so sad shayari | सेड शायरी
तुम मेरी सोच हो तो तुम्हें
कोई और सोचे ही तो क्यों सोचे!
जब तुम मेरी चाहत हो
तो तुम्हें कोई और चाहें ही तो क्यों चाहें!
तुम मेरा आईना हो तो तुम्हें
कोई और देखे ही तो क्यों देखे!
तुम मेरी दुआ हो तो तुम्हें
कोई और मांगे क्यों ही तो क्यों मांगे!
हद_है जब तुम पर मेरा हक है
तो और कोई हक जताये ही तो क्यों जताये!
════════════❥❥════════════
तुम बंजर हो जाओगे
यदि इतने व्यवस्थित ढंग से रहोगे
यदि इतने सोच समझकर
बोलोगे चलोगे
कभी मन की नहीं कहोगे
सच को दबाकर झूठे प्रेम के गाने गाओगे
तो मैं तुमसे कहता हूँ
तुम बंजर हो जाओगे।
════════════❥❥════════════
जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आँगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई।
════════════❥❥════════════
हताशा से एक व्यक्ति बैठ गया था
व्यक्ति को मैं नहीं जानता था
हताशा को जानता था
इसलिए मैं उस व्यक्ति के पास गया
मैंने हाथ बढ़ाया
मुझे वह नहीं जानता था
मेरे हाथ बढ़ाने को जानता था
हम दोनों साथ चले
दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे
साथ चलने को जानते थे।
════════════❥❥════════════
पहले पहल तुम्हें जब मैंने देखा
सोचा था इससे पहले ही
सबसे पहले क्यों न तुम्हीं को देखा
अब तक दृष्टि खोजती क्या थी
कौन रूप क्या रंग देखने को उड़ती थी
ज्योति-पंख पर तुम्हीं बताओ
मेरे सुंदर अहे चराचर सुंदरता की सीमा रेखा।
════════════❥❥════════════
हम सब एक सीधी ट्रेन पकड़ कर
अपने अपने घर पहुँचना चाहते
हम सब ट्रेनें बदलने की
झंझटों से बचना चाहते
हम सब चाहते एक चरम यात्रा
और एक परम धाम
हम सोच लेते कि यात्राएँ दुखद हैं
और घर उनसे मुक्ति
सच्चाई यूँ भी हो सकती है
कि यात्रा एक अवसर हो
और घर एक संभावना
════════════❥❥════════════
उस औरत की बग़ल में लेटकर
मुझे लगा कि नफ़रत
और मोमबत्तियाँ जहाँ बेकार
साबित हो चुकी हैं और पिघले हुए
शब्दों की परछाईं
किसी ख़ौफ़नाक जानवर के चेहरे में
बदल गई हैं, मेरी कविताएँ
अँधेरा और कीचड़ और गोश्त की
ख़ुराक पर ज़िंदा हैं
════════════❥❥════════════
अब नदियों में पहाड़ चढ़ने का हौसला नहीं रहा
बुखार में तपती एक नदी
बर्फ़ में लिपटे एक सूरज को
अपनी आँखों में दर्ज़ कर रही है
और समय पत्थरों में क़ैद स्तब्ध है
पत्तियों में अब क़ैद नहीं रहा वृक्षों का बचपन
मिट्टी वृक्षों का भार ढोते-ढोते ऊब चुकी है
════════════❥❥════════════
कहना मुश्किल है कि हर वह व्यक्ति
जिसके लिए शोक-सभा की जाती है
उस शोक का हक़दार होता है भी या नहीं
जो शोक उसके लिए मनाया जाता है
वह सच्चा होता है या नहीं
और जो उसके लिए शोक मना रहे होते हैं
उसमें से कितने वाक़ई शोकार्त होते हैं
════════════❥❥════════════
कौन हैं ये स्त्रियाँ?
क्या ये सदियों से ऐसी ही थीं?
या बना दी गईं?
अगर बना दी गईं तो बदलेंगी कैसे?
बदलेंगी...
