upset status | sad status hindi
इस दुनिया में अजनबी ही रहना ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते हैं,
अक्सर अपना बना कर।
-------------------------------------------
Mood Off Status
हम इतने भी बुरे नहीं थे,
जितने इल्जाम लगाए लोगो ने।
-------------------------------------------
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है,
पर साथ नहीं।
-------------------------------------------
Sad Quotes in Hindi
बचपन में कहानी सुन के सोते थे,
आज अपनी ही कहानी पर रो कर सोते है।
-------------------------------------------
चुप हूँ तो पत्थर ना समझ मुझे,
दिल पे असर हुआ है,
किसी अपने की बात का।
-------------------------------------------
Alone Status
आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।
-------------------------------------------
किसी ने क्या सही कहा है,
जिंदगी में सताने वाले भी अपने थे
और रुलाने वाले भी अपने थे।
-------------------------------------------
Sad Status for Girls
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर।
-------------------------------------------
मेरी मुस्कराहट को हकीकत ना समझ ऐ दोस्त,
दिल में झांक कर देख, कितने उदास हैं हम।
-------------------------------------------
Sad Status for Boys
मैंने वो खोया है जो मेरा था ही नहीं,
और उसने वो खोया है जो बस उसी का था।
-------------------------------------------
कॉल फ्री होने से क्या होता है साहिब,
दिलों में गुंजाइश भी तो होनी चाहिए
बात करने के लिए।
-------------------------------------------
ShareChat sad status
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है।
-------------------------------------------
पल-पल तरसे हम जिस पल के लिए,
वो पल भी आया जिंदगी में,
बस एक पल के लिए।
-------------------------------------------
Love उदास sad स्टेटस
वक़्त बुरा है पर कभी तो अच्छा आएगा,
खुदा मेरा भी है आखिर वो कब तक रुलाएगा।
-------------------------------------------
तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
कहने को तो ज़िंदा हूँ,
मगर मौत से गुज़र रहा हूँ मैं।
-------------------------------------------
Sad Status English
समय कई जख्म देता है,
शायद इसलिए घड़ी में फूल नहीं कांटे होते हैं।
-------------------------------------------
Kabhi-Kabhi Hath Chhudane Ki Jarurat Nahi Hoti,
Kuch Log To Sath Rah Kar Bhi Bichhad Jate Hain.
-------------------------------------------
फेसबुक सैड स्टेटस
कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं।
-------------------------------------------
Jagte Rahte Hain Raatbhar Karvat Badal Badalkar,
Kyu Badal Gaya Wo... Mujhko Itna Badalkar.
जागते रहते हैं रातभर करवट बदल बदलकर,
क्यों बदल गया वो... मुझको इतना बदलकर।
-------------------------------------------
इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
Kabhi Iska Dil Rakha Aur Kabhi Uska Dil Rakha,
Isi Kashmkash Me Bhool Gaye Khud Ka Dil Kahan Rakha.
कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा,
इसी कशमकश में भूल गए खुद का दिल कहाँ रखा।
-------------------------------------------
Sad Status in Hindi
Gam Ki Hum Par Kuch Aisi Najar Ho Gayi,
Jab Bhi Hum Hanse Ye Aankhein Nam Ho Gayi,
Hum Roye Bhi To Wo Jaan Naa Sake,
Aur Wo Udas Huye To Hume Khabar Ho Gayi.
गम की हम पर कुछ ऐसी नजर हो गयी,
जब भी हम हसे ये आँखे नम हो गयी,
हम रोये भी तो वो जान न सके,
और वो उदास हुए तो हमे खबर हो गयी।
-------------------------------------------
Sad Status in Hindi for Life
Pa Liya Tha Duniya Me Sabse Haseen Ko,
Iss Baat Ka To Humein Kabhi Garur Nahi Tha,
Wo Paas Rah Paate Humare Kuchh Aur Din,
Shayad Ye Humare Naseeb Ko Manjoor Nahi Tha.
पा लिया था दुनिया में सबसे हसीन को,
इस बात का तो हमे कभी गरूर नहीं था,
वो पास रह पाते हमारे कुछ और दिन,
शायद ये हमारे नसीब को मंजूर नहीं था।
-------------------------------------------
Sad Love Status in Hindi
Is Tarah Chupchaap Se Bitai Hai Zindagi Maine,
Dhadkan Ko Bhi Khabar Na Lagi Ki Dil Ro Raha Hai.
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
-------------------------------------------
Sad whatsapp status
Wo Mujhe Samajhte The Apna Meri Dhadkano Ka Fareb Tha,
Wo Mujhe Hansaakar Wo Meri Rooh Tak Rula Gaye.
वो मुझे समझते थे अपना मेरी धड़कनों का फरेब था,
वो मुझे हँसाकर वो मेरी रूह तक रुला गए।
-------------------------------------------
उदास sad स्टेटस
Na Poochh Kaise Gujarta Hai... Har Pal Tere Bina,
Kabhi Baat Karne Ki Hasrat Kabhi Dekhne Ki Tamnna.
ना पूछ कैसे गुजरता है... हर पल तेरे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box