Workout shayari in Hindi | work-out status

Workout shayari in Hindi | work-out status 

Workout shayari in Hindi | work-out status

जिस्म ऐसा बनाओ कि वही आपकी शान बन जाए, 
और काम ऐसा करो जिससे हर जगह पहचान बन जाए |

--------------------------------------

करता जा मेहनत ये ज़रूर रंग लाएगी 
एक दिन ये Body चट्टान सी तन जाएगी।

--------------------------------------

कसरत पर शायरी

तू बस कसरत कर 
तेरी हसरत खुद ब खुद 
पूरी हो जाएगी।

--------------------------------------

जान इतनी लानी है 
की कोई वजन भारी न लगे 
और कोई T-Shirt बड़ी न लगे।

--------------------------------------

Gym status in Hindi english

जिम की चार दीवारियों में लगा दे पूरा ज़ोर 
बना ऐसा शरीर की सब करे तुझ पर गौर।

--------------------------------------

जिम जाओगे तो फ़िट हो जाओगे,
वरना ख़ुद की बॉडी देखकर पूरा जीवन पछताओगे

--------------------------------------

बॉडी बिल्डर वही बनता है 
जो Load लेने की ताकत रखता है।

--------------------------------------

Gym Attitude Shayari

लक्ष्य पर आधे रस्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे,
क्यूंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा.

Laksh par adhe raste tak jakar kabhi bpas
laute kyuki vpas lautne par bhi Aadha rasta
par karna padega.

--------------------------------------

जल्दी उठ अब वक़्त आ गया है 
सबसे तगड़ा शरीर बनाने का 
अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है 
वक़्त हो गया है तेरे दौर के आने का।

--------------------------------------

Gym Shayari in English

जिम में जब वो लड़की आई,
किसी बात पर थोड़ी सी मुस्कुराई,
मैं बड़ा ही जोश में आया
घंटों जिम में पसीना बहाया.

--------------------------------------

अगर देखनी है #Body की चमक,
तो पहले इसे जलाना सीखो।

--------------------------------------

नींद खोल ले अगर शरीर खोलना है 
Body बनाकर आगे चल कर 
तुझे भी तेरा जिम खोलना है।

--------------------------------------

Gym Attitude Status in Hindi

कोई पूछे कसरत कब तक चलेगी तो बता देना 
जब तक Body नहीं बनेगी तब तक चलेगी।

--------------------------------------

Body की चमक का Maja लेने के
लिए,,,,,आपको Exercise करना होगा…..!!

ज्यादा खाएं ज्यादा उठाएं ज्यादा पाएं

--------------------------------------

फौलाद पर शायरी

रुकना नहीं है थकना नहीं है 
अपनी Body से जवाब देना है सबको 
किसी के आगे बेफिज़ूल कुछ बकना नहीं है।

--------------------------------------

शरीर ऐसा बनाना है 
की हर जगह नाम बन जाए।

--------------------------------------

शरीर पर शायरी

लगा दे अपना पूरा ज़ोर देखते है 
Body आखिर कब तक नहीं बनती है।

--------------------------------------

हार मत मान किसी की बात मत मान 
अपने दम पर बना अपनी Body 
चल किसी का साथ मत मांग।

--------------------------------------

बॉडीबिल्डिंग स्टेटस इन हिंदी

Workout shayari in Hindi | work-out status

तू मत कर मेरा वेट प्रिये,
मुश्किल है अपनी डेट प्रिये,
तुम दुबली पतली…अनफिट सी
मेरा है सिक्स पैक प्रिये.

--------------------------------------

सपना हमेशा बड़े से बड़ा देखो दोस्तों
चाँद नहीं नहीं मिला तो क्या हुआ
आसमान तक तो पहुँचोगे.

--------------------------------------

जिम लवर

जिस बंदे की बॉडी फिट है,
उसकी लव लाइफ हिट है।

--------------------------------------

ये वक़्त डर कर कायर बनने का नहीं, 
ज़माना सिर्फ उन्हें पूछता है जो बहादुरी से काम लेते है |

--------------------------------------

Gym Status in English

शरीर अगर मजबूत हो तो हर मुश्किल झेल जाता है, कमजोर न बनो क्योंकि उन्हें तो हवा का झोंका ही गिरा जाता है और पढ़ें....

--------------------------------------

यदि आप जिम जारी रखते है,
तो आप भी अपनी फिटनेस में सुधार कर सकते है।

--------------------------------------

फिजिकल शायरी

बहाना मत बनाओ Calories जलाओ….!!
किस्मत और सुबह की नींद-कभी वक़्त पर नहीं खुलती!

