लिखने वाली शायरी अच्छी अच्छी | likhne wali shayari acchi acchi
"तुम्हारा मिलना इत्तफ़ाक़ न था कभी"
"इक उम्र की मेरी तन्हाई का मुआवज़ा है तू"❤️💞
-------------------------------------------
प्यार की सबसे अच्छी शायरी
कुछ इसलिए भी सावन से रंजिश है मेरी
ये दिल में याद की बेले उगाने लगता हैं___!!
-------------------------------------------
न तो सोने का दाम है न सुनार का काम हैं!
ये कंगन की खूबसूरती तो तुम्हारी कलाइयों के नाम है!
-------------------------------------------
लव शायरी लिखी हुई
मोहब्बत की सारी हदें आज़माएंगे..!
वह सोएगी, तो उसके ऊपर ही सो जायेंगे।।
-------------------------------------------
बहुत जरूरी नहीं हूं मै लेकिन
मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी___!!
-------------------------------------------
पेज पर लिखी हुई शायरी
आँखें खुली तो ...... जाग उठी हसरतें तमाम,
उसको भी खो दिया, जिसे पाया था ख्वाब में___!! ❤️💞
-------------------------------------------
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो ...
उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है,
-------------------------------------------
ज़ुरूरी नही कुछ बुरा करने पर ही दर्द मिले,
हद से ज्यादा अच्छा करने की भी सज़ा मिलती हैं यहाँ....
-------------------------------------------
पढ़ने वाली शायरी हिंदी में
हैरत करू, मलाल करू, गिला करू
तुम गैर लग रहे हो
मुर्शद
बताओ मैं क्या करूँ....
-------------------------------------------
कहाँ चलता है आजकल का प्यार वर्षो तक..
एक महीने में मिटा के जिस्म की प्यास मुँह फेर लेते है लोग"
-------------------------------------------
मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नज़र आएंगी ,
तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं...!!
-------------------------------------------
दुनिया की सबसे अच्छी शायरी
तुझे क्यों लगता है के तू लाज़मी है,
ना इश्क़ आख़री है ना तू आख़री है।
-------------------------------------------
खूबसूरत तो पहले भी बहुत था वो,
लेकिन
हमने चाहा तों अजब ढंग से निखरा वो शख़्स ।
-------------------------------------------
झूम रही है सारी दुनिया जबकि हमारे गीतो पर,
तब कहती हो प्यार हुआ है क्या अहसान तुम्हारा है !
------------------------------------------
लड़कियों वाली शायरी
मेरी ख़ामोशी को समझ जाती हो तुम,
मुझे पता है बहुत चाहती हो तुम.🙂
-------------------------------------------
मैने दुनिया के सातों आसमान देखे है,
मैने साथ चलते लोग बेजान देखे है,
देखी है मैने आँधियों में पत्तों की उड़ाने,
मैने सर से पांव खोखले इंसान देखे हैं।
-------------------------------------------
बहुत प्यार करने वाली शायरी
मेरे अल्फाजों के दायरे में सिमटा हुआ है बहुत कुछ,
इज़हार है इक़रार है और बिखरा हुआ है बहुत कुछ.
-------------------------------------------
खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
-------------------------------------------
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है
-------------------------------------------
लिखी हुई शायरी फोटो
वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का जब,
दिल तो जले, पर राख ना हो.💝
-------------------------------------------
आइना देखा जब तो खुद को तसल्ली हुई,
खुदगर्जी के ज़माने में भी कोई तो जानता है हमें।🙂
-------------------------------------------
दिल चीर देने वाली शायरी
हमें अपनों ने ही लूटा गैरों में कहाँ दम था .....
मेरी कश्ती वहीँ डूबी जहाँ पानी कम था। .....
-------------------------------------------
उम्र हार जाती है जनाब
जहाँ शौक जिंदा होते हैं!!🙂
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box