stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english

1

stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english | स्टाइलिश शायरी प्यार इंग्लिश 

stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english | स्टाइलिश शायरी प्यार इंग्लिश

"वसीयत” लिखने से कुछ नहीं होता 

ये तो "उडान” बताती हैं कि आसमान किसका हैं !
════════════════════════

चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! 

या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
════════════════════════

जिंदगी में बस इतना सफल होना चाहता हूं 

कि कहीं जाऊं तो अपना Introduction ना देना पडे !
════════════════════════

भूल जाओगे फडफ़डाना 

जब वारदात हमारे अंदाज में होगी !
════════════════════════

भाड़ में जाये लोग ओर, 'लोगो की बातें, 

हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते हैं
════════════════════════

हमारी आखरी उम्मीद हम खुद है 

और जब तक हम है उम्मीद कायम है !
════════════════════════

मेरा बुरा करोगे तो कर्मा तो

बहुत दूर की बात सबसे पहले मैं मारुंगा ।
════════════════════════

किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती है 

जो खुद कुछ करने का हुनर रखते हैं
════════════════════════

मंजिल मिल गई ना, 

तो सबसे पहले मां की ख्वाहिशें पूरी करूंगा..!
════════════════════════

छोटी ही सही पर,

अपनी एक अलग पहचान है !!
════════════════════════

हम पैदा ही उस खानदान मैं हुए है, 

जिसका ना तो दिल कमजोर हैं और ना खून..!!
════════════════════════

stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english | स्टाइलिश शायरी प्यार इंग्लिश

❝दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर, 

ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।❜❜

════════════════════════

स्वीट स्टेटस 😘😘

❝जिन्दगी ने सवालात बदल डाले, 

वक्त ने हालात बदल डाले, 

हम तो आज भी वही हैं जो कल थे, 

बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।❜❜

════════════════════════

❝अच्छे निर्णय लेना अनुभव से आता है, 

और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है।❜❜

════════════════════════

प्यार ❤ 😘 Status

❝बेगाना हमने नहीं किया किसी को,

जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया।❜❜

════════════════════════

❝नींद भी कितनी अजीब चीज़ होती है,

आ जाए तो सब भुला देती है,

और न आए तो सब याद दिला देती है।❜❜

════════════════════════

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी लव Sad

❝नाराज़ ना होना कभी बस यहीं एक गुज़ारिश है,

महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है।❜❜

════════════════════════

❝चलो कुछ तूफ़ान भर लेते हैं
आरज़ू एक, तमाम भर लेते हैं, 

मोहब्बत फिर कभी कर लेंगे हम
अभी तो बस बेवफाई का इल्जाम भर लेते हैं।❜❜

════════════════════════

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love Attitude

❝सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,

जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।❜❜

════════════════════════

❝मुस्कुराहट के खेल में भी बाजी तुम ही  मार लेते  हो,

कभी मुस्कुरा कर जिंदा करते हो कभी मुस्कुरा कर मार देते हो।❜❜

════════════════════════

प्यारी स्टेटस 😘😘 attitude english

❝मौहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी  नहीं  चलती,

 कम्बख़त मेरे ही   दिल  पे मेरी  मरज़ी नहीं चलती।❜❜

════════════════════════

Love Status in English Hindi for Girlfriend

❝इस मोहब्बत की किताब के, 

बस दो ही सबक याद हुए, 

कुछ तुम जैसे आबाद हुए, 

कुछ हम जैसे बरबाद हुए।❜❜

════════════════════════

प्यारी स्टेटस 😘 😘2022

❝तमन्ना हो मिलने की तो, 

बंद आँखों मे भी नज़र आएँगे, 

महसूस करने की कोशिश तो कीजिए, 

दूर होते हुए भी पास नज़र आएँगे।❜❜

════════════════════════

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love 2022

❝मेरे क़दमों में पूरी कायनात भी रख दी गई थी,

.. ए “बेवफा

हमने तब भी तुम्हारी यादों का सौदा नहीं किया।❜❜

════════════════════════

Love Status in English Hindi

❝है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,

चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ तो हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो।❜❜

════════════════════════

❝दिल में आया था वह बहुत से रास्तों से,

जाने का रास्ता नहीं मिला तो दिल ही तोड़ दिया।❜❜

════════════════════════

👍 लव 👌 लव 👍 स्टेटस Sad

❝मुझे ही नहीं रहा शौक़ -ए मोहब्बत वरना,

तेरे शहर की खिड़कियाँ इशारे अब भी करती हैं।❜❜

════════════════════════

फेसबुक स्टेटस लव

❝तुम्हें देखकर मैं खुद को भूल जाता हूँ,

तन्हाई में अक्सर ग़ज़ल गुनगुनाता हूँ,

इश्क़ हो गया है या कोई और बला है,

बेवजह यूँ हर घड़ी अब मुस्कुराता हूँ।❜❜

════════════════════════

👸 👈 तेरे 💏 प्यार ❤ का कितना खूबसूरत 😘 ए?

❝बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, जनाब,

समय समय पर, सबके भाव बढ़ जाते हैं।❜❜

════════════════════════

love shayari 😍 💞 😍😘

❝आप निगाहो से निगाहे ना मिलाइए,

नही तो बहुत बुरा हाल होगा,

बात अगर दिल तक आ जाएगी,

तो मेरे होठो पर आपका गाल होगा।❜❜

════════════════════════

प्यारी स्टेटस 😘😘 sad

❝भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,

आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमें।❜❜

════════════════════════

❝जिंदगी के राह पर हम यू ही चल दिये हैं,

इस जिंदगी ने हमे गम ही गम दिए हैं।❜❜

Post a Comment

1Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !