shayari on dard | दर्द शायरी

0

shayari on dard | दर्द शायरी

shayari on dard | दर्द शायरी

बंध जाता है जब किसी से रूह का बंधन तो 

इज़हारे मोहब्बत को अलफाज़ों की ज़रूरत नहीं होती.

════════════════════════

ये उम्र बढ़ने के बजाय घट जाती तो क्या बात थी...

ज़िंदगी मां की गोद में कट जाती तो क्या बात थी..?

════════════════════════

पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!

════════════════════════

सब परिंदों से प्यार लूँगा मैं
पेड़ का रूप धार लूँगा मैं।

रात भी तो गुजार ली मैंने
जिन्दगी भी गुजार लूंगा मैं।

तू निशाने पे आ भी जाए अगर
कौन सा तीर मार लूँगा मैं।
❤️❤️❤️❤️

════════════════════════

वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जायेगी,

कहा ना अच्छे लगते हो तो,बस लगते हो.🙂

════════════════════════

बदले हुए लोगो के बारे मैं क्या कहू यारो,

मैंने अपने ही प्यार को किसी और का होते देखा है.🙂

════════════════════════

किताबों से दलील दूं या रख दूं खुद को सामने,

वो मुझ से पूछ बैठी है मोहब्बत किसे कहते हैं।

════════════════════════

नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,

उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।🙂

════════════════════════

_दिलख़ुशी का भी नाम है हमारी, सादगी भी कमाल है

हम शरारती भी बेइंतेहा हैं और तन्हा भी बेमिसाल हैं।

════════════════════════

सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,

चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।🙂

════════════════════════

एक खौफ सा है कहने में, 

मोहब्बत बेइंतहा है तुमसे..

════════════════════════

एक अदा से शुरू, एक अंदाज़ पे खत्म होती है...!

नज़र से शुरू हुईं मोहब्बत, नज़रअंदाज़ पे खत्म होती है...!

════════════════════════

वो तो हर चाहने वाले पे फ़िदा लगता है,

जाने किस किस का है जो मुझ को मेरा लगता है ।

════════════════════════

दिल में जगह बनाने के लिए दिल तक जाना होता है..

रिश्ते यू ही नहीं हो जाते खास इनको बेवजह निभाना होता है..❣️❣️

════════════════════════

कोई काँटा न हो गुलाबों में, ऐसा मुमकिन है सिर्फ़ ख़्वाबों में

दिल को कैसे क़रार आता है, ये लिखा ही नहीं किताबों में ।

════════════════════════

जो तुमको भा जाये उसपे तुम वाह वाह करो,

मुझे तो अपने लिखे हर एक शब्द से बेइन्तहा मुहोब्बत है..

════════════════════════

बाँध रखा है तेरे इंतज़ार ने मुझे वरना,

हज़ारों मोहब्बतें आती हैं पास मेरे।

════════════════════════

ज़िंदगी का कभी हिसाब करो
चेहरे को खोल कर किताब करो,

गुफ़्तगू से फिज़ा महक जाये 
अपने लहजे को यूँ ग़ुलाब करो।

════════════════════════

रद्दी के भाव बिक गई वो लड़की,

जो मुझे हर कीमत पर चाहिए थी।

════════════════════════

तेरी चाहत का बरस रहा है कुछ ऐसा सावन,

बूँद गिरी दिल पे तो भीग गई धड़कन..🥰

════════════════════════

कहीं मैं देर से पहुंचू तो याद आता है...

कहीं मैं वक्त से पहले भी, जाया करता था!

════════════════════════

तेरी नज़रों में खुद के अक़्स को जाना है,
                     
मेरे हर जर्रे जर्रे ने बस तुम्हे अपना माना है...!!!

════════════════════════

जिद मैं छोड़ सकता हूँ,
पर लत तेरी छोड़ दूं कैसे..

आपको चाहना आदत बन गई है मेरी,
ये सिलसिला तोड़ दूं कैसे..

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !