balaji status | बालाजी स्टेटस
सुबह सुबह भज लो हनुमान, सिद्ध करें सब बिगड़े काम, बोलो राम राम राम, बोलो जय जय हनुमान…!!
--------------------------------------
पर्वत को जो उखाड़े वो बजरंगी आप है, राहू को जो पछाड़े वो बजरंगी आप है, लंका को जो उजाड़े वो बजरंगी आप है, झंडा विजय का जो गाड़े वो बजरंगी आप है…!!
--------------------------------------
जिस समस्या का ना कोई उपाय उसका हल सिर्फ जय संकट मोचन बालाजी महाराज…!!
--------------------------------------
शेयर चैट बालाजी
आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो, आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते है…!! जय हनुमान जी
--------------------------------------
जब मुझे यकीन हैं के हनुमान जी मेरे साथ हैं, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं…!!
--------------------------------------
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।
--------------------------------------
हनुमान जी के स्टेटस
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
--------------------------------------
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।
--------------------------------------
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।
--------------------------------------
मंगलवार स्टेटस
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे !
--------------------------------------
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है !!
--------------------------------------
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते है…!!
--------------------------------------
भाग्य बदल जाता है, जब हनुमान जी में विश्वास हो वरना जीवन बीत जाता है, किस्मत को दोष देने में…!!
--------------------------------------
मेहंदीपुर बालाजी स्टेटस डाउनलोड
लंका जला माता सीता को छुटाया, यु ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया…!! जय जय श्री राम
--------------------------------------
करो कृपा मुझपर हनुमान, जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम, जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं…!!
--------------------------------------
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा जिस घर होता राम-नाम का जाप है वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है…!!
--------------------------------------
जिनके मन में है श्री राम जिनके तन में हैं श्री राम जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान…!!
--------------------------------------
बालाजी के स्टेटस
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं, दिमाग गरम हैं बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं।
--------------------------------------
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना, हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं, सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं।
--------------------------------------
ShareChat balaji photo
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं
--------------------------------------
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
--------------------------------------
सालासर बालाजी के स्टेटस
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।
--------------------------------------
आया है मां अंजनी के लाल का जन्मदिन और आप सबको महावीर के जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…!!
--------------------------------------
जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है…!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box