Maut ki shayari | मौत की शायरी

Maut ki shayari | मौत की शायरी 

Maut ki shayari | मौत की शायरी

अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,

वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे​।

Ab Maut Se Kah Do Ki Naaraazagee Khatm Kar Le,

Vo Badal Gaya Hai Jisake Lie Ham Zinda The​.

-------------------------------------------

मौत शायरी Boy

मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,

मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।

Meree Zindagee To Gujaree Tere Hijr Ke Sahaare,

Meree Maut Ko Bhee Koee Bahaana Chaahie.

-------------------------------------------

मौत की दुआ शायरी in English

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,

ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,

यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

Kitana Aur Dard Dega Bas Itana Bata De,
Aisa Kar Ai Khuda Meree Hastee Mita De,
Yoon Ghut Ghut Ke Jeene Se To Maut Behatar Hai,
Main Kabhee Na Jaagoon Mujhe Aisee Neend Sula De.

-------------------------------------------

अर्ज़ किया है-
 मौत में क्या रखा है,
मज़ा तो जीने में है।
ज़िन्दगी को क्यूँ छोड़ कर जाना,
मज़ा तो यहाँ रहने में है। 

-------------------------------------------

प्यार में जीने मरने वाली शायरी

आज कल के लोगों को 
एक दिन की
मौत नहीं बल्कि पल-पल 
की मौत आती है

-------------------------------------------

ढूंढोगे कहाँ मुझको,
मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा।

Dhoondhoge Kahaan Mujhako,
Mera Pata Lete Jao,
Ek Kabr Naee Hogee Ek Jalata Diya Hoga.

-------------------------------------------

अर्ज़ किया है-
 थोड़ा ही फर्क है जीने और मरने में,
 इसमें किस बात का डरना है.
 साँसों का चलना है जीवन,
 और इनका बंद होना मरना है.!!        

-------------------------------------------

बेटी की मौत पर शायरी

मरने से डर उन्हें लगता है
जो अपनी ज़िन्दगी जी भर के नहीं जीते   

-------------------------------------------

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता।

दोस्त की मौत पर शायरी

Sulagatee Jindagee Se Maut Aa Jaaye To Behatar Hai,
Hamase Dil Ke Aramaanon Ka Ab Maatam Nahin Hota.

-------------------------------------------

अर्ज़ किया है-
 जब आनी होगी तब आकर रहेगी,
 कोई हज़ार कोशिश करले,
 तब ना जाकर रहेगी।      

-------------------------------------------

मौत की चाहत शायरी

हर किसी को अपनी ज़िन्दगी भाति है
बस लोग यु ही कह देते है
कि हमे मौत क्यू नहीं आती है 

-------------------------------------------

अर्ज़ किया है-
  मौत की कितनी अच्छी आदत है,
  एक झटके में गिले-शिकवे भुला देती है.
  किसी को नींद आये या ना आये,
  उसे भी गहरी नींद सुला देती है.

-------------------------------------------
     

मौत की दुआ शायरी

इंसान चाहे अपनी
ज़िन्दगी में कितनी भी मुसीबते 
झेल ले फिर भी वो मौत
के पास जाने से डरता है

-------------------------------------------

अर्ज़ किया है-
  मौत के सामने सब सामान है,
 अमीर हो या गरीब सब आम है.
 आकर है रहती, हर किसी के जीवन में. 
 साँसों को छीनना इसका काम है.      

-------------------------------------------

जिंदगी और मौत पर शायरी

अब थक गया हु ज़िन्दगी जीते-जीते
काश खुदा को कह सकते अपनी
ज़िन्दगी का हिसाब करने के लिए

-------------------------------------------

अर्ज़ किया है-
 नींद आधी मौत है,
जबकि मौत -"मुकम्मल नींद "    

-------------------------------------------

जिनकी बाजुओ में दम है दिखता
वो एक सैनिक ही है
जिसे मरने से डर नहीं लगता     

-------------------------------------------

अलविदा मौत शायरी

अर्ज़ किया है-
  मौत से इंसान क्यूँ है डरता,
  इसके आने का पता तक नहीं चलता।
  तेज तूफ़ान की तरह आती है,
  सब कुछ बिखेर चली जाती है...!
 
-------------------------------------------

तुम्हारी जुदाई में हमें
इतना मरने से डर नहीं लगता
जितना जीने से लग रहा है

-------------------------------------------

मौत शायरी 2 लाइन

अर्ज़ किया है-
 आत्महत्या कर जो मौत को गले लगाते है,
 ऐसा कर वो अपने अपनों को सताते है। 
 जीवन की मुश्किलों का हल तो मिल जाता है,
 जब इंसान कोशिश करके ढूंढने लग जाता है।      

-------------------------------------------

हम किसी से इतना ज्यादा जुड़ जाते है
कि जब उसकी मौत आती है
तो हम जीते-जी मर जाते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