hanuman status | हनुमान स्टेटस

0

hanuman status | हनुमान स्टेटस 

hanuman status | हनुमान स्टेटस

निराश मन में आशा तुम जागते हो राम जी के नाम को सबको सुनाते हो पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे 

--------------------------------------

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना हनुमान बाबा मुझे न निराश करना तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है.

--------------------------------------

मंगलवार स्टेटस डाउनलोड

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं.

--------------------------------------

प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो आया हूँ शरण तिहारी तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.

--------------------------------------

हे हनुमान ! आप हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल, सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल !!

--------------------------------------

हनुमान जी शायरी

बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है, ऐसे हनुमंत लाल को मेरा बारम्बार परणाम है, हनुमान जी कृपया आप की निरंतर अभी रहे.. इसी शुभ कामना के साथ जय श्री राम !!

--------------------------------------

सबके दुखो को दूर करे वीर बजरंगी.. देते सुख करते सब भक्ति का भला.. राम-राम हरपाल वो करते जाप है.. सकल सृष्टि की करता प्रभु आप है जय वीर हनुमान जय श्री राम !!

--------------------------------------

मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेरा पार.. तुम हो दुःख-हर्ता कहता ये सारा संसार.. सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये.. तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !!

--------------------------------------

लंका जला माता सीता को छुटाया.. यु ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया !! जय जय श्री राम !!

--------------------------------------

हनुमान जी के स्टेटस फोटो

प्रेम प्रतिताही कापी भजे, सदा धरे उर ध्यान, तेहि के कारज सकल शुभ, सीधा करे हनुमान. जय हनुमान !!

--------------------------------------

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन.

--------------------------------------

हनुमान जी पर दोहे

करो कृपा मुझपर हनुमान,
जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
जय बजरंगबली

--------------------------------------

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।

--------------------------------------

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है !!

--------------------------------------

मंगलवार हनुमान जी के स्टेटस

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी.. सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी.. हे महावीर अब तो दर्शन दे दे.. पूरी कर दो तुम कामना मेरी.. वीर बजरंगी बलि की जय !!

--------------------------------------

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

--------------------------------------

जय बजरंगबली स्टेटस With Emoji

चरण शरण में आयें के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महा वीर हनुमान.

--------------------------------------

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

--------------------------------------

हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प

प्रभु मुझ पर दया करना.. मै तो आया हूँ शरण तिहारी.. तेरी प्यारी सी मनभावना मूरत.. जब-जब देखू मै जाऊ बलिहारी.. जय वीर बजरंगी जय श्री राम !!

--------------------------------------

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।

--------------------------------------

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
जय बजरंगबली

--------------------------------------

जिनके सीने में श्री राम है, जिनके चरणों में धाम है, जिनके लिए सब कुछ दान है, अंजनी पुत्र वो हनुमान है !

Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !