प्यार बात नहीं करने की शायरी | pyar baat nahi karne ki shayari
-------------------------------------------
लोग भूल जाते है शायरी
Missing you and not being able to have you here with me is the worst feeling
-------------------------------------------
My mind is still having trouble wrapping itself around the fact that you are gone
-------------------------------------------
I’m missing something in my life these days
-------------------------------------------
-------------------------------------------
गहरी बात शायरी
He taught me how to love, but he didn’t teach me how to stop
-------------------------------------------
तेरे बिना मन नहीं लगता शायरी
गुमान होना तो लाज़मी है,
मेरा यार मुझे चाहता ही हैं इतना।
-------------------------------------------
तिनका सा मैं और समुन्दर सा इश्क़,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क़।
-------------------------------------------
आपसे मोहब्बत करते हैं,
ताकि खुद के होने पे गुमाँ कर सकें।
-------------------------------------------
I dropped a tear in the ocean. The day you find it is the day I will stop missing you
-------------------------------------------
आज देर तलक नींद नही आएगी,
कह के गई है और कहीं जाएगी।
-------------------------------------------
हमारे पास खुद के लिए भी आस नही,
तुम्हारे दर्द की दवा हमारे पास नही।
-------------------------------------------
बात नहीं करने की शायरी इन English
-------------------------------------------
मन की बात पर शायरी
अगर नहीं कर सकते मुझे याद तो फिर याद आते क्यू हो,
अपनी यादो से तुम रह रह कर मुझे रुलाते क्यू हो
-------------------------------------------
बाते होती रही तो मुस्कराते रहेंगे.. जो रूठे कभी तो याद आते रहेंगे,
तुमसे दूर ना होंगे कभी.. तुम्हारे बात ना करने पर तुम्हें सताते रहेंगे
-------------------------------------------
I miss having those late night conversations with you.
-------------------------------------------
दिल की बात शायरी
नज़रे सब बता ही देतीं हैं,
हसरतें भी नफ़रतें भी।
-------------------------------------------
सलामत रहे वो शहर जिसमें तुम बसे हो,
हम तुम्हारी खातिर पूरे शहर को दुआ देते हैं।
-------------------------------------------
You are the only one that I want. I miss you
-------------------------------------------
Life has totally changed since you came into my life; it has never been this better. I love you.
-------------------------------------------
Your presence makes me a happy person.
-------------------------------------------
अपनी औकात देख कर लाइन मारा कर पगली
जितना तेरा अकेले का वजन है
उससे कही जायदा तो मेरे कपडे का वजन है
-------------------------------------------
ऐसी भी बेरूखी भी देखी है हमने आज के लोगो में
तुम से आप आप से जान और जान से अनजान बन जाते है
-------------------------------------------
हमें आता नहीं फन सर झुका के बात करना
हम हक की बात पर गर्दन कटा देने का जिगर रखते है
-------------------------------------------
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का, की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का।
मिज़ाज ठंडा😇 रखिए जनाब
गर्म तो हमें सिर्फ चाय पसंद है
-------------------------------------------
आँख से गिरे आसू और नज़रों से गिरे लोग
कभी नहीं उठा करते
-------------------------------------------
कभी किसी से बात करने की आदत मत बोलना शायरी
मिज़ाज में थोड़ी सख़्ती लाज़िमी है साहेब
लोग पी जाते अगर समंदर इतना न खारा होता।
-------------------------------------------
तुमसे प्यार न करता तो क्या करता,
नफरत भी करता तो बर्बाद ही होता।
-------------------------------------------
Koi baat बात नहीं करने की शायरी
हम किसी और के हो जाये तो हैरत कैसी,
तुमने जो ज़ख्म दिए हैं उन्हें भरना भी तो है।
-------------------------------------------
इश्क था इसलिए सिर्फ तुझसे किया,
फ़रेब होता तो सबसे किया होता।
-------------------------------------------
बात उससे ही करो जो तुमसे बात करना चाहे, यूँ किसी के पीछे पड़कर खुद को जलील करवाना अच्छी बात नहीं।
मै नासमझ ही सहीं मगर वो तारा हूं जो,
तेरे एक ख्वाहिश के लिये सौ बार टूट जाऊं।
-------------------------------------------
खूबसूरत हम नहीं तुम्हारा इश्क है,
जो नूर बनकर हमारी आँखों से छलकता है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box