mast shayari dp | मस्त शायरी डीपी
छोड़ दिया हमने अब उन गलियों से गुजरना,
जहाँ हमें देखने के लिए कभी वो इंतज़ार किया करती थी।
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
ज़रा सा भी नहीं पिघलता दिल❤️ तुम्हारा,
इतना कीमती 💰 पत्थर कहा से ख़रीदा !!
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Love Shayari Photo hd
हर यार यार👬 नहीं होता हर यार वफादार,
नहीं होता दिल आने कि बात है नही तो,
सात फेरो के बाद भी प्यार 💔 नही होता !!
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
ऐसा नहीं की अब तेरी जरूरत मुझे नहीं रही बस
टूट के बिखरने की अब हिम्मत मुझमे नहीं रही!!
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
बस चाहने से कोई हासिल नहीं होता;
चाहत के साथ नसीब का होना भी ज़रूरी है!!
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
कोई शिकवे नहीं होते कोई गीले भी नहीं होते
काश हम कभी उनसे मिले ही नहीं होते !!
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Dard Shayari Dp Image
हैरान हूँ मैं खुद अपने सब्र का पैमाना देखकर
उसने याद नहीं किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
सुन रहा हैं ना तू रो रही ही हु में कभी फुर्सत मिले तो
सोचना जरूर एक लापरवाह क्यों तेरी परवाह करता था
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Love Shayari Dp
सारी दुनिया को छोड़ कर मिलने तुझको बुलाया था,
करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था !!
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
हमारी खुशियों में वो शामिल होतें हैं ,
जिसे हम चाहतें हैं,
लेकिन हमारे दुःखों में वो शामिल होतें है,
जो हमे चाहते है।
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Love Shayari Dp Boy
चाहें तू कितनी भी दुआ कर मुझसे दूर जाने की,
मैं भी उसी रब से दुआ करूंगा तुझे मेरे पास लाने की।
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!!
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Happy DP Shayari
तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
हर बार जब आप मुझे अनदेखा करते हैं,
तो मुझे आपको भेजे गए हर एक मैसेज पर पछतावा होता है
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Love Photo Shayari
एक बात बोलूं, कुछ दर्द ऐसे मिले हैं ज़िन्दगी में
जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
अकेले कैसे रहा जाता है, बस यही सिखाने
के लिए,कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में आते है !!
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Beautiful Shayari image Download
मेरे नसीब में सिर्फ रोना है,
फिर भी तुझे प्यार करता हूँ,
पता है तू कभी जिंदगी में नहीं आएगी
फिर भी तेरा इन्तजार करता हूँ.
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
धोखा देने वाले इंसान को दोबारा 🥀
मौका देना खुदकुशी करने जैसा है💔
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Shayari Photo Hindi
मौसम बदलता है तो नई बहारें लेकर
आता है, जब इंसान बदलता है,
तो आँसुओं की धार देकर जाता है 💔🥀
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
ये शिकायत नहीं तजुर्बा है जनाब की कदर
करने वालो की कोई कदर नहीं करता 🥀💔
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
ना साथ है kisi का ना सहारा है कोई,
ना हम kisi के हैं ना हमारा है कोई. 🙏🏻💔
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
Mast Love photo download
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
मैने आज तक हर रिश्ते दिल से,
और सच्चाई से निभाये हैं। लेकिन
मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा. 😭
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
DP Shayari in Hindi
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में,
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं..!! 😓
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
अपने प्यार में वो हमें बदनाम समझते हैं,
उनपर हम फ़िदा हुए तो अपना गुलाम समझते हैं.
मन के पुजारी की उनको कोई कदर नही,
तन के पुजारी को वो अपना भगवान समझते हैं।
◆━━━━━━━▣✦▣━━━━━━━━◆
कभी कभी नाराजगी, दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।😓
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box