मगर सिर्फ़ तब
जब वे ख़ुद चाहेंगी बदलना सिमटना छोड़कर।
════════════❥❥════════════
मौत और उसके बाद
मुझे शायद याद करें वे टिमटिमाते तारे
रातों में जिन्हें देखता था मैं
मुझे न पाकर रोएँगें मेरे पागल विचार
अनजाने ही जिन्हें था लेखता मैं
बरखा मुझे न देखकर कहे
" क्या चल दिया वह ? "
════════════❥❥════════════
Sad Shayari For Girls
बहुत की हमने उसे रोकने की कोशिश
पर वह रुका ही नहीं
बहुत की हमने इसे मानने की कोशिशें
पर वह माना ही नहीं
जाना था उसको बहुत पहले से ही,
इससे पहले उसे बहाना मिला ही नहीं
दिल चीखता और चिल्लता रहा उसके लिए ,
पर उसने दिल ए पुकार सुना ही नहीं
गलती रही कहीं न कहीं हमारी ,
पर उसकी भी खता थी उसने कभी माना ही नहीं
════════════❥❥════════════
लव सैड शायरी
तेरी आंखों में ख्वाब हम सजा सकते हैं
तुझे दिलो जान से हम अपना बना सकते हैं।
जो बातें मैंने खुद से भी ना कहीं कभी
वो सारी बातें तुझे बता सकते हैं।
यूं तो आवारा सा दिल है भटकता रहता है
तू जो बोले तो दिल तुझसे लगा सकते हैं।
तुम मेरे नाम पर हूं शरमाया मत करो
अपने नाम की मेहंदी तेरे हाथों में रचा सकते हैं।
तु जो मरहम बन कर आने का वादा करे
हम तुझे दिल के सारे जख्म दिखा सकते हैं।
वादा कर तू जमाने की तरह हंसेगा नहीं मुझ पे
हम अपने सारे अरमां के किस्से सुना सकते हैं।
खलनायक को आंखों में बसाने की चाहत दिखा
फिर हम तुझे अपने दिल की चाहत दिखा सकते हैं।
════════════❥❥════════════
न्यू सैड शायरी
मैं अपना चेहरा आंसुओं से रोज धोता हूं
रातों की तलाश में दिन को रोज खोता हूं
और तुम मेरे प्यार में मत रोया करो यार
क्योंकि मैं तुम्हारे बदले मैं भी रोज रोता हूं
तुम्हारी करवटें बदल बदल कर रात गुजरती है ना
सुनो तुमसे बिछड़ कर मैं भी नहीं सोता हूं
════════════❥❥════════════
ज़िन्दगी सैड शायरी
अब कहां कोई बड़े जख्म पर भी आह निकलती है
अब तो दिल में दर्द होता है तो दिल से वाह निकलती है
शायद उनके मुशायरे में बैठने का असर हुआ है ये एक दिन हम निकले उनकी गली से
तब लोगों ने कहा हट जाओ यहां से बेवफा निकलती हैं
════════════❥❥════════════
बहुत सैड शायरी
हो गए हो न परेशां
में अपनी तन्हाई में शादमाँ हूं
जा यार फिर से तुझे इजाजत है
मुझे छोड़ जाने की, आंखे नम करने की
और सुन जाए तो दुबारा लौट के ना आना
मेरी आंखों में खामोशी और दिल में दर्द बोहोत हैं
तेरा जा के वापस आना और फिर चले जाना अब बर्दास्त नही कर पाऊंगी!!✦
════════════❥❥════════════
Judai Shayari
हाल दिल का उसे सुनाते हुए रो पड़ा था मैं मुसकुराते हुए
आसमां तक चला गया था मैं एक दिन रास्ता बनाते हुए
भीगती जा रही थी इक लड़की बारिशों में नशा मिलाते हुए
आग मेरी थी न धुआँ मेरा मैं जला था उसे बचाते हुए
देर तक जब उदास रहलो तो अच्छा लगता है मुसकुराते हुए
════════════❥❥════════════
Sad Shayari For Girls
एक अजब सी बेकरारी लिए बैठा हूँ.....
दिल को भीड़ में तन्हा किये बैठा हूँ...
मैं हस्ते हुए चेहरे पर आँखो में आन्सु छिपाये बैठा हूँ....
किसी के लिए दिल में नफ़रत कि आग जलाए बैठा हूँ..
अरे मैं दिल लगा कर तन्हा बैठा हूँ....
अभी इत्नी उमर भी नहीं हुई मैं सबक लिए बैठा हूँ....
कभी प्यार में कभी दोस्ती में मैं हर जगह विश्वास ग्वाए बैठा हूँ....
गलती पर गलती ओर फ़िर गलती किए बैठा हूँ....
मैं हर जगह से हारा हुआ बैठा हूँ....
अब बस अच्छे समय का इंतजार करते करते थक गया हूं.....
════════════❥❥════════════
Sad Shayari 2022
Perfume के जमाने में ईत्र से महकाने वाली का इन्तजार है...
