alone true love sad shayari | ट्रु लव सेड शायरी
नज़रें मिला के देखी हैं मैंने उनसे,
इश्क़ झलकता हैं उनकी आंखों में..!!❣🧡
--------------------------------------
नज़रे क्या मिली होश ही गवा बैठे
कुछ समझ नहीं आया हमें चाँद पर चाँद बना बैठे हम
--------------------------------------
नज़र आते है जिनकी नज़रों में हम शाम-ओ -शहर
खुदा करे उस नज़र को किसी की नज़र न लगे..!!
--------------------------------------
तुम्हारी लंबाई कम नहीं है जान जब गले लगोगी तब जानोगी.
जब तुम्हारा माथा मेरा होठों पर ठहर चुका होगा❤️
--------------------------------------
ज़हर की शीशी को नज़रंदाज़ करो अभी ,,
इश्क़ का रोग है तुम्हें तिल -तिल मरना है ..!💔💔
--------------------------------------
महफ़िल बेसक मोहब्बत वालो की हो, लेकिन
उसमे रौनक तो दिल टूटे हुए आशिक़ लाएंगे
--------------------------------------
तेरे साथ वो आसमां भी अपना दूसरा आशियाना लगता था,
तेरे बगैर बेमतलब सी, बेवजह, बेकार लगती है ये ज़मीं भी।
--------------------------------------
नाकामियों के सायों में सुस्ताये ही कहां है अरमान,
दिन अभी थोड़ा चढ़ा है हुई मगर अभी शाम नहीं ।
--------------------------------------
घात धोखा फरेब हर कदम मिलना यहां तय है,
अच्छा यही है कि इक अलग दुनिया बसाई जाए।
--------------------------------------
फिर चाहे डूबा दो मिटा दो जला दो कोई गम नहीं,
बस एक बार लिखने दो अपना नाम मेरे नाम पर।
--------------------------------------
तुम्हारी सांसो का तूफां और वो मेरे बेकाबू जज्बात,
सर्द रात में भी हम जल रहे थे क्या याद है तुम्हें???
--------------------------------------
टूटे उसकी मोहब्बत में हम कुछ इस कदर,
समंदर जो होते इक बवंडर तो ला ही देते।।
--------------------------------------
सुना है बुढ़ापे में लौट आता है इक बार फिर बचपन,
बस मैं इसी चाहत में खामोश सब सहता चला गया।
--------------------------------------
रास्ता लंबा था, मगर सीख कर आया हूं,
ये दिल अब किसी दिल से लगाना नहीं है।
--------------------------------------
राहों में जो बिछ गए, शाखों से टूट कर..
पत्तों के जैसा दिल मेरा, मसला हुआ है।
--------------------------------------
मुबारक हो उनको जिनको रास आ गई ये दुनिया,
मजबूर हैं हम तो, यादों का बोझ ना उठा पाएंगे।
--------------------------------------
बिछड़ते वक़्त तो आवाजें ही बैठ जाती है,
उसे लगा था के मैंने उसे पुकारा ही नहीं।।
--------------------------------------
पोंछे थे मेरे आंसू और की इश्क की बातें...
उसकी चालाकियों की वो कहानी नई थी।
--------------------------------------
हैराँ हूँ ,के किसी की याद सुलगती है जब सीने में,,
आँखों से आग की बजाए पानी क्यों बरसता है!!
--------------------------------------
मेरे चाहत की हद ना पूछो तुम।
हमने तो तुमको उस वक़्त भी चाहा है जब सब से ज्यादा तुमने रुलाया है।💔
--------------------------------------
बस तू अपनी बारगाह में बुलंद रख अल्लाह..
दुनिया नज़र से गिराए या आसमान से कोई फ़र्क नहीं पड़ता....🤲
--------------------------------------
सब खराब आदतें छोड़ने लगी हूं...!!
इत्तेफाक से उनमें तेरा भी शुमार होता है...!!
--------------------------------------
बरसों फ़रेब खाते रहे दूसरों से हम,
अपनी समझ में आए बड़ी मुश्किलों से हम!
--------------------------------------
मत किया कर इतने गुनाह तोबा की आस पे ए इंसान .....
बे इख्तियार सी मौत हे ना जाने कब आ जाए ..!!!
--------------------------------------
"हमेशा से तो न रहा होगा वो सख्त दिल"
"किसी ने उसकी मासूमियत से भी खेला होगा"
--------------------------------------
हुनर झुकने का मुझमें भी बहुत है मगर...
हर चौखट पर सजदा करुँ ये मुझे गवारा नहीं.
--------------------------------------
चलो सलाम करे उस मां के आस्ताने को__❤️
जिस ने हुसैन पाल के दिया ज़माने को!
--------------------------------------
वालेदेन की जूतियां सीधी करने से
मुकद्दर भी सीधे हो जाते हैं ♥️
--------------------------------------
हर किसी के बस में नहीं होता,,,
किसी एक के लिए वफादार होना...
--------------------------------------
इंसाँ तो दूर की बात, किसी ग़ैर के ख़्याल को ना आने दूँ..!
बस एक बार मिल जाये तेरे दर की दरबानी मुझको।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box