Whatsapp स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी | status hindi
मेरा दिल ढूंढता है तुम्हें,
मेरी धड़कनों का मसला हो तुम..!❤
════════════❥❥════════════
सुकून से इसलिए हूँ,
क्योंकि धोखा खाया है.. दिया नहीं है...!!!
════════════❥❥════════════
जिन यादों की, तस्वीर नहीं होती...!
दरअसल वही यादें, यादगार हुआ करती हैं...!!
════════════❥❥════════════
__हमे ना बताइए इश्क की तहजीब
हमने आज तक भी उन्हें करीब से नहीं देखा...!!
════════════❥❥════════════
ज़मीं पर अपना कुछ खो जाये तो
इंसान आसमाँ की तरफ़ देखता है,
════════════❥❥════════════
बहुत तारीफ करता था वो मेरी बिंदी की,
लफ्ज़ कम पड़ गए जब मैंने झुमके पहने...
════════════❥❥════════════
दुनिया में तो और भी होंगे तेरे जैसे...
पर हम तुझे चाहते है तेरे जैसे को नही ...
════════════❥❥════════════
एक तेरा ही तो ख़्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है...!!
════════════❥❥════════════
हमारा उसका अब रिश्ता न पूछो,
ताल्लुक है मगर टूटा हुआ है...!!
════════════❥❥════════════
हम भी अजीब निकले,
एक ही शख़्स के होकर रह गए...!!
════════════❥❥════════════
रात इकाई, नींद दहाई,
ख़्वाब सैकड़ों, दर्द हज़ार...!!
════════════❥❥════════════
"तुम्हारा मिलना इत्तफ़ाक़ न था कभी"
"इक उम्र की मेरी तन्हाई का मुआवज़ा है तू
════════════❥❥════════════
बेवफ़ा तुम नहीं,
बदनसीब हम निकले...!!
════════════❥❥════════════
तुम्हारे सपने जो मिले हमें,
आंखें अमीर हो गई...!!
════════════❥❥════════════
हम इतने भी दिलेर नहीं हैं साहेब,
मोहब्बत के बाद फ़िर मोहब्बत करें...!!
════════════❥❥════════════
इतना मत तोड़ मुझे की मैं
किसी और से जुड़ जाऊँ___❤️
════════════❥❥════════════
महबूब सामने हो और नजर शर्म से झुक जाए,
ये मोहब्बत की हसीन अदा है..!!
════════════❥❥════════════
कुछ इसलिए भी सावन से रंजिश है मेरी
ये दिल में याद की बेले उगाने लगता हैं___!!
════════════❥❥════════════
मुसीबत है जो तेरा ये झुमका गालों पे झूल गया,
कहने आया था मै दिल की बात ओर भुल गया।
════════════❥❥════════════
गुस्सा बहुत होते हो
मोहब्बत हो गईं क्या हमसे
════════════❥❥════════════
टटोलते नब्ज ही हकीमों ने कहा
साहब इसने तो इश्क़ पी रखा है
════════════❥❥════════════
आया ख्याल जिस्म के खंडहरात देखकर,
कैसा हसीन शख्स मोहब्बत ने खा लिया!
════════════❥❥════════════
ग़लतफ़हमियों में खो गया वो रिश्ता भी..!!
वरना कुछ वादे अगले जन्म के भी थे...!!
════════════❥❥════════════
जिसने भी पहले फ़ोन काटा,वो बेवफ़ा माना जाएगा
ये कहकर उसने सारी रात सोने न दिया..
════════════❥❥════════════
कुछ लड़कियां परियां होती है
कुछ लड़कियों में नागिन छिपी होती है💔
════════════❥❥════════════
इन्ही गलियों में हमे इश्क़ अमर करना है,,
अपने हिस्से में कहाँ ताजमहल आएगा!!🥰
════════════❥❥════════════
किसी और को समय देने के लिए
उसने मेरे हिस्से का समय काट दिया
════════════❥❥════════════
ये इश्क की बाजी है ...
जान तक ले लेती है...!!
════════════❥❥════════════
_आईने पर भरोसा नहीं करती जान हमारी,_
_संवर कर मुझसे पूछती हैं कैसी लग रही हूँ मैं...!!!_
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box