मूड ऑफ स्टेटस इमेजेज | mood off status images
एक उलझन है मेरी सुलझा दे कोई,
भूला कैसे जाता है बता दे कोई..
-------------------------------------------
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से..
-------------------------------------------
Mood off Shayari boy
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना..
-------------------------------------------
हर रोज आप मेरा दिल तोड़़ते हो,
कभी कभी इसको जोड़ने की भी मोहलत दे दिया करो..
-------------------------------------------
बुरा कैसे बन गया साहब,
दर्द लिखता हुँ किसी को देता तो नही..
-------------------------------------------
मूड ऑफ शायरी डाउनलोड
हो मुमकिन तो आकर देखो कभी,
बहुत कुछ है जो अब तक नहीं बदला..
-------------------------------------------
किसी से लगाव का दुख तब होता है,
जब वो दूर जाता है, क्योंकि तब ही खालीपन का एहसास होता है।
-------------------------------------------
Mood off Status in one line
कभी-कभी रोना आसान होता है,
जब दुख कह नहीं पाते हैं तब,
घुट कर जीने से बेहतर,
आंखों से बह जाना अच्छा होता है।
-------------------------------------------
मैं बस अब चुप हो जाना चाहता हूं,
नहीं चाहता कोई पूछे, कहे और लड़े,
बस चुप रहकर जीना चाहता हूं।
-------------------------------------------
इंसान की जरूरत जब पूरी हो जाती है,
दोस्ती भी तब सस्ती हो जाती है,
याद दिलाने से भी नहीं समझते,
वही दोस्ती जरूरत के आगे फेल हो जाती है।
-------------------------------------------
मूड ऑफ है
क्या कमी थी मुझ में जो तुमने मुझे छोड़ दिया,
वफ़ा करनी नहीँ आई या मैँ गरीब था..
-------------------------------------------
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद,
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है..
-------------------------------------------
मूड ऑफ शायरी बॉय
साँसों का रूठ जाना आम बात है,
पर जान तब निकलती है जब अपने रूठ जाते है..
-------------------------------------------
दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक़्त तक साथ रहता है.
-------------------------------------------
Mood off Shayari girl
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे..
-------------------------------------------
एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से..
-------------------------------------------
मूड ऑफ शायरी इन हिंदी
नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है..!!
-------------------------------------------
सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानते है,
कि टूटने का दर्द क्या होता है..!!
-------------------------------------------
मूड ऑफ कोट्स
कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने..
-------------------------------------------
किसी के तुम बने,
किसी का खुदा हो गया,
मेरे नसीब में,
न तुम आए न वो खुदा आया।
-------------------------------------------
मूड ऑफ वॉलपेपर
जाने क्या दिल में जा बैठा है,
जाने क्यों अक्सर रो देता हूं,
कोई उदासी, कोई दर्द भी नहीं,
बस दिल में उसकी याद लिए बैठा हूं।
-------------------------------------------
मोहब्बत ने जख्म गहरे दिए हैं,
वरना तुझको भुलाना इतना भी मुश्किल नहीं है।
-------------------------------------------
दिन तो जैसे भी कट जाता है,
लेकिन फिर शाम आएगी और दिल शाम से घबराता है।
-------------------------------------------
मूड ऑफ स्टेटस डाउनलोड
हमको नहीं जमाने की परवाह,
एक तेरी जुदाई का डर था,
तू गई जब से छोड़ कर,
तेरी यादों को दुल्हन बनाया था।
-------------------------------------------
अब नहीं होता दर्द का एहसास मुझे,
नब्ज धीमी पड़ गई है, क्या सांस है मुझे,
कौन आएगा इस उजड़े जहान में मेरे,
किसी के न आने की गुंजाइश है मुझे।
-------------------------------------------
तेरे बारे में सोचकर मूड ऑफ हो जाता है मेरा,
नहीं पता था मुझे कि प्यार बस धोखा था तेरा।
-------------------------------------------
मूड ऑफ स्टेटस डाउनलोड
मेरे दुख को पढ़कर सबने जान लिया,
लेकिन, जो दिल पर गुजरी है वो कोई कैसे जानेगा।
-------------------------------------------
चेहरे से जो छलकता है वो दर्द तुम हो,
होठों में जो छुपा है वो राज तुम हो,
तुम हो मेरे दिल के हर दर्द का कारण,
जो न कही जा सके वो कहानी तुम हो।
-------------------------------------------
मूड ऑफ dp
अपनों की याद बहुत रुलाती है,
बैठ-बैठे यूं ही आंख भर आती है,
दिल में उठता है दर्द का गुबार,
जब अपनों की कमी सताती है।
-------------------------------------------
हर दर्द मिटा दें,
ये भी सही नहीं लगता,
कुछ दर्द भी तो होते हैं,
दिल से लगाने के लिए।
-------------------------------------------
Love मूड ऑफ स्टेटस
गैर दुख देते तो सब्र हो जाता,
अपनों ने जो दिया है मुझे उस बात का गम है।
-------------------------------------------
लाखों चेहरे थे मरने के लिए,
लेकिन, तुझ पर मैं मर मिटा,
क्या मंजूर नहीं खुदा को ये भी,
क्यों उसे दुख देने को मैं ही मिला।
-------------------------------------------
कौन रोता होगा किसी के गम को सुनकर
सब झूठे हैं, अपनी ही किसी बात पर आंसू बहाते हैं।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box