❥════════════

आप की महफ़िल में हमे हर जाम चढ़ता है
जितना आपको देखो बस प्यार ही बढ़ता है✍✍

════════════❥❥════════════

हम लड़ झगड़कर एक दूसरे से
खुद से नाराज़ रहते हैं
उसको कह दिया मैसेज मत करना कभी
 और हम इंतज़ार में रहते हैं

════════════❥❥════════════

कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो
मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो

════════════❥❥════════════

ना करना मोहब्बत शायर से...
बेवफाई भी शायराना मिजाज़ी होगी
दर्द भी नगमे गाएगा,
इश्क़ में ऐसी हस्ती मीट जायेगी...✍✍

════════════❥❥════════════

जिंदगी होगी तो कल फिर फिकर होगी तेरी
अगर इसी रात हम चल बसे तो ख्याल रखना अपना

════════════❥❥════════════

एक दिन उसके इन्तज़ार से यूँ हटकर,
अपने काम से दिल लगा लूँगी मै भी।

════════════❥❥════════════

चाँद एक था इसलिए मगरूर था,
वक़्त तारों को दिया होता तो बात और होती ..

════════════❥❥════════════

सुकून के पलों में भी करार कहाँ आता हैं
अब पहले जैसा' इतवार'कहाँ आता हैं

════════════❥❥════════════

ख़ुशी जल्दी में थी रुकी नहीं,
ग़म फुर्सत में थी ठहर गया..

════════════❥❥════════════

हम अपनी इस अकड़ पर थोड़ा गरुर करते है
किसी से प्‍यार हो नफरत भरपूर करते है

════════════❥❥════════════

"तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझा हमने,
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्ख़ा है"

════════════❥❥════════════

खामोशियां इतराती रही 
किस्से की चादर ओढ़कर 
लोग अपने-अपने दामन में झांकने लगे
कहीं गलतियां मैने तो नही की..

════════════❥❥════════════

कास तू मुझे ऐसे मिल जाए...!!

जैसे बात-बात ताने मिलते हैं....!!!!

════════════❥❥════════════

ना पुछो मेरी फ़ितरत यारों ऐसी कैसी है 
आदत जगत की जैसी बस यार कुछ वैसी है..

════════════❥❥════════════

हवा चुरा ले गई मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज

════════════❥❥════════════

महेफी भी उसकी थी, 
शब्द भी उसके थे ...
हम भी उसके थे ,हर रंग भी उसके थे..
ये दिल काशी ढंग भी उसके थे..✍

════════════❥❥════════════

सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है

════════════❥❥════════════

देख लिया दुनिया का हर एक कोना है
अब बस तुम्हारे दिल का हिस्सा होना है
❤️✍✍

════════════❥❥════════════

कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है

════════════❥❥════════════

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है

════════════❥❥════════════

ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा है
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा है
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा है

════════════❥❥════════════

मेरे घाव पे कुछ ऐसे नमक लगाती है वो
 इश्क़ की बातें करके दोस्त बुलाती है वो

════════════❥❥════════════

कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है
 कभी पन्ने कम प़ड़ जाते है 
तो कभी स्याही सूख जाती है

════════════❥❥════════════

जाम इश्क़ का दिखा कर 
नफ़रत पिला दिया...
क्या इतनी बदनसीब थी में 
जो मुझे ये सिला दिया...

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !