लिखने वाली शायरी अच्छी अच्छी | shayari acchi acchi

0

लिखने वाली शायरी अच्छी अच्छी | likhne wali shayari acchi acchi

लिखने वाली शायरी अच्छी अच्छी | likhne wali shayari acchi acchi

"तुम्हारा मिलना इत्तफ़ाक़ न था कभी"

"इक उम्र की मेरी तन्हाई का मुआवज़ा है तू"❤️💞

-------------------------------------------

प्यार की सबसे अच्छी शायरी

कुछ इसलिए भी सावन से रंजिश है मेरी

ये दिल में याद की बेले उगाने लगता हैं___!!

-------------------------------------------

न तो सोने का दाम है न सुनार का काम हैं!

ये कंगन की खूबसूरती तो तुम्हारी कलाइयों के नाम है!

-------------------------------------------

लव शायरी लिखी हुई

मोहब्बत की सारी हदें आज़माएंगे..!

वह सोएगी, तो उसके ऊपर ही सो जायेंगे।।

-------------------------------------------

बहुत जरूरी नहीं हूं मै लेकिन

मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी___!!

-------------------------------------------

पेज पर लिखी हुई शायरी

आँखें खुली तो ...... जाग उठी हसरतें तमाम,

उसको भी खो दिया, जिसे पाया था ख्वाब में___!! ❤️💞

-------------------------------------------

शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो ...

उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है, 

-------------------------------------------

ज़ुरूरी नही कुछ बुरा करने पर ही दर्द मिले,

 हद से ज्यादा अच्छा करने की भी सज़ा मिलती हैं यहाँ....

-------------------------------------------

पढ़ने वाली शायरी हिंदी में

हैरत करू, मलाल करू, गिला करू
तुम गैर लग रहे हो 
मुर्शद
 बताओ मैं क्या करूँ....

-------------------------------------------

कहाँ चलता है आजकल का प्यार वर्षो तक..

एक महीने में मिटा के जिस्म की प्यास मुँह फेर लेते है लोग"

-------------------------------------------

मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नज़र आएंगी ,

तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं...!!

-------------------------------------------

दुनिया की सबसे अच्छी शायरी

तुझे क्यों लगता है के तू लाज़मी है,

ना इश्क़ आख़री है ना तू आख़री है।

-------------------------------------------

खूबसूरत तो पहले भी बहुत था वो,

लेकिन 

हमने चाहा तों अजब ढंग से निखरा वो शख़्स ।

-------------------------------------------

झूम रही है सारी दुनिया जबकि हमारे गीतो पर, 

तब कहती हो प्यार हुआ है क्या अहसान तुम्हारा है !

------------------------------------------

लड़कियों वाली शायरी

मेरी ख़ामोशी को समझ जाती हो तुम,

मुझे पता है बहुत चाहती हो तुम.🙂

-------------------------------------------

मैने दुनिया के सातों आसमान देखे है,

मैने साथ चलते लोग बेजान देखे है,

देखी है मैने आँधियों में पत्तों की उड़ाने,

मैने सर से पांव खोखले इंसान देखे हैं।

-------------------------------------------

बहुत प्यार करने वाली शायरी

मेरे अल्फाजों के दायरे में सिमटा हुआ है बहुत कुछ, 

इज़हार है इक़रार है और बिखरा हुआ है बहुत कुछ.

-------------------------------------------

खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,

बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर, 

-------------------------------------------

क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है, 

इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है

-------------------------------------------

लिखी हुई शायरी फोटो

वो शमा की महफ़िल ही क्या,

जिसमे दिल खाक ना हो,

मज़ा तो तब है चाहत का जब,

दिल तो जले, पर राख ना हो.💝

-------------------------------------------

आइना देखा जब तो खुद को तसल्ली हुई,

खुदगर्जी के ज़माने में भी कोई तो जानता है हमें।🙂

-------------------------------------------

दिल चीर देने वाली शायरी

हमें अपनों ने ही लूटा गैरों में कहाँ दम था .....

मेरी कश्ती वहीँ डूबी जहाँ पानी कम था। .....

-------------------------------------------

उम्र हार जाती है जनाब

जहाँ शौक जिंदा होते हैं!!🙂
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !