romantic heart touching love shayari | रोमांटिक हार्ट टचिंग लव शायरी
कुछ बात मुख़्तसर रहे तो बेहतर है,
हमनें सुना है,
लफ़्ज़ों से सिसकियां बेहतर है ।
-------------------------------------------
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
यूँ तो कहने को मिल ही जाते हैं हज़ारों ग़म-ख़्वार,
ग़ैर मुमकिन है तसल्ली से उनकी मिल ही जाए करार ।
-------------------------------------------
ऐसा तो कुछ अब इम्कान भी नहीं,
मिल जाए तुमसे ये इत्तिफ़ाक़ भी नहीं
-------------------------------------------
यूँ सरकशी से बाम पर मचलती है,
ये हवा जो हरदम मुझसे उलझती है ।
-------------------------------------------
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
था वहां मेरे क़त्ल का सारा सामान,
ईश्क़ आंसू और उस शख़्स का शर्मिला मुस्कान ।
-------------------------------------------
वो लफ्ज़ जो गुफ़्तगू में जगह नहीं पाते हैं,
वो लफ्ज़ मुस्तक़िल आंखों में ठहर जाते हैं ।
-------------------------------------------
बाज़ वक्त निगाहों की साफ़गोई से काम लिया,
यूँ अदब-ओ-ऐहतराम का भी भरम रख लिया ।
-------------------------------------------
जुरअत-ए-इज़हार में क्यों ना हो ताख़ीर,
वल्लाह जब वो समझते नहीं ईश्क़ की तासीर ।
-------------------------------------------
Love Shayari
ख़ुद से ख़ुद ही लड़ते रहना हरदम बड़ा ही मुहाल है,
ये कौन है जो मुझमें रहकर करता मुझसे ही सवाल है ।
-------------------------------------------
आजकल किसी से भी नहीं करती हूँ,
मैं अपने ग़म-ए-रोज़गार की बातें ।
क्योंकि यहां पर हर कोई सुनना चाहता है,
सिर्फ़ मौसम-ए-बहार की बातें ।
-------------------------------------------
दोस्ती मय से है नशा मुझको मोहब्बत का है शायद,
आज जो भी दर्द है वो तो बस चाहत का है शायद ।
-------------------------------------------
दर्दे दिल शायरी
तुमने सोच भी कैसे लिया कि हम,
अपने ही बीच फ़ासला निकलेंगे ।
साहेब जब हम थक भी जाएंगे न तो,
सफ़र का कोई और सिलसिला निकालेंगे ।
-------------------------------------------
आज भले ही बहुत ही खूबसूरत ना हो हमारी हक़ीक़त,
मगर इतना तो इल्म है कि कभी बेवफ़ा तो ना होगी ये ।
-------------------------------------------
तुम्हारे ऐतबार पे सितमगर अक़िला और भी सब्र कर सकती थी,
मगर अफ़सोस अब मैंने तेरी तरफ पलटना ही छोड़ दिया ।
-------------------------------------------
Best 170+ Broken Heart shayari
अगर हिम्मत है तो फ़िर बदल ही दे तू इस दुनिया का चलन,
आख़िर कब तलक तू इंतेज़ार और ऐतबार ग़ैरों पर ही करेगा ।
-------------------------------------------
दिल मेरा तड़प उठा और आँख रोई बेबसी से,
कलेजा छलनी हो गया, बात की जब उसने बेरुख़ी से ।
-------------------------------------------
एक लम्हे की क़ीमत ऐ काश ! तुम समझते कभी,
एक लम्हे के इंतिज़ार में उम्र सारी गुज़ारी है हम ने ।
-------------------------------------------
हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी
फ़िक्र किस बात की हाथ ख़ाली हैं तो क्या हुआ,
आए थे हम ख़ाली हाथ जायेंगे भी तो खाली हाथ ।
-------------------------------------------
रोज़ नए सपनों की अफ़ीम खाती हूँ,
ताकि मेरा होश ज़िंदगी को परखनें में ना लग जाए ।
-------------------------------------------
तुम नही समझोगे मेरे दर्द इस दिल का साहेब,
जो लोग मजाक मजाक में मुझे पाकिस्तानी बोल देते हैं ।
-------------------------------------------
(मैं जायज़ हूँ नाज़ायज़ नहीं। समझ आ जाये तो बेहतर ना तो कर देना नज़रंदाज़)
-------------------------------------------
First Love Shayari for Girlfriend in Hindi
हम कहीं रह लें हमारा क्या है ?
बात तो इस नासमझ दिल की है ।
-------------------------------------------
बिन उसके गुज़ारा अब नही होगा,
कोई दिल से हमारा अब नहीं होगा ।
ले जाएगी ये काली रात तुझसे दूर,
अगर तेरा इशारा अब नहीं होगा ।
-------------------------------------------
टू लाइन हार्ट टचिंग शायरी
आसान होता है क्या ?
ख़ुद को उस इंसान से मोहब्बत करने से रोकना,
जिससे कभी तुमनें बेइंतिहा मोहब्बत की हो ।
-------------------------------------------
हालात मेरे चाहे जो भी हों,
दिनभर की भागदौड़ के बाद,
दिल चाहता है बस उनसे,
दो घड़ी बात कर लूं ।
उन्हें नज़र भर देख लूँ ।
तो आंखों को सुकून,
और दिल को करार,
मिल जाए ।
-------------------------------------------
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
उनकी बातें कड़वी हो या मीठी,
मेरे कानों में मिश्री सी घुलती हैं ।
जैसे दिन भर के तपिश के बाद,
रेत को बारिश की बूंदे भिगोती हैं ।
-------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
ना धुँआ उठ रहा कहीं ना ही कोई चिंगारी है,
फ़िर भी इस दिल में उनके प्यार की लौ जारी है ।
-------------------------------------------
सिहर सी जाती हूँ मैं, जब भी ख़्याल आता है उनका,
हाँ निखर सी जाती हूँ मैं, जब भी सोचूं मैं उन्हें ।
एहसास कुछ नए से हैं ये ज़िंदगी भी कुछ नई सी लग रही,
सुनो बहकने लगी हूँ मैं, इन दिनों देखूं जब भी उन्हें ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box