whatsapp status in hindi sad | व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी सेड
मालूम नहीं था मुझे,
कि वो इस क़दर बदल जायेगा ।
ख़्वाब मुझे दिखाकर ख़ुद,
किसी और के ख़्वाबों में डूब जाएगा ।
--------------------------------------
अब छुपाने लगी हूँ मैं बातों को ख़ुद से,
सुना है यहां लोग..!
मुझे मुझसे भी ज़्यादा जानते हैं ।
--------------------------------------
Sad Status in Hindi
उसका फ़ितूर था मुझसे ईश्क़ करना,
मैं हाँ क्या बोली सारा फ़ितूर ख़त्म हो गया ।
--------------------------------------
लिख देती मैं अपने दर्द को इन कोरे काग़ज़ों पर,
बस रुक जाती है मेरी कलम तेरे बदनाम होने के डर से ।
--------------------------------------
वो चाँद की तरह है मेरी ज़िंदगी में,
अंधेरे में मेरे साथ और उजाले में ओझल हो जाता है ।
--------------------------------------
मेरे मरने के बाद वो मेरे लिए क़फ़न लेके आ गए,
जीते जी ग़र वो ख़ुद आ गए होते तो हम मरते ही क्यों ।
--------------------------------------
इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
लोग बस मुझे तारों की तरह प्यार करते हैं,
इसलिए तो हर वक़्त मेरे टूट जाने का इंतेज़ार करते हैं ।
--------------------------------------
प्यार करना गलत था मेरा, या यक़ीन करना गलत था मेरा ।
अब तुम ही बता दो ना, क्या दिल में रखना गलत था मेरा ।
--------------------------------------
मैं अक़्सर दुआओं में मांगा करती थी,
कि उसे सबकुछ ख़ुशी ख़ुशी मिल जाये ।
मुझे क्या पता था..?
वो किसी और को मांग लेगा ।
--------------------------------------
Sad Life WhatsApp Status in Hindi
दिल:- शायद मुझे उससे मोहब्बत हो जाएगी ।
दिमाग:- मोहब्बत से ही तो नफ़रत है मुझे ।
--------------------------------------
उनको देखे एक अरसा सा हो गया है,
लेकिन आज भी वो मेरे ज़ेहन में हैं ।
--------------------------------------
Sad whatsapp status
लिखती हूँ मिटाती हूँ,
बस तेरे जवाब को सुनकर रुक जाती हूँ ।
ख़्याल आता है दर्द-ए-दिल बता दे तुझको,
तेरे दिए ज़ख़्मों से रूबरू करा दे तुझको ।
बस मैं लिखती हूँ और मिटाती हूँ ।
--------------------------------------
आज लिखने के फ़ितूर में हूँ,
मुझे रोके मत टोको मत ।
आज तेरे जज़्बातों को समेट लुंगी,
कुछ कहो मत कुछ बोलो मत ।
--------------------------------------
Sad Love Status in Hindi
सब कुछ हम कहाँ कह पाते हैं,
कुछ लफ़्ज़ बस दिल में रह जाते हैं ।
कहना तो बहुत कुछ चाहते हैं उनसे,
उनके दूर जाने के डर से बस चुप रह जाते हैं ।
--------------------------------------
जिसने ज़िंदगी को जन्नत बना दिया,
मेरी हर गलती को अपना बना लिया ।
वो मेरे भाईजान ही तो हैं,
जिन्होंने मुझे सही राह दिखा दिया ।
Love U Bhaijan 😊
--------------------------------------
अनजान है अजनबी सा है,
फ़िर भी ना जाने...! क्यों क़रीबी सा है ।
यूँ तो ईश्क़ होता नही मुझे,
पर ना जाने...! ये दिल क्यों फ़रेबी सा है ।
--------------------------------------
हक़ से मिले अगर तो उसकी नफ़रत भी है,
क़बूल मुझे ।
ख़ैरात में मिले प्यार से परहेज़ है मुझे ।
--------------------------------------
ये ही मोहब्बत है...!
उसकी शिद्दत किसी इबादत से क्या कम होगी,
जो आपके साथ होकर आपके लिए दुआ मांगे,
और आपके साथ ना होकर भी ।
--------------------------------------
उन झूठे वादों को अब तू अनकहा कर दे,
उसके संग जीने की चाह को अनसुना कर दे ।
ऐ ख़ुदा ! उसके साथ की अब दिल को तलब नहीं,
मुझे उसकी यादों से अब तू रिहा कर दे ।
--------------------------------------
यूँ तो मशगूल हूँ मैं भी ज़िंदगी के भागदौड़ में मगर,
उसके हिस्से का वक़्त आज भी तन्हां गुजरता है ।
--------------------------------------
कलाई चूड़ी-कंगन से बंधे पायल सजे हैं पाँव पर,
कलम उठा ली हाथों में लगी लफ़्ज़ों की जान दाँव पर ।
--------------------------------------
कभी यकायक तवज्जों कभी बेरूख़ी मुसलसल,
आजमा रहे हैं वो मुझे अपने मिजाज़ बदलकर ।
--------------------------------------
जो उड़ गए परिंदे उनका क्या अफ़सोस करें,
यहां तो पाले हुए भी ग़ैरों की छतों पर उतरते हैं ।
--------------------------------------
मैं तुमसे कैसे कहूँ यार-ए-मेहरबान मेरे,
एक तू हीं इलाज है मेरी हर उदासी का ।
--------------------------------------
मेरी ख़ामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता,
शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो चुभ जाते हैं।
--------------------------------------
ऐ बूरे वक़्त अदब से पेश आ,
वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में ।
--------------------------------------
पी जाती हूँ अपने अंदर के आंसुओं को मैं,
समंदर सुख ना जाए भीतर का किसी रोज ।
ज़िंदगी इसी कशमकश में गुजर रही है मेरी,
ख़ुद पर ही बोझ ना बन जाऊं मैं किसी रोज ।
--------------------------------------
ताबीज़ के जैसा तासीर है उसकी,
गले लगाकर बड़ा आराम मिलता है ।
--------------------------------------
सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर
भा गया है एक शख़्स दिल को,
जो मिला है सरे राह चलते-चलते ।
--------------------------------------
फ़िर कोई जुदा ना कर पायेगा हमें,
अगली बार मैं तेरी बिरादर बनकर आऊंगी ।
--------------------------------------
मैं आख़िरी बार कह रही हूँ ये बात सुन ले,
नहीं आएगी मुझे अब तेरी याद सुन ले ।
शराब, जाम, ज़हर सब खरीद कर ले आई हूँ,
कोशिश कर रही हूँ भूलने की दिनरात सुन ले ।
--------------------------------------
मजबूत हूँ लेकिन पत्थर नहीं हूँ मैं,
रोज़ चोट मार के परखा ना किजिए ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box