new romantic shayari | न्यू रोमांटिक शायरी
अगर हमारी बात बिगड़ जाये ,
तो तुम मुझसे आकर कहना।
और मिल जाये सफर मे कोई ओर साथी ,
तो फिर हमसे दूर ही रहना ।
════════════❥❥════════════
शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो
ना चाहत का अन्दाज अलग,
ना दिल के जज्बात अलग,
है सारी बात लकीरों की ,
तेरे हाथ अलग....!!
मेरे हाथ अलग.....!!
════════════❥❥════════════
तेरे होकर भी तेरे हो नही सकते,
तूझे पाकर भी तूझे पा नही सकते,
मश्ला कुछ यूँ है खुद खुश रह कर ,तूझे खुश रखने का..!!
इसलिये हम तेरे सामने रो भी नही सकते।
════════════❥❥════════════
देसी रोमांटिक शायरी
एक पल के लिये ही सही ,
पर उनसे बात तो हुई
मुस्करा सकू मै आखिर,
वो होटों पर बात तो हुई
════════════❥❥════════════
क़िस्मत ही इतनी खराब है साहब ....!!
उस रात नीद भी नही आयी ,
वरना खवाब मे ही उनसे गुफ्त-गु-तो होती ...!!
════════════❥❥════════════
नई रोमांटिक शायरी
मेरी गल्तियों का
हिसाब है उनके पास,
मगर मेरी मोहब्बत
का कोई जबाब नही।💔💔
════════════❥❥════════════
एक रात हुई बरसात बहुत,
मै रोया सारी रात बहुत।
हर गम था जमाने का लेकिन,
मै तन्हा था उस रात बहुत ।
फिर आख से एक सवाल बरसा,
अजब सहर हुई तो खयाल आया ।
वो बादल कितना तन्हा था,
जो बरसा पूरी रात बहुत।❤️❤️
════════════❥❥════════════
निगाह ए इश्क़ का अजीब शौक देखा
तुम ही को देखा और बेपन्हा देखा!!!
बस तुम्ही को देखा.....
बस तुम्ही को देखा.......😁🙃💞
════════════❥❥════════════
शायरी लव रोमांटिक
ये कह कर हम,
अपने दिल को बहला रहे हैं ।
मोहब्बत तो उन्हे भी है हमसे ,
बस अपने दिल मे छिपा रहे है ।।❣
════════════❥❥════════════
तुम चाय में गिरने वाली,
उस इलायची की तरह हो।
जो चाय में न गिरे,
तो चाय अधूरी हैं और।
जिंदगी में न मिले,
तो जिंदगी अधूरी है।।
════════════❥❥════════════
टॉप लव शायरी
वो दिन बड़ा खास था,
जिस दिन आपसे मुलाकात हुई।।
क्या कहना उस कमभ्खत शाम का,
जिस शाम आपसे जुदाई हुई।।
════════════❥❥════════════
यह मत सोच की तेरे काबिल नही है हम,
तड़प रहे है वो लोग जिनको हासिल नही है हम।।
════════════❥❥════════════
कुछ बातें यूं खास हो गई,
जिसे भूला न सके हम।
तुम इतने करीब हो गई,
की तुम से जुदा न हों पाए हम
════════════❥❥════════════
दिल रोमांटिक शायरी
ना निकाह, ना फेरे है ।
हम तो बस एहसास से तेरे है ।।♥️💯
════════════❥❥════════════
तुम मुझे याद अब नही आते,
तुम मुझे याद हो गये हो अब❤💯
════════════❥❥════════════
परिचय नया-नया हैं ,
अभी दोष दिखाई नहीं देंगे।।
फिर .....!!!!
कुछ दिन बात होगी,
फिर दोषी हम ही दिखाई देंगे।।💯
════════════❥❥════════════
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
हाथ पकड़कर मुझ पर भी गुमान करे कोई,
मेरे रोने पर बच्चो जैसे लाखो सवाल करे कोई।
════════════❥❥════════════
वो जो उतरा है नजरों से इस बार
हमने उनसे काले टिके की फरियाद की थी कभी
════════════❥❥════════════
शायरी लव रोमांटिक 2022
उठ नही रही नज़र किसी और की तरफ,
एक सक़्श अपने दीदार का इतना पाबंद कर गया।
════════════❥❥════════════
मोहब्बत के सपने वो दिखाते बहुत है ,
रातों मे हमको वो जगाते बहुत है ,
मै आखों में काजल लगाऊ कैसे ,
इन आखों को लोग रुलाते बहुत है।
════════════❥❥════════════
गजब लव शायरी
दूर हो तुम मुझसे ,
बस तुम्हारा ही इन्तज़ार है ।
कैसे तुम्हें यकीन दिलाऊ,
तुमसे कितना प्यार है।।❤❤
════════════❥❥════════════
पहले मेरा दिन तुमसे बात करते बीत जाता था,
और अब तुम्हारी बाते करते करते बीत जाता है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box