--------------------------------------

शायद आप वहां तक ना पहुँच पाओ 
लेकिन कल की तुलना में आज आगे बड़ो।

--------------------------------------

सुंदर शरीर पर शायरी

अगर मेहनत करे इंसान तो क्या नहीं कर सकता, 
यहाँ तो बात सिर्फ खुद के जिस्म को बदलने की है, 
लोगो ने तो दुनिया को बदलने वाले काम किए है |

--------------------------------------

कमजोर अगर रहोगे तो हर कोई तुम्हे दबाने की कोशिश करेगा इसलिए खुद को इतना मजबूत बनाओ कि कोई ऐसा ख़याल भी मन में न लाए |

--------------------------------------

स्वास्थ्य पर शायरी

जो शरीर तू चाहे वैसा ही बना सकता है, 
मुश्किल जरूर हो सकता है पर नामुमकिन नहीं |

--------------------------------------

सिर्फ सोचने से कुछ नही होगा, उसे पूरा करने के लिए तुझे ठानना पड़ेगा और अगर उससे भी काम न बने तो तुझे ज़िद्दी बनना पड़ेगा |

--------------------------------------

फौलाद पर शायरी

जो लोग उड़ाते है मज़ाक़ तुम्हारा उनकी ध्यान न दो किसी भी बात पर, बस अब शुरू कर दो मेहनत करनी अपने शरीर पर और पढ़ें....

--------------------------------------

जिस फिटनेस को देखकर नजर टिक जाता है,
उसे बनाने में दो-तीन साल लग जाता है।

--------------------------------------

जो ख़ुद से प्यार करते है,
वो खुद को स्वस्थ रखते है,
उन्हें लडकियाँ भी प्यार करती है,
जिनकी सिक्स पैक दिखती है।

--------------------------------------

लड़कियों के पीछे घूमने से अच्छा है,
कि जिम जाया करो,
तुम्हारे पीछे लड़कियाँ घूमेंगी…।

--------------------------------------

पसीना जो बह रहा है उसे बहने दो, जो लोग जिम में तुम्हारा मजाक उड़ाते है उड़ाने दो,
मुहं उनका एक दिन खुद ही बंद हो जाएगा बस सब्र के साथ मेहनत करते रहो और पढ़ें....

--------------------------------------

आलस तो इंसान को सफल नहीं होने देता आपको जिस्म क्या बनाने देगा,
दुनिया में मजबूत वही बना है जिसने आलस नहीं चुना है |

--------------------------------------

जान लो तुम ये बात कि मुसीबत में कोई नही देगा तुम्हारे साथ, इसलिए मजबूत करो खुद को क्योकि निभाना है जिंदगी भर तुम्हे अपना साथ और पढ़ें....

--------------------------------------

बात जब मेहनत करने की आती है तो अच्छे अच्छे कदम पीछे कर लेते है, पर जो आगे बढ़ते रहते है वही लक्ष्य हासिल करते है |

--------------------------------------

आज की गई कुछ पलों की मेहनत तुम्हारे भविष्य के कई दिनों को सुधार सकती है,
और अगर कर लो ये मेहनत कुछ सालों तक तो पूरी जिंदगी खूबसूरत बन सकती है और पढ़ें....

--------------------------------------

दिल अगर मजबूत है तो अच्छा है मगर काफी नहीं शरीर भी मजबूत होना चाहिए,
क्योकि मजबूत जिस्म को देखकर ही लोग कहते है मुझे इसके जैसा शरीर चाहिए |

--------------------------------------

कब तक डरते रहोगे उनकी धमकियों से, 
अब तो कुछ करना शुरू कर दो, 
जिम में मेहनत इतनी करो कि वो तुमसे डरने लगे |

--------------------------------------

वर्कआउट सिर्फ शरीर को मजबूत नहीं बनाता,
बल्कि आपके अंदर लड़ने की हिम्मत और जीतने का हौसला भी बढ़ाते है |

--------------------------------------

अभी तो बस शुरुआत हुई है शरीर के हर हिस्से को तपाना है,
क्योंकि मकसद हमारा जिस्म को दर्द बर्दाश्त करवाना है |

--------------------------------------

भूल जाओ उनकी कही सभी कड़वी बाते, करो मेहनत इतनी कि ना पता रहे तुम्हे दिन का और ना याद रहे राते |

--------------------------------------

बस बहुत कर लिया आराम तुमने, अब उठो और शुरू करो कसरत,
जाओ जिम और कराओ खुद से कड़ी मेहनत |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