बादशाह के जमाने में गुलज़ार सुननें वाली का इन्तजार है
REEL के जमाने में FEELदेने वाली का
इन्तजार है मुझे तो बस...
इस सख्त लौंडे को पिघलाने वाली का इन्तजार है...
════════════❥❥════════════
Sad Shayari For Boys
❣दिल भी बुझा हो शाम की परछाईयाँ भी हों
मर जाइये जो ऐसे में तनहाईयाँ भी हों ।।
आँखों की सुर्ख़ लहर है मौजे-सुपुर्दगी,
ये क्या ज़रूरी है कि अब अँगडा़ईयाँ भी हों
हर हुस्ने-सादा-लौह न दिल में उतर सका,
कुछ तो मिजा़जे-यार में गहराईयाँ भी हों ।।
पहले-पहल का इश्क अभी याद है
दिल ख़ुद ये चाहता था कि रुसवाईयाँ भी हों
════════════❥❥════════════
Sad Quotes
जब भी मिलती है मुझे अजनबी लगती क्यूँ है...
ज़िंदगी रोज़ नये रंग बदलती क्यूँ है...
तुम से बिछड़े हैं तो अब किस से मिलाती है हमें...
ज़िंदगी देखिये क्या रंग दिखाती है हमें...
════════════❥❥════════════
Fadu Sad Shayari in Hindi
चुरा कर निगाहें न पलकें झुका
मुहब्बत अगर तो वफ़ा कीजिये
उदासी कभी तो हटेंगी सभी
अभी तो खुलकर हँसा कीजिए
चले जा रहे हो अकेले कहाँ
कभी हाथ थामे चला कीजिए
उदासी भ२ी रात ढल जायेगी
सुबह के लिए बस दुआ कीजिये
करे प्यार तुमसे निभाये वफ़ा
न उससे कभी भी दगा कीजिए
हमेशा जहन की सुने ही तु क्यों
कभी दिल से भी फैसला कीजिए
फ़लक पे निगाहें टिका के रखें
मग़र इस ज़मी पे चला कीजिए
मिलेगा नहीं नफरतों सें कुछ
कभी तो गले भी मिला कीजिए
फ़रेबी जहाँ में सभी तो नहीं
सही राह पे ही चला कीजिए
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 life boy
Suno
तू मुझमें पहले भी थी
तू मुझमें अब भी है
तू महक बनकर मेरी
सांसों मैं शुमार थी
तू मेरी सांसों मै अब
भी शुमार है
तू पहले मेरे लफ़्ज़ों में थी
तू अब भी मेरी शायरी मैं
मौजूद है
तू मेरी शोरो गुल मैं थी
अब मेरी ख़ामोशियों में है
तू ही मेरी इबादत मैं शामिल थी
तू ही मेरी हर बंदगी मैं शामिल है
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 life girl
जख्मी दिल हुआ है
फिर भी बस चाहता है तेरा ही सहारा
मर गया ये ऐसे जी जी कर
अब ना जाने क्या है इसका इरादा
तुम भी क्या कमाल किए
बोले कि ताउम्र बस तुम्हारा ही हूं
पर देखो ना अब बदला है तुम्हारा इसारा
ये प्यार , ये इश्क़ , ये मोहब्बत
ये सब समझ के परे है
दिल टूटने का ही है इसमें खेल सारा
════════════❥❥════════════
sad shayari😭 in hindi
एक सुरूर सा मुझ पर चढ़ा कर गया है.....
कोई बेवजह मुझको हसा कर गया है
हँसते हँसते आ गए आँखो में आँशू
कुछ ऐसे वो मुझको रुला कर गया है
जाने वो लौट कर फिर कब आयेगा....
शायद वो लोगो से ये बता कर गया है..,.
ना जाने वो मुझ पर क्या कर गया....
अपनी मोहब्बत का मुझ पर असर कर गया है ....
तोहफे मैं मुझे वो अपनी यादें दे गया
सितम वो मुझ पर बेशुमार कर गया है....
मोहब्बत की है जनाब मोहब्बत मैं हमे तबाह कर गया है ....
════════════❥❥════════════
Love Sad Shayari
जहाँ जरूरत नही मेरी
वहाँ जाना भी नही हैं
वो रूठा है तो रूठा रहे
मुझे मनाना भी नही है
मोहब्बत मेरी है मुझमें रहेगी
मुझे वैसे भी तुझे पाना नही है
तेरे तेवर सलामत रहे सदा यूँ ही
मेरी जान अभी गुजरा जमाना नही है
रूह तेरी है तेरी रहेगी सदा
दिल को मगर और तड़पाना नही हैं!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box