dard broken heart shayari | दर्द ब्रोकन हार्ट शायरी
मुद्दतें हो गयीं... उनसे हिसाब किये,
क्या पता कितने रह गये हैं उनके दिल मे हम ।
--------------------------------------
दिल से बाहर निकलने का रास्ता तक ना ढूंढ सके तुम
बड़ा दावा करते थे जो मेरी रग-रग से वाकिफ़ होने का!😢
--------------------------------------
Heart broken Shayari in Hindi for Girlfriend
इश्क ‘महसूस’ करना भी …इबादत से कम नहीं,
ज़रा बताइये…. ‘छू कर’ खुदा को किसने देखा है…!
--------------------------------------
गुमशुदा हूँ मैं आजकल, खुद से .......
ज़रा देखो न, तुम्हारे आस पास तो नहीं....!❤️
--------------------------------------
ख़ुद को डाँटूगा सारी बातों पे,
जाने किस बात पर ख़फ़ा हो तुम..
--------------------------------------
Broken heart shayari in hindi english
मज़े की बात है दुनिया मुझे मुर्दा समझती है
मुझे अपने अलावा कोई भी ज़िन्दा नहीं लगता
--------------------------------------
सफ़र की बात न ही करो तो अच्छा है,
हमसफ़र को छोड़ो ये बताओ क्या मेरा यार सच्चा है???
--------------------------------------
अपील करें, वकील करें, दलील करें, कुछ भी करें...
अगर मामला दिल का है तो फैसला उम्र कैद ही समझें...!!
--------------------------------------
बहुत काम लेने हैं दर्द-ए-जिगर से,
कहीं ज़िंदगी को क़रार आ न जाए।
--------------------------------------
Broken Heart Shayari 2 Line
हज़ार रंग में मुमकिन है दर्द का इज़हार,
तिरे फ़िराक़ में मरना ही क्या ज़रूरी है।
--------------------------------------
न जाने किस तरह पहुचेंगा कारवां एज़ाज़,
लुटेरे है मगर सब रहबरी की बात करते है।
--------------------------------------
आओ होठों पे, लफ़्ज़ रख लें हम,
एक मुद्दत हुई है, बात किये।
--------------------------------------
इक अश्क़ उस की आँख का मुझ को डुबो गया,
वाक़िफ़ नहीं था बूँद की गहराइयों से मैं।
--------------------------------------
4 Line Broken Heart Shayari
ज़िंदगी तुझ को तिरे दर्द के हर इक पल को,
हम ने जिस तरह गुज़ारा है ख़ुदा जानता है।
--------------------------------------
कोई भी वक़्त हो तेरा ही ज़िक्र करती है,
कभी तो पूछे हमारा भी हाल तन्हाई।
--------------------------------------
खुशबु को फैलने का बहुत शौक़ है, मगर,
मुमकिन नहीं हवाओं से, रिश्ता किये बग़ैर।
--------------------------------------
ताकते तुम्हारी है, और खुदा हमारा है,
अक्स पर ना इतराओ, आईना हमारा है।
--------------------------------------
Broken Heart Shayari in Hindi
अब तो निशान पड़ गए, रूह पर मेरी,
देख कितना खरोचा है, यादों ने तेरी।
--------------------------------------
सिर्फ टूटा है सांसे नहीं!
धड़कनों में रवानगी अभी बाकी है!
प्यार का किस्सा ख़तम हो गया तो क्या?
जिंदगी की कहानी अभी बाकी है!!❤️
--------------------------------------
Broken Heart Shayari Emoji
यूँ ही दिल ने चाहा तंग, रोना-रुलाना ,
तेरी याद तो बन गई, एक बहाना।
--------------------------------------
आओ आखरी बार करें, हम याद उसे,
सच-मुच उसको आज, भूलाने से पहले।
--------------------------------------
Broken heart Shayari in english
हर एक बात, बयान करने की नहीं होती,
जो अन-कही रही, उस के मायने भी समझा कर।
--------------------------------------
चंद घड़ियों की है ये जिंदगी कौन
जाने कब खामोशी आ जाए...
--------------------------------------
ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 1 line
मैं फ़क़त एक ख़्वाब था तेरा
ख़्वाब को कौन याद रखता है..!!
--------------------------------------
बेरंग सी जिंदगी, रंगीन ख्याब हो तुम !
तन्हा शामें, खूबसूरत पलों की याद हो तुम .......
--------------------------------------
ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पे है
जहाँ जिन्दा रहना ही कामयाबी है...
--------------------------------------
Broken heart shayari 2 lines in english
वो मेरा नही फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..!!✍️
--------------------------------------
ज़िंदगी जीने की ख्वाहिश है अब,
मरते मरते तो मुझे एक ज़माना हो गया...!
--------------------------------------
ब्रोकन हार्ट इन हिंदी
अजीब दास्ता है महोब्बत की भी..
हम उसे खोने से डरते है...
जिसे हम कब का खो चुके है..❣️
--------------------------------------
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है...
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आंखो का होता है....!!
--------------------------------------
Broken Heart Shayari Copy paste
यूं तेरा मुझसे खफा हो जाना,
जैसे फूल से खुशबू का जुद्दा हो जाना..!!
--------------------------------------
दर्द को सजा कर पेश करना पड़ता हैं...!
यूँ ही नहीं लोग,महफ़िलों में तालियाँ बजाते हैं.!
--------------------------------------
ख्वाहिशों के शोरगुल में...
दिल बहरा सा खड़ा है...
--------------------------------------
कुछ एहसास ऐसे भी हैं...
जिन्हें दिल ❤ में रखने की इजाजत तो है...
मगर... जिंदगी में शामिल होने की नहीं...
--------------------------------------
Boy ब्रोकन हार्ट शायरी
मेरे अल्फाजों के दायरे में सिमटा हुआ है बहुत कुछ,
इज़हार हैं इक़रार है और बिखरा हुआ है बहुत कुछ ..!
--------------------------------------
तू अब बस एक घटना है
जो हमेशा याद रहेगी..!💔
--------------------------------------
तेरा ज़िक्र...तेरी फ़िक्र.तेरा एहसास... तेरा ख्याल..!!
तू खुदा नही... फिर हर जगह मौजूद क्यूँ है...?
--------------------------------------
कुछ इश्क़ का इज़हार कर रहे है ,
कुछ इश्क़ में खुद को बर्बाद कर रहे है..
हमे दुबारा इश्क़ न हो..
हम तो बस यही फ़रियाद कर रहे है..!!
--------------------------------------
हार्ट ब्रोकन स्टेटस
नफरते लाख मिली पर मोहब्बत ना मिली
जिन्दगी बीत गयी पर राहत ना मिली
तेरी महफिल में हर एक को हँसता देखा
एक में था जिसे हंसने की इजाजत ना मिली
--------------------------------------
इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझ में...
ज़िस्म अलग है पर रूह है तुझमें,
यादें और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में...
बस तू है तू है और सिर्फ तू है मुझमे।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box