Gym Motivational Shayari | Gym Lover Shayari
सख्त परिश्रम शरीर को भी सख्त बनाता है।
Workout Hard To Make Body Hard.
--------------------------------------
सूरज निकलने से पहले उठो,
और सूरज की तरह जलना सीखो।
--------------------------------------
दर्द अस्थायी है, मासपेशियों की ताकत जीवनभर के लिए है।
Pain is temporary, muscle power is for life long
--------------------------------------
जब आप कुछ अच्छा या अलग करने निकलते है,
तब भगवान ज़रूर आपको रोकने की कोशिश करता है
--------------------------------------
आज जो आप दर्द झेल रहे हो,
वही आपको कल जीत दिलाएगा।
Aaj jo aap dard jhel rahe ho,
Wahi aapko kal jeet dilayega.
--------------------------------------
आपका शरीर …
आपकी जीवन शैली का प्रतिबिंब है।
--------------------------------------
अगर आपको लगता है कि weight उठाना
खतरनाक है, तो कमजोर लोगों का सोचो कमजोर
होना ज्यादा खतरनाक है।
--------------------------------------
Agar apko lagta hai ki weight uthana
kharnak hai to kamjor logon ka socha
kamjor hona jyada khatarnak hai
--------------------------------------
मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन मुझे दूसरों से अलग बनना है।
--------------------------------------
Winners काम पर ध्यान देते है, losers शिकायत पर।
--------------------------------------
बॉडी बिल्डर वही बनता है जो Load लेने की ताकत रखता है।
--------------------------------------
परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता हैं,
परिश्रम का रंग बड़ा ही प्यारा होता है.
--------------------------------------
सिर्फ अपने विचारों को बदल लेने से,
आप अपनी बॉडी को बदल सकते है।
--------------------------------------
जिस फिटनेस को देखकर नजर टिक जाता है,
उसे बनाने में दो-तीन साल लग जाता है.
--------------------------------------
जिम का दर्द कमज़ोरी के दर्द से कहीं अधिक अच्छा है।
The pain of gym is better than the pain of weakness.
--------------------------------------
डर मत, झाँक कर देख अपने अंदर,
तुझमे भी छिपा है एक सिकन्दर.
--------------------------------------
मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिलती है,
उसके लिए परिश्रम करना पड़ता है.
--------------------------------------
"💐🏋💐 साबित करने की जरुरत नहीं..
मेरा समर्थन करें.
या #रास्ते से हट जाएं। 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 जिस फिटनेस को देखकर
नज़र टिक जाती हैं।
उसे बनाने मे सालो लग जाते हैं। 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 जिम करना मेरे
लिए सिर्फ बॉडी
बनाना ही नहीं,
बल्कि पूजा करना है। 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है
जो लोग उन्हें खटखटाने की ताक़त रखते है. 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 लड़कियों के पीछे घूमने से अच्छा है
कि जिम जाया करो
तुम्हारे पीछे लड़कियाँ घूमेंगी. 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 जज्बा
ऐसा रखो की आपके और आपके
सपनो के बीच कोई ना आ सके! 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 अब तेरा वापस जाने का समय आ गया है !
Gym बुला रही है यार कल से तुझे,चल.. 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 हर एक काम आसान है
केवल आपके अंदर से आवाज
आनी चाहिए 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 जीत कर दिखाओ उनको
जो तुम्हारे हार का इंतज़ार कर रहे है। 💐🏋💐"
--------------------------------------
"💐🏋💐 पहला Gym भी
पहली मोहब्बत की तरह ही होता है।
मशीनें भले ही कम हो बाकी Gym से यहां
मगर तारीफें हम इसी की करते हैं। 💐🏋💐"
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box