मन की बात पर शायरी | man ki baat par Shayari
👆😊वो समंदर जिसकी तलाश थी मुझे
मिला है एक सावली सी लड़की की आंखों में...💞🥰
-------------------------------------------
मुझसे मेरा हाल पूछो, तो एक से ज्यादा बार पूछना,
पहली बार में मैंने सबको ठीक हुँ ही बताया हैं...!!!
मिला है एक सावली सी लड़की की आंखों में...💞🥰
-------------------------------------------
मुझसे मेरा हाल पूछो, तो एक से ज्यादा बार पूछना,
पहली बार में मैंने सबको ठीक हुँ ही बताया हैं...!!!
-------------------------------------------
तुझसे एक मुलाकात की ख्वाहिश है,
यूं तो मेरे फोन में तेरी तस्वीरें बहुत है ❤️
-------------------------------------------
दिल का दूरी से कोई वास्ता नही होता
जो ख़ास होते है वो ख़ास ही रहते है...❤️
-------------------------------------------
लोहे की बेड़ियों से भी ज्यादा असर रखता है🍁❤🔥
दो दिल बिना मर्जी के भी पूरी जिंदगी गुजार देते हैं....🍁
-------------------------------------------
तेरे साथ थी... तब भी तेरी थी...
तेरे बिन भी.... तेरी ही हूँ....🌹🌹
-------------------------------------------
अधूरे रह जाते है अहसास....!
जब शब्द बहुत सोच समझकर लिखे जाते है....!!
-------------------------------------------
रिश्ता चाहे जो भी हो।
-------------------------------------------
अधूरे रह जाते है अहसास....!
जब शब्द बहुत सोच समझकर लिखे जाते है....!!
-------------------------------------------
रिश्ता चाहे जो भी हो।
विचारों का मिलन ही,
हर रिश्ते का सूत्रधार होता है।
-------------------------------------------
हासिल तो तू पहले भी नहीं था
खोया मैंने तुझे आज तक भी नहीं
-------------------------------------------
तुमसे शिकायत भी है और प्यार भी है
तेरे आने की उम्मीद भी नहीं और इंतजार भी है
-------------------------------------------
हासिल तो तू पहले भी नहीं था
खोया मैंने तुझे आज तक भी नहीं
-------------------------------------------
तुमसे शिकायत भी है और प्यार भी है
तेरे आने की उम्मीद भी नहीं और इंतजार भी है
-------------------------------------------
हमारे प्यार का अंदाजा तू क्या लगायेगी पगली
हम तो दोस्तों को भी darling कहके बुलाते है ।
-------------------------------------------
सुना है के तुम रातों को देर तक जागते हो.
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो ?
-------------------------------------------
उदास मन शायरी
किसी को अपना बनाने के लिये हमारी
सारी खूबियाँ भी कम पड़ जाती हैं जबकि
किसी को खोने के लिए एक कमी ही काफी हैं !
-------------------------------------------
अपने मन की शायरी
रोज तेरा इंतजार होता है रोज ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते के चुप रहने वालों
को भी प्यार होता है.
-------------------------------------------
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा ….
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं!!!
-------------------------------------------
राज छुपाने पर शायरी
जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की।
उसे ऐसे जियो जैसे की जिंदगी तुम्हें नहीं मिली
जिंदगी को तुम मिले हो।
-------------------------------------------
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा बलकि
भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे ॥।
-------------------------------------------
दिल की बात इन हिंदी
लिख दू तो लफ्ज़ तुम हो सोच लू तो ख्याल तुम हो मांग लू
तो मन्नत तुम हो और चाह लू तो मोहोब्बत भी तुम ही हो.
-------------------------------------------
ना होना बेमुरव्वत ना दिखाना बेरुखी बस
सादगी से कहना के ‘बोझ बन गये हो तुम’.
-------------------------------------------
गहरी बात शायरी
किस बात पे रूठा है पता चले तो मनाऊं उसे वो रूठ
तो जाता है लेकिन शिकायत नहीं करता..
-------------------------------------------
लबों से लब मिल गए लबों से लब सिल गए
सवाल गुम जवाब गुम बडी हसीन रात थी .
-------------------------------------------
मन की बात शायरी फोटो
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए…
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है !
-------------------------------------------
कहाँ से लाएँ अपनी बेगुनाही के पक्के सबूत
दिल दिमाग नजर सब कुछ तो तेरी कैद में हैं।
-------------------------------------------
मन की बात शायरी
पगली तेरे सिवा में चॉकलेट तक किसी को ना दू
दिल तो बहोत दूर की बात है..
-------------------------------------------
ज़माने तेरे सामने मेरी कोई हस्ती नहीं लेकिन
कोई खरीद ले इतनी भी ये सस्ती नहीं!!!
-------------------------------------------
दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को.
बस जिद ये है कि बात की शुरुआत तुम करो..
-------------------------------------------
बात नहीं करने की शायरी
ये इश्क़ नहीं आसाँ बस इतना समझ लीजे .
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है . !!!
-------------------------------------------
कभी कभी किसी का ध्यान आकर्षित करने का सबसे बेहतर
तरीका उस व्यक्ति पर ध्यान ना देना ही होता है !
-------------------------------------------
आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो हमे भी ज़ीद हे
आपको अपनी याद दिलाने की !!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box