Hubby shayari in hindi | humsafar ke liye shayri
❝यादों का बंधन तोड़ना इतना आसान नहीं है दोस्त,
कुछ लोग दिलों में बस जाते हैं लहू की तरह।❜❜
--------------------------------------
कुछ लोग दिलों में बस जाते हैं लहू की तरह।❜❜
--------------------------------------
❝हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो,
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा।❜❜
--------------------------------------
❝तेरे दिल का मेरे दिल से, रिश्ता अजीब है,
मीलों की दूरियां, और धड़कन करीब है।❜❜
--------------------------------------
❝आँखो की नजर से नही हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते है।❜❜
--------------------------------------
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा।❜❜
--------------------------------------
❝तेरे दिल का मेरे दिल से, रिश्ता अजीब है,
मीलों की दूरियां, और धड़कन करीब है।❜❜
--------------------------------------
❝आँखो की नजर से नही हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते है।❜❜
--------------------------------------
हमसफर गजल शायरी
❝मैं खुद हैरान हूं की तुझसे इतनी मोहब्बत क्यूं है मुझे,
जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है।❜❜
--------------------------------------
❝रब करे मेरी यादों में तुम कुछ यूँ उलझ जाओ,
मैं तुमको यहाँ सोचूँ और तुम वहाँ समझ जाओ।❜❜
--------------------------------------
❝कोई कुछ कहता नही मुझसे आज कल,
लगता है इश्क़ के मारे हम बेकार हो गए हैं।❜❜
--------------------------------------
❝बड़ी ही खूबसूरत शाम थी वो तेरे साथ की,
अब तक खुशबू नहीं गई मेरी कलाई से तेरे हाथ की।❜❜
--------------------------------------
जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है।❜❜
--------------------------------------
❝रब करे मेरी यादों में तुम कुछ यूँ उलझ जाओ,
मैं तुमको यहाँ सोचूँ और तुम वहाँ समझ जाओ।❜❜
--------------------------------------
❝कोई कुछ कहता नही मुझसे आज कल,
लगता है इश्क़ के मारे हम बेकार हो गए हैं।❜❜
--------------------------------------
❝बड़ी ही खूबसूरत शाम थी वो तेरे साथ की,
अब तक खुशबू नहीं गई मेरी कलाई से तेरे हाथ की।❜❜
--------------------------------------
हमसफर शायरी 2 लाइन
❝ये ज़माना जल जायेगा किसी शोले की तरह,
जब मेरे हाथ की उँगली में तेरे नाम की अँगूठी होगी।❜❜
--------------------------------------
❝यूं ही ख़्यालों में चले आया करो,
ना पकड़े जाने का खतरा, ना जाने की जल्दी।❜❜
--------------------------------------
❝वहाँ तक तो साथ चलो, जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदल जाएँ, वहाँ तुम भी बदल जाना।❜❜
--------------------------------------
❝मत हटाया करो लटो को गालों से यूँ,
सीधा सा दिल मेरा बेईमान होने लगता हैं।❜❜
--------------------------------------
जब मेरे हाथ की उँगली में तेरे नाम की अँगूठी होगी।❜❜
--------------------------------------
❝यूं ही ख़्यालों में चले आया करो,
ना पकड़े जाने का खतरा, ना जाने की जल्दी।❜❜
--------------------------------------
❝वहाँ तक तो साथ चलो, जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदल जाएँ, वहाँ तुम भी बदल जाना।❜❜
--------------------------------------
❝मत हटाया करो लटो को गालों से यूँ,
सीधा सा दिल मेरा बेईमान होने लगता हैं।❜❜
--------------------------------------
हमसफर शायरी फोटो
❝हमनें कब माँगा है तुमसे अपनी वफ़ाओ का सिला,
बस दर्द देते रहा करों मुहब्बत बढती जाऐगी।❜❜
--------------------------------------
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
--------------------------------------
❝प्यार तो सिर्फ प्यार है क्या पुरा क्या आधा,
दोनों की ही चाहत बेमिसाल क्या मीरा क्या राधा।❜❜
--------------------------------------
❝ज़रूरी तो नहीं, हर अहसास बयाँ करूँ,
समझते हो ना, तो समझ जाओ बस।❜❜
--------------------------------------
बस दर्द देते रहा करों मुहब्बत बढती जाऐगी।❜❜
--------------------------------------
❝नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜
--------------------------------------
❝प्यार तो सिर्फ प्यार है क्या पुरा क्या आधा,
दोनों की ही चाहत बेमिसाल क्या मीरा क्या राधा।❜❜
--------------------------------------
❝ज़रूरी तो नहीं, हर अहसास बयाँ करूँ,
समझते हो ना, तो समझ जाओ बस।❜❜
--------------------------------------
हमसफर पर सुविचार
❝तन्हाई की सरहदें और भीगी पलके,
हम लुट जाते है रोज तुम्हें याद करके।❜❜
--------------------------------------
❝तेरी आँखों में एक शरारत सी हैं,
क्या लेना चाहते हो दिल य़ा जान।❜❜
--------------------------------------
❝दोस्त हमदर्द होने चाहिए,
सिरदर्द बनने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।❜❜
--------------------------------------
❝आँखो की नजर से नही हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते हैं।❜❜
--------------------------------------
हम लुट जाते है रोज तुम्हें याद करके।❜❜
--------------------------------------
❝तेरी आँखों में एक शरारत सी हैं,
क्या लेना चाहते हो दिल य़ा जान।❜❜
--------------------------------------
❝दोस्त हमदर्द होने चाहिए,
सिरदर्द बनने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।❜❜
--------------------------------------
❝आँखो की नजर से नही हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम आपका दीदार करते हैं।❜❜
--------------------------------------
जीवनसाथी शायरी
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें आ गया है
--------------------------------------
तुम्हारा साथ छूटने के बाद
बड़े हल्के से पकड़ता हूं अब मै सबकुछ
--------------------------------------
Shayari for Husband in hindi
मत देख वो शख्स गुनहगार है कितना
ये देख की तेरे साथ वफादार है कितना
--------------------------------------
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह ए इंतजार में
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे
--------------------------------------
Funny Shayari for husband in hindi
मैं हूं सीधी साधी लड़की, तुम हो दिलफेक प्रिये.....
