mohabbat status | मोहब्बत स्टेटस
तस्वीर तो आ गई मोबाइल पे उस चाँद से हसीन की
Brightness कम नहीं हो रही पर अब मेरे फ़ोन के स्क्रीन की 🙈❤️
════════════════════════
मतलब का प्यार स्टेटस
वो सजती है सिर्फ तुम्हारे लिए
उसकी तारीफ़ किया करो,
काजल अगर थोड़ा ऊपर नीचे हो
उसे भी खूबसूरत कहा करो ... ️😄
════════════════════════
तुम्हारा गुस्सा इतना प्यारा है कि
दिल करता है तुम्हें दिन भर तंग करती रहूं
════════════════════════
जबरदस्त मोहब्बत शायरी
तुम ही इसके माली हो इस गुलशन को आबाद रखना
यह दिल तुम्हारे लिए बेचैन है हमें दुआ में याद रखना..!!
════════════════════════
कोई किसी के बिना नहीं मरता बस आदत की बात है
तेरी भी छूट जाएगी ... मेरी भी छूट जाएगी
════════════════════════
सुनो
मेरा दिल तुम पर आ रहा है ,
आने दु या ब्रेक मार दूं ?? ;)
════════════════════════
दिल से प्यार स्टेटस
बड़ी हसीन थी..नजदीकियां हमारी..!!
यकीनन.. फासले तो जानलेवा होने ही थे...!!!
════════════════════════
अगर बनानी है..... तो यादें बना ,
बातें बनाने के लिए लोग हैं|
💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙
════════════════════════
अधूरी मोहब्बत स्टेटस
बदली नहीं जाएगी खुद की तमन्नाएं..
अब करते है तुमसे इश्क तो करते है...!!
💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙
════════════════════════
❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙
एक आप हो जो दिल मे समा गए..,
वरना कोशिश तो हज़ारो ने की थी।
💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙❤️💙
════════════════════════
मोहब्बत 💞 सरेआम नहीं, बस एहसास होना चाहिए
हम आपको चाहते हैं, ये पता सिर्फ आपको होना चाहिए।
════════════════════════
सच्ची मोहब्बत स्टेटस
अर्ज़ किया है.....
यादों को कुछ ऐसे समेट कर बैठ गए
यादों को कुछ ऐसे समेट कर बैठ गए
समझाया बहुतो ने हम तो समझ जाते
जरा इन आशुओ को समझा दीजिए
जरा इन आशुओ को समझा दीजिए।
════════════════════════
तुम्हारा साथ भी छूटा, तुम अज़नबी भी हुए,
मगर ज़माना तुम्हें अब भी मुझ में ढूंढता है..!!
════════════════════════
एटीट्यूड मोहब्बत शायरी
तुम्हारे बिना रहना नहीं आता,
बहुत कुछ दिल में है मगर कहना नहीं आता !!
════════════════════════
सांवरिया
न जाने क्या जादू है, तुम्हारे पाक इश्क और अदाओं में....
बेफिक्र हूँ ज़माने से और, मशरूफ हूँ तुम्हारी मोहब्बत में....
════════════════════════
खुश्क आँखो में उलझी, वो दो बूंद आँसू की
इस कशमकश में हैं की...!
बाहर आयी तो ,सब्र का बांध टूट जायेगा....!!
और अन्दर ही रही तो ,भीतर एक तूफ़ान आ जायेगा...
════════════════════════
प्यार वाले स्टेटस डाउनलोड
मेरी कब्र की मचान पर शीशे लगा देना,
उसे देखने की आखरी मुराद बाकी है😭💔
════════════════════════
ख़्वाहिशें तभी मुक़म्मल होती हैं
जब तलब भी शिद्दत से भरी हो
════════════════════════
बहुत देर कर दी तुमने इस धड़कन को महसूस करने में...
वो दिल नीलाम हो गया जिसको हसरत कभी तुम्हारी हुआ करती थी.....!!!
