sad line Status | सेड लाइन्स स्टेटस

0

sad line Status | सेड लाइन्स स्टेटस

sad line Status | सेड लाइन्स स्टेटस

यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढिये साहब,
वक़्त ज़रूर तकलीफ का है
लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही।

-------------------------------------------

2 लाइन स्टेटस इन हिंदी

सफाईयाँ देना छोड़ दिया है मैंने....
सीधी सी बात बहुत बुरा हूँ मैं..!!

-------------------------------------------

चलेगा मुक़दमा आसमान में सब आशिक़ो पर एक दिन,
जिसे देखो अपने महबूब को चाँद बताता है...📜

-------------------------------------------

2 लाइन सैड शायरी

मुझे धीरे धीरे खत्म कर रहा है
तेरा धीरे धीरे दूर होना😔

-------------------------------------------

"तुमको दे दी है इजाज़त 
मेरी चोखट पर आने की
माँगने से ना मिलूं तो...चुरा लो मुझको

-------------------------------------------

फेसबुक सैड स्टेटस

💕💕में हूँ अश्क तुम्हारी आँखों का जब जी चाहे बहा देना…
एक लफ्ज़ हूँ तुम्हारी कहानी का ना याद रख सको तो… भुला देना💕💕....

-------------------------------------------

बेहद खूबसूरत एहसासों से गुज़र रहा है मेरा प्यार,

उधर बरसात की झड़ी इधर तेरी यादों की फ़ुहार...!!

-------------------------------------------

1 लाइन स्टेटस जिंदगी Sad

मोहब्ब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था...
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था...

-------------------------------------------

इतनी दिलक़श आँखें होने का, ये मतलब तो नही..
कि, जिसे देखो.. उसे दिवाना कर दो।
सही है ना जान,,,

-------------------------------------------

Love उदास sad स्टेटस

हर एक बूँद के साथ 
ये बारिश हमे,
तेरी यादों के सफर में ले जाती है ।।

-------------------------------------------

हमने अर्ज़ी दी है खुदा को मुआवजे के लिए
तेरे इश्क ने मेरे शहर में बहुत नुकसान किया है

-------------------------------------------

सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर

मेरी नजर से कभी खुद को देखना,
तुम खुद ही खुद पे फिदा हो जाओगे.

-------------------------------------------

शौक तो नहीं था तब 
मोहब्बत का हमें।
पर नज़रें तुमसे मिली 
तो हम भी शौक़ीन हो गये।

-------------------------------------------

स्टेटस हिंदी लाइफ Attitude

लोग कहते  है वक़्त हर ज़ख़्म भर देता है ........पर किताबों पर धूल जम जाने से कहानी नहीं बदला करती.....
❤️❤️

-------------------------------------------

ना ख्वाइश ए मंजिल..
        ना इश्क़ ए मिसाल है तू...💕

मुझमे ही उलझा.. 
      मेरा ही एक सवाल हैँ तू...💕

ना राहत ए मर्ज..
            ना दर्द ए इलाज है तू...💕

फिर क्यों मेरी जिंदगी की..
              रुह ए तलाश है तू....💕

-------------------------------------------

1 लाइन स्टेटस जिंदगी

होंठो की हंसी को न समझ 
हकीकत- ए- ज़िंदगी,

दिल में उतर कर देख
कितने टूटे है हम...!🍂🍂

-------------------------------------------

कुछ कह गए , कुछ सह गए 
कुछ कहते कहते रह गए ,
मैं सही तू गलत के खेल में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।।

-------------------------------------------

Very sad lines in English

अपनी हरेक अदा से मुझे अपना
कायल बना देगा,

वो मुझे छूएगा भी नहीं और मुझे
पागल बना देगा।

-------------------------------------------

लिपटी रहती है तेरी याद ,यूँ एहसासों से ,

जैसे रूह लिपटी रहती है ,जिन्दगी भर साँसों से ..!!

-------------------------------------------

1 लाइन स्टेटस इन हिंदी Attitude

हजारों रात का जागा हूँ सोना चाहता हूँ अब तुझे मिलके मैं ये पलकें भिगोना चाहता हूँ अब बहुत ढूंढा है तुझ को खुद में इतना थक गया हूँ मैं कि खुद को सौंप कर तुझ को मैं खोना चाहता हूँ अब

-------------------------------------------

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे

-------------------------------------------

उदास sad स्टेटस

सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग,

उलझा हुआ सा मुझमें कोई दूसरा भी है।🙂🙂

-------------------------------------------

दुनिया है यारो , मुह पर सलाम और..!*

*महफिल मे बदनाम करती है..!*🙂

-------------------------------------------

रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी

प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता ||

-------------------------------------------

1 लाइन स्टेटस इन हिंदी Motivational

शाम से आंखों में नमी सी है
फिर यादों में तेरी कमी सी है

-------------------------------------------

दफ्न कर दो की सांस न मिले
जब मिले तो तुम मिले
न मिले तो कुछ न मिले 
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !