shayari photo download hd | शायरी फोटो डाउनलोड
तू इस क़दर मुझे अपने करीब लगता है
तुझे अलग से जो सोचूँ, अजीब लगता है
--------------------------------------
इक ख़त कमीज़ में उसके नाम का क्या रखा,
क़रीब से गुज़रा हर शख्स पूछता है कौन सा इत्र है जनाब।।
--------------------------------------
Shayari Photo, Sad
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है……..
लोग पूछ लेते है..दवा का नाम क्या है…….!!
--------------------------------------
ये ना समझना कि खुशियो के ही तलबगार है हम,
तुम अगर अश्क भी बेचो तो उसके भी खरीदार है हम !
--------------------------------------
मुहब्बत थी तो, चाँद अच्छा था,
उतर गई तो , दाग दिखने लगे!
--------------------------------------
I Love You Shayari Photo download
💕💕मुकद्दर मे लिखी कोई बात हो तुम ,
तकदीर की एक खूबसूरत सौगात हो तुम ,
करके प्यार तुमसे ये महसूस हुआ
जैसे सदियो से यूँ ही मेरे साथ हो तुम,💕💕
--------------------------------------
तू बिन बताये मुझे ले चल कहीं,
तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वहाँ।।
--------------------------------------
लडकी फोटो शायरी डाउनलोड
मेरे होंठों के करीब हैं होंठ तेरे,
ऐसे में शराफ़त का सवाल कहाँ,
करने दे जी भर के गुस्ताखियाँ,
के अब इजाजत का सवाल कहाँ।।
--------------------------------------
अनजान सफर,, अजनबी साथी
गुस्ताख दिल,, और तेरी कयामत भरी अदाएं❤️❤️❤️
--------------------------------------
Whatsapp Shayari Download
मेरी नज़र ने उसे बस दिल तक आने की इजाजत दी थी,
रूह में समा जाने का हुनर उसका अपना था।।
--------------------------------------
किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती।
--------------------------------------
दिल शायरी फोटो डाउनलोड
💕💕*मुझको करनी है एक मुलाकात तुमसे ऐसे जहाँ में...*
*जहाँ मिलकर फिऱ बिछड़ने का कोई बन्दिश ए रिवाज ना हो...*💕💕
--------------------------------------
Love Shayari Download
*पूरी दुनिया मे सबसे जुदा सा है वो*
*हमने जिसे चाहा खुदा सा है वो ❤❤*
--------------------------------------
दोस्ती शायरी फोटो डाउनलोड
जी उठता हूँ जब,
तेरे साथ बिताया हुआ वक़्त याद करता हूँ।
--------------------------------------
मैं शायर हूं मोहब्बत का, इश्क़ से नज्म सजाता हूं...
कभी पढ़ता हूं महोब्बत को, कभी मोहब्बत लिख जाता हूं..!!!
--------------------------------------
धोखा शायरी फोटो डाउनलोड
प्यास अगर शराब की होती... तो ना आता तेरे मैखाने मे....
:
ये जो तेरी नज़रो का जाम है कम्बख्त कही और मिलता ही नही.......
--------------------------------------
इक इबादत सी कर ली है हमने,आप से इश्क करके,
आप को याद किये बिना,ना दिन निकलता है,ना शाम होती है l
--------------------------------------
Love Shayari Photo hd
*"कपड़े" से...... तो "परदा" होता है साहब...!!*
*"हिफाज़त"...... तो "निगाहो" से होती है...!!*
--------------------------------------
न चुरा तु मेरी नजरों को अपनी निगाहो से..
दिल सम्भलना मुश्किल है तेरी इन अदाओं से..
--------------------------------------
याद शायरी फोटो डाउनलोड
कोई प्यार से जरा सी फुंक मार दे तो बुझ जाऊं.....!!
नफरत से तो तुफान भी हार गए मुझे बुझाने में.....!!
--------------------------------------
सामने बैठे रहेंगे दिल को क़रार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।😘😘😘
--------------------------------------
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर...
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो कि कितने लाजवाब हो तुम..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box