════════════════════════
पहली मोहब्बत की शायरी
तुम्हारी नजाकत भरी बाते,
मुझे काफी उलझा देती हैं।
तुम्हारी मुहोब्बत में चूर नजरें,
मुझे काफी सहमा देती हैं।
तुम्हारी दिलकश अदाएँ,
मुझे तुमसे लिपटी रखती हैं।
तुम्हारी हर शरारत भरी हरकत,
मुझे सिर्फ तुम्हारी बनाए रखती हैं।
════════════════════════
कुछ बाते हमारे हाथ से छूट जाती हैं,
कुछ रिश्ते टूट कर बिखर जाते हैं,
कुछ अपने बेगाने बनकर रूठ जाते हैं,
ये जिंदगी बड़ी सख्त हैं जनाब,
रुला के ही मानती हैं।
════════════════════════
प्यारा सा स्टेटस
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए
जिसकी याद में तड़प रहे है हम उसे ख़बर हो जाए
════════════════════════
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है
मगर
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है
════════════════════════
पहली ही मुलाकात में वो हमें हमसे चुरा ले गया,
खैर दिल तो हार ही चुके थे हम वो हमें अपनी मुहोब्बत में जीता गया।
════════════════════════
सच्ची मोहब्बत शायरी
वो तो मोहब्बत की सजा देकर दूर जा बैठा,,,,,,,
मै ये अब किस से पूछू मेरी खता क्या थी,,,,,,
════════════════════════
जो तुम कर गए वह बात अच्छी नहीं
जाने दो उसकी मोहब्बत सच्ची नहीं
लिख दूं खिलाफ तेरे तो मुसीबत हो
जाएगी यार मेरी कलम कच्ची नहीं
════════════════════════
मुमकिन नहीं की वो बेखबर हो जज़्बात से मेरे
बात दिल की है, दिल तक तो जाती ही होगी..
════════════════════════
सच्ची महोब्बत का अंजाम अगर विवाह होता ,
तो रुकमणी की जगह राधा का स्थान होता..
════════════════════════
मोहब्बत क्या है शायरी?
तुम्हारा मिलना भी... कोई इत्तफ़ाक़ न था
इक उम्र की मेरी.... तन्हाई का मुआवज़ा है तू...
════════════════════════
भरोसा रखना है....
तो खुद पर रख ,
शक करने के लिए लोग हैं |
════════════════════════
कशमकश में हूँ यारों !!!आप ही बताओ
विवाह मैं "वाह" छिपी है...या "आह"..???🤣
════════════════════════
कोई सुकूँ की फरियाद करता है ,
कोई जां जाने तक याद करता है ,
इश्क़ के पास तरीके बहुत हैं ,
ये तरह-तरह से बर्बाद करता है ..
════════════════════════
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
जिस रोज मुहोब्बत लफ़्जोंमे बया ना हो पाए,
शायर शायरी में उसे सजा ना पाए,
गजलगो गजल में उसे उतार ना पाए,
उस रोज समझलेना इबादत के बहुत करीब है वो मुहोब्बत।
════════════════════════
क्या लाजवाब था तेरा छोड़ कर जाना
भरी भरी आँखों से मुस्कराये थे हम
अब तो सिर्फ मैं हूँ और तेरी यादें है
गुज़र रहे हैं यूं तन्हाई के मौसम
════════════════════════
इश्क़ का नशा हर नशे पर भारी पड़ता हैं,
जालिम एक बार चढ़ जाए तो उतारनेका नाम ही नही लेता हैं।
════════════════════════
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
दीदार-ए-सनम की चाह में आँखें खुश्क हुई,
दीदार-ए-सनम होते ही वे नम होगई ।
मुलाकात की राह में सिकुड़ गई थी जो रूह,
उनके रूबरू होकर उनसे लिपटते ही बहर गई
════════════════════════
में अकेलेपन से लिपटा हूँ
मगर हर गम छिपा लेता हूँ
मिलता हूँ जब किसी से तो
बेवजह मुस्करा देता हूँ
════════════════════════
ज़िन्दगी के ज़हर को यूं ही पी रहे है
तेरे प्यार बिना ज़िन्दगी यूं ही जी रहे है
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें
तेरे जाने के बाद यूँ ही तनहा जी रहे है
════════════════════════
मोहब्बत Quotes in Hindi
दर्द लफ़्जोंमे बयाँ नही होता,
शायरियां इन्हें सजा नही सकती,
दर्द महसूस किया जाता हैं,
और हर रूह इस काबिल नही होती।
════════════════════════
हम सिर्फ तुम्हे बताएंगे हमारी मुहोब्बत की गहराई,
पूरे दुनिया को नही।
क्योंकि हम तुमसे मुहोब्बत करते हैं,
पूरी दुनिया से नही।
════════════════════════
रात को जब चाँद सितारे चमकते है
हम हरदम आपकी याद में तड़पते है
आप तो चले गए हो छोड़ के हमको
मगर हम आपसे मिलने को तरसते है
════════════════════════
जब अकेला होता हूँ
अकसर तुम्हे बुलाता हूँ
जब तुम नहीं आते हो
टूटकर यादों में खो जाता हूँ
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box