emotional shayari on love | इमोशनल शायरी
दुनियां में मुक़र्रर है हर एक चीज की क़ीमत
माँ आपकी मोहब्बत का कोई दाम नहीं है.....
Love you maa❤❤❤❤❤.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Heart Touching Emotional Shayari
प्यार में मौत से डरता कोन है
प्यार हो जाता है करता कोन है
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
मुक्कमल ना हो सका तो ना सही
इश्क मगर करेंगे तो आपसे ही करेंगे.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
जब सपने टूटे हो और अपने छूटे हो ना
तो नींद की गोलियाँ भी असर नही करती.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Beautiful Emotional Shayari
मुझमें कोई अच्छाई हीं नही
मुझे कोई भी कुछ बुरा कहता है मान लेता हूँ.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
मेरा बिगड़ा हुआ लहजा दिखता है सबको पर
मेरी बिखरी हुई जिंदगी किसी को नजर नही आती.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
बेवजह नहीं रोता प्रेम में कोई
जीन्हे ख़ुद से बढ़कर चाहो वो रुलाता जरूर है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
मुक्कमल ना हो सके तो ना सही
इश्क मगर करेंगे तो आपसे हीं करेंगे.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Emotional shayari 2 Line
ताबीज़ जैसे होते हैं कुछ लोग
गले मिलते हीं सारे दर्द दूर हो जाते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
अभी है दूरियाँ तो क्या वक्त आने पे मिटाएंगे
एक दिन इतना पास पास आएँगे.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
वो अक्सर मुझे देख कर मुस्कुरा देते हैं
ख़ुदा की कसम दिल का चैन चुरा लेते हैं
जब कभी भी मौका मिला उनसे मिलने का
पास आके भी वो नजरें चुरा लेते है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Emotional Shayari life
जब भी वो मिलते हैं एक नया अफसाना लिखते हैं
हर खत में मुझकों वो अपना दीवाना लिखते हैं
मुझकों हीं वो अपनी जागीर समझते हैं
छोड़कर कभी मुझकों जाइयेगा मत
बस यही वो हमेशा कहा करते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
इमोशनल शायरी स्टेटस
मैंने उनसे पूछा की ये चाँद कैसे निकलता है
उन्होंने चेहरे पर से झुल्फों को हटाया
और बोले ऐसे निकलता है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
लिखना हैं मुझे भी कुछ गहरा सा
जिसे कोई भी पढ़े पर समझ बस आप सके.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Emotional shayari in english
सवाल आप करते रहियेगा जवाब मैं देता रहूँगा
वजह आप बनते रहना हिसाब मैं देता रहूँगा.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
कौनसी बात है आप में ऐसी
इतने अच्छे मुझे क्यों लगते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
लव शायरी
निशान हैं मेरे चेहरे पे तो हैरत कैसी दोस्त
ज़िन्दगी ने मुझे कुछ ज्यादा परखा है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
बडो की इज्जत भी कोई चीज.होती है
सब सर झुकाने वाले गुलाम नहीं होते.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
ख़ुद चिराग बन के जलो वक़्त के अंधेरो में
मांगी हुई रोशनी से कभी उजाले नहीं होते.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Sad emotional shayari in english
ख़ुद चिराग बन के जलो वक़्त के अंधेरो में
मांगी हुई रोशनी से कभी उजाले नहीं होते.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
शाम ढ़लते ही मन मे एक सवाल आता है
आज दिन डला या उम्र😔😔😔😔😔.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
ख़ुद चिराग बन के जलो वक़्त के अंधेरो में
मांगी हुई रोशनी से कभी उजाले नहीं होते.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
इमोशनल इमेज शायरी
शीशे दिल की मेरे दोस्त हकीकत क्या है
चोट लगते हैं तो पत्थर भी चटक जाते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है
वरना बेचैन तो हर शख़्स ज़माने भर का है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
इमोशनल शायरी डाउनलोड
दिल पर हक जमाता है इश्क हद नही जानता
क़ब्ज़ा ख्यालो पर करता है इश्क दायरा नही जानता.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
न उतरा दिल मे कोई और उनके बाद
जो बात उनमें है वो किसी और में कहाँ.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
इतना भी सस्ता नहीं मेरा गुस्सा
जो हर किसी पर आ जाये
वफ़ा भी अपनों से करते हैं
और खफ़ा भी सिर्फ़ अपनों से होते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
इमोशनल एटीट्यूड शायरी
हर दिन कुछ सवालों से ज़ो यूँ मुलाक़ात होती हैँ
हर रात मैं खुद के लिए एक सवाल हो जाता हूँ.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
मुद्दतों तक पैर लडख़ड़ाते हैं
जब किसी अपने का हाथ छूट जाता है.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
इमोशनल शायरी लिखकर
यादें भी क्यों नहीं बिछड़ जातीं
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
मोहब्बत💖 करने वालों का यही हश्र होता है
दर्द-ए-दिल होता है,💖 दर्द-ए-जिगर होता है
बंद 💖होंठ कुछ ना कुछ गुनगुनाते ही रहते हैं
खामोश निगाहों का 💖भी गहरा असर होता है💖.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box