Shadi ki shayari | शादी की शायरी

Shadi ki shayari | शादी की शायरी 

Shadi ki shayari | शादी की शायरी

विवाह केवल दो दिनों का जश्न नहीं,
अगर इसे अच्छे से निभाया जाए
तो ये उम्र भर का जश्न बन जाता है !

Vivah Kewal Do Din Ka Jashn Nahi,
Agar Ise Acche Se Nibhaya Jaaye To
Ye Umra Bhar Ka Jashn Ban Jaata Hai !

-------------------------------------------

शादी मुबारक शायरी इन उर्दू

मांगी हुई दुआ कबूल हो गई हमारी,
होने जा रही है आज शादी तुम्हारी
खुश रहो तुम अपने जीवन में सदा
हमेशा सलामत रहे यह जोड़ी तुम्हारी !

Maangi Hue Dua Qabool Ho Gayi Hamari,
Hone Ja Rahi Hai Aaj Shadi Tumhari,
Khush Raho Tum Apne Jeevan Mein Sada,
Hamesha Salamat Rahe Ye Jodi Tumhari !

-------------------------------------------

हवा के हाथ पैग़ाम भेजा है, कार्ड के ज़रिए एक अरमान भेजा है।
फ़ुरसत मिले तो ज़रूर आना, वार वधू को आशीष देने।।

-------------------------------------------

शादी स्टेटस हिंदी

बसाकर प्यार दिल में ख़ुशी की छह देखेंगे।
बिछाकर आँखें रास्ते में आने की राह देखेंगे।।

-------------------------------------------

चारु चंद्र की चंचल किरणें, खेल रही है जल थल में।
स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है, वर कन्या के मधुर मिलन में।।

-------------------------------------------

दो दिलों के अरमान होंगे, मेहंदी से सजे हाथ होंगे।
यह महफ़िल कितनी हसीन होगी, जहाँ ये दोनों एक साथ होंगे।।

-------------------------------------------

आप दोनों के जीवन खुशियों की भरमार रहे,
हम खुदा से दुआ करते है
यूं ही सदा आपका खुशियों का संसार रहे !

प्रेम विवाह शायरी

Aap Dono Ke Jeevan Khushiyon Ki Bharmaar Rahe,
Ham Khuda Se Dua Karte Hai
Yoon Hi Sada Aapka Khushiyon Ka Sansaar Rahe !

-------------------------------------------

हृदय में स्नेह अपार लिए हैं, प्यारा संबंध निभाने को।
राह देख रहे हैं दूल्हा-दुल्हन, आपका आशीर्वाद पाने को।।

-------------------------------------------

देती धन पराया होती है, यह मैं सुनता आया।
दर्द विदाई का क्या होता है, आज समझ में आया।।

-------------------------------------------

शादी में दीवार पर लिखने वाली शायरी

जब तक गंगा के आँचल में सुर सरिता का धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जग में जब तक यह संसार रहे।

-------------------------------------------

रिश्ता तो अनमोल रतन है, नाते प्यार के मोटी हैं।
पावन परिणय जीवन का, जीवन पथ की ज्योति है।।

-------------------------------------------

शादी शायरी कार्ड

संस्कृति की सोलह संस्कारों में से एक है मंगल परिणय संस्कार,
आपके शुभागमन और स्नेहाशीष से धन्य होगा हमारा परिवार।

-------------------------------------------

शादी में लिखने वाली शायरी

देश के युवाओं के लिए एक संदेश!
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,
क्योंकि अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या,
टीवी का चेनल भी नही बदल पाओगे
😜 😜 😜 😜 😜 😜

-------------------------------------------

शादी का मतलब ख़ुशी-ख़ुशी बीवी लाना घोड़ी चढ़कर

फिर ढोना बीवी के नखरों का बोझ खुद गधा बनकर

-------------------------------------------

शादी की बधाई फोटो

विवाह के बाद लड़की...
हो जाती है बड़ी ही निराली
पहले जिन होठों पर था प्यार...
अब उन्ही से बरसाती गाली

-------------------------------------------

महिला - जल की तरह तरल व शीतल होती है
पुरुष - मिट्टी की तरह ठोस व रूखा होता है
और जब दोनों की शादी होती है
कीचड़ हो जाता है रे बाबा😜😜😜

-------------------------------------------

शादी शायरी इन हिंदी फनी

अपनी खुद की गलतियों पर हँसना आपकी उम्र बढ़ा सकता हैं...
पर बीवी की गलतियों पर हँसना आपकी उम्र घटा सकता है!!! 😜😜😜
सूचना जनहित में जारी 😜😜😜

-------------------------------------------

शादी के दिन दुल्हन को घूँघट में क्यों रखा जाता है?
ताकि किसी के मुँह से ये ना निकल जाए
अरे ये तो मेरी वाली है !! 😝😝😝

-------------------------------------------

दोस्त की शादी मुबारक शायरी

चाँदनी रात होगी ख़ुशियों की बरसात होगी,
दूल्हा और दुल्हन की नई ज़िंदगी की शुरुआत होगी।

-------------------------------------------

लगन मंडप के मुहूर्त में, बाग सजा अरमानों का,
दूल्हा-दुल्हन के शुभ परिणय पर, स्वागत है मेहमानों का।

-------------------------------------------

शादी के बाद प्यार शायरी

बनी थी सीता राम के लिए, स्वयंवर तो एक बहाना था।
दुल्हन की ज़िंदगी में दूल्हा को ही आना था।।

-------------------------------------------

चुटकी भर सिंदूर नहीं ये, जन्मों-जन्मों का नाता है।
आसमान में हुआ फ़ैसला साक्षी विधाता है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