मैं रखती हूं बस तुमसे मतलब,
तुम्हे पसंद आ जाती हर एक प्रिये...!!😜
--------------------------------------
ये बारिश जो यूं उमड़ पड़ी है
लगता है तुम शहर में हो
--------------------------------------
Romantic Shayari for Husband
कुछ इस तरह से तेरे मेरे रिश्ते ने आखिरी साँस ली
न मैंने पलटकर देखा न तुमने आवाज दी😔😔
--------------------------------------
मैंने कब कहा की मिल जाए वो मुझे
गैर ना हो जाए बस इतनी सी दुआ है
--------------------------------------
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं
--------------------------------------
Love shayari for husband
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं😔😔😔
--------------------------------------
फैसला ये है की अब आवाज नही देनी किसी को
हम भी देखें कौन कितना तलबगार है हमारा🙂🥀🤔
--------------------------------------
आईना आज रिश्वत लेता पकड़ा गया
दिल में था दर्द चेहरा हँसता हुआ पकड़ा गया
--------------------------------------
Shayari for Husband
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं
Good morning
--------------------------------------
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है
आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है
--------------------------------------
शौहर शायरी
बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से
तोड़ दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो
--------------------------------------
कोई नहीं होता हमेशा के लिए किसी का,
लिखा है साथ थोड़ा-थोड़ा इस दुनिया में सभी का,
मत बनाओ किसी को अपने जीने की वजह,
क्योंकि बाद में जीना पड़ता है अकेले ही ये असूल है जिन्दगी का ।
--------------------------------------
Husband love shayari english
खुदा ने कोई और बनाया है तेरे लिए ........
शायद तभी हर बार रह जाती है कोई ना कोई कमी मेरी कोशिशों में.....!!!
--------------------------------------
Miss you husband Romantic Shayari
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू,
जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देते हो...!!
--------------------------------------
एक उम्र से तराश रहे है खुद को कि हो जाए लोगो के मुताबिक....
पर हर रोज ये जमाना हम में एक नया ऐब निकाल ही लेता है.....!!
--------------------------------------
2 line shayari for Husband
मैने पूरी दुनिया छोड़कर जिसे वक्त दिया
उसके पास आज मुझे छोड़कर सारी दुनिया के लिए वक्त है।😔😔
--------------------------------------
नींद में ख्वाब में हर जगह तुम्हारा ही चेहरा दिखता है
मैं उलझन में हूं तुम ही बताओ तुम से क्या रिश्ता है..!!
--------------------------------------
ना जाने कौनसी शिकायतो का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतने ही गुनाहगार हो गए।
--------------------------------------
Tareef Shayari for Husband
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी....
लेकिन रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे,
बदल गये थे......!!
--------------------------------------
सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
--------------------------------------
Love Shayari for Husband
इत्र की कीमत तो, उसी दिन फर्श पर आ गिरी थी...!!
तेरे इश्क़ की खुशबू ने, जिस दिन महकाया था मुझे.....!!!
--------------------------------------
छोड दी हमने हमेशा के लिए, उसकी आरजू करना,
जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो, उसे दुआओ में क्या मांगना..
--------------------------------------
जिंदगी में राहे तब आसान हो जाती है
जब परखने वाला नहीं समझने वाला हमसफ़र हो।
--------------------------------------
Husband ke liye kuch line in Hindi
जब जब तेरी याद आती है चाय की प्याली हाथ में होती है
लब मुस्कुराता देते है और थकान मिटा देता है..!!
--------------------------------------
के अर्ज़ किया है....
ख़ुदगर्जी में मैं इश्क़ भी लड़ाउगा...
ख़ुदगर्जी में मैं इश्क़ भी लड़ाउगा
इबादत करती रहना तू
मैं तेरा चेन वेन सब ले जाएगा
--------------------------------------
Husband ke liye Shayari in English
सुनो साहब ....!!
ये जो इश्क है ना ...?
जान ले लेता है
मगर फिर भी मौत नहीं आती .............!!
✍💔💔💔
--------------------------------------
तेरा ही नाम, तुमसे ही से ही काम
बिन तेरे नहीं आराम
ये आंखें तेरा ही रास्ता देखे
सुबह,दोपहर और शाम..!!☕
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box