shayari ka photo | शायरी फोटो

0

shayari ka photo | शायरी फोटो

shayari ka photo | शायरी फोटो

ना अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ... 
मैं कई दिनों से...यूं ही उदास हूँ.... 

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुम्हारा एक पल साथ खरीदने के लिए...
थोड़ी-थोड़ी ज़िन्दगी रोज़ बेचते हैं हम...❤❤

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रहे न कुछ मलाल बड़ी
शिदत से कीजिये..,
नफरत भी कीजिये तो जरा
मुहब्बत से कीजिये...💛

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए 

अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर 

पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रोज करते हैं कत्ल... हम अपने ख्वाबों का... 

हकीकत में जीना इतना आसान नहीं होता...😔😔

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुझ से बिछड़े हैं मगर इश्क़ कहाँ ख़त्म हुआ,
यह वो जीती हुई बाज़ी है जो हारी ना गयी,

तू तो वो ख़्वाब है आंखों से उतारा ना गया,
तू वो ख्वाहिश है जो हमसे कभी मारी ना गयी।❤️❤️

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हम भी क्या गजब के पागल थे उसकी 
झूठी कसमो के लिए अपने कीमती 
दिल हार बैठे..‼️☘️‼️

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बाजार के रंगो में रंगने की मुझे जरुरत नही
मेरे कान्हा की याद आते ही
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ.

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

महके हुए लम्हों के सफ़र से गुजरेगा,
दिल जब भी तेरी रहगुजर से गुजरेगा,

तेरा ज़िक्र तो एक हवा का झोंका है,
ख़ुशबू ही फैलायेगा जिधर से गुजरेगा।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,

हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

पहली और आख़िरी भूल थी मेरी मोहब्बत!!

फिर उसके बाद मोहब्बत से अलविदा कर दिया!!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

एक हस्ती जान है मेरी,

वो कोई और नही माँ है मेरी!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जुड़ा हूं तुझसे ,तुझ में ही गुम हो जाऊँ,

ढूँढे मुझे जमाना,तुझमे ही खो जाऊँ ।।

पलकें बन्द कर ,छुपा ले कहीं मुझको,

देखे तू आईना,तेरी आंखों मे नज़र आऊँ ।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

आँखे बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा...
 
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है... 

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

आधा सच ये है के वो मुझ पे किसी की निग़ाह तक बरदास नही कर सकता, 
पूरा सच ये है, उसने मुझे मुक्मल् किसी के लिए छोड़ दिया ....😞❤️

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दिल फंसेगा किसी के हुस्न में जरूर यहां,
होगा आंखों से कोई ना कोई कसूर यहां..!!

बड़ा अजीब ये मौसम बड़ी अजीब फिजा,
भला किस मन पे नहीं छाएगा सुरूर यहां..!!

कोई कली यहीं कहीं पे सवंरती शायद,
बिखर रहा है मोहब्बत का कोई नूर यहां..!❤️❤️❤️❤️

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

खैरियत नहीं पूछते मेरी, मगर ख़बर रखते हैं..

 मैंने सुना है कि वो, मुझ पर ही नज़र रखते हैं ... 

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

शरारत ना होती तो शिकायत ना होती,
नैनों में किसी की यूं नजाकत ना होती,

ना होती बेकरारी ना होते हम यूं तन्हा,
ज़हान में ये कम्बखत मोहब्बत ना होती.

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कही हुई बाते लोग भूल जाते है,

लेकिन चुभी हुई बाते अक्सर याद रखते है।

बगावत के लिए कलेजा चाहिए,

वरना तलवे चाटने के लिए एक जीभ ही बहुत है

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज 

इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज 

उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में 

हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज !!

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Kuch Aisi Tezz Na Thi Us Ke Intezaar Ki AaNch,
Ye Zindagi Hi Meri Barf Thi Pighalti Rahi.

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।❤️

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हकीकत कहो तो उन्हें ,ख्वाब लगता है ।
शिकवा करो तो उन्हें ,मज़ाक लगता है।

कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं।
एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

उन्होंने कहा तुम्हारे अल्फ़ाजों में एक ख़ूबसूरत जान है,

हमने भी कह दिया हर एक शब्द के पीछे तुम जो छुपी हो ।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

काश वो मुझे सीने से लगाकर 
                  मेरी  सारी शिकायत दूर कर दे... 

मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
                 मुझे वो  इतना मजबूर कर दे.....
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !