attitude heart touching shayari | एटीट्यूड हार्ट टचिंग शायरी
कौन देगा गवाही हमारे हक में
हम जितने सच्चे है उतने ही तन्हा भी!!!
-------------------------------------------
संबंधों को सिर्फ़ समय की ही नहीं,
समझ की भी ज़रूरत होती है..!!
-------------------------------------------
attitude shayari🔥
किसी को चाहने की आदत
खुद को खोने की वजह बन सकती है..!!
-------------------------------------------
आँखों से भी दास्तानें..लिखी जाती हैं...
हर कहानियों को कलम की..जरूरत नहीं होती...
-------------------------------------------
वो तुम्हें छोड़ गए तो क्या हुआ,
यहाँ कई लोग जिन्दा हैं अपने महबूब के बगैर..
-------------------------------------------
टू लाइन हार्ट टचिंग शायरी
इन फसलों के पीछे
सब तुम्हारे फैसले है___!!
-------------------------------------------
किसी ने मुझसे पूछा “कैसी है अब जिंदगी”...
मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया… “वो खुश है..
-------------------------------------------
हार्ट टचिंग शायरी हिंदी
जब सपने टूटे हो अपने छुटे हो
तो नींद की गोलियां भी असर नही करती.....
-------------------------------------------
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे
सब्र रख मेरे दोस्त दिन अपने भी आयेंगे..
-------------------------------------------
Sad attitude shayari in english
एक अर्से बाद हंसे है..
वो भी अपने हाल पर.....
-------------------------------------------
कोई उसका हाल तो बता दो 😭
दिल में अजीब सी हलचल हो रहा है 😭
-------------------------------------------
तुम मुस्कुराने की बात करते हो!
हम जी रहे हैं वो ही बहुत बड़ी बात है..!!
-------------------------------------------
sad shayari, attitude girl
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है
.... क्युकी मेरी बर्बादी में तेरा वी हाथ है....
-------------------------------------------
प्रेम में तोह शिव जी भी रोए
हम तो फिर भी इंसान है
-------------------------------------------
किसी बाप की शहजादी को उजाड़ कर
मुर्शद
वो अपने मां का फर्मदार बेटा बन गया..
-------------------------------------------
attitude shayari😎😎😎
वो मौत की परछाई था...
जो जिंदगी बन कर आया था......
-------------------------------------------
बिछड़ कर क्या लौटेंगे वो ?
साथ हो कर जो हमारे न थे.......
-------------------------------------------
Love attitude shayari in english
कुछ तारीख़े बीतती नहीं!!
तमाम साल गुज़र जाने के बाद !!!
-------------------------------------------
हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए!
हम समंदर से भी गहरे हो गए!!!
-------------------------------------------
Sad Shayari Attitude boy
**मुझसे लेने तो आएगा वो कभी,,
उसकी यादें पड़ी हैं पास मेरे..**
-------------------------------------------
हम भी जिया करते थे कभी
परिंदे जैसी आजादी लेकर...
फिर एक शख्स आई,....
मोहब्बत की आड़ में मेरी बर्बादी लेकर❣️
-------------------------------------------
shayari, attitude english
पढ़ती रहती हूं आपका चेहरा,
अच्छी लगती है ये किताब मुझे...
-------------------------------------------
इल्ज़ाम तो लगेंगे ही..
दौर जो जवानी का है..!!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box