मोटिवेशनल शायरी 2022 | Motivational shayri 2022
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…
--------------------------------------
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
Life में कुछ बड़ा करना है तो
अपने अंदर के Talent को पहचानो
और खुद पर पूरा Confidence रखो...!
GOOD MORNING 🌻
HAVE A NICE DAY 🥰
--------------------------------------
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line
कोई भी आदत इतनी
बड़ी नहीं होती, जिसे
आप तोड़ नहीं सकते
बस अंदर से एक मजबूत
फैसले की जरूरत है
--------------------------------------
Success Motivational Shayari
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
GOOD Morning 🌄💓🌄
--------------------------------------
Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
--------------------------------------
जुनून मोटिवेशनल शायरी
उम्मीद न छोड़, मंजिल मिलेगी,
संघर्ष कर सफलता जरूर मिलेगी,
अभी तो वक़्त का पहिया चलना शुरू हुआ है,
घबराना मत मेरे दोस्त , कामयाबी जरूर मिलेगी,
हार कर भी थकना मत , मेहनत कर विजय जरूर मिलेगी।
🌺🌸Best Of Luck Everyone🌸🌺
--------------------------------------
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योकिं..
लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
--------------------------------------
Success Motivational Shayari
किसी व्यक्ति की कोई बात बुरी लगे, तो दो तरह से सोचों,
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो बात को भूल जाओ,
और अगर बात महत्वपूर्ण है, तो व्यक्ति को भूल जाओ ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
--------------------------------------
गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
नाराज होने के लिए भी एक खास रिश्ता होना चाहिए क्योंकि नाराजगी भी बहुत कीमती चीज़ है,
यूं ही हर किसी पर लुटाई नही जाती ।।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
--------------------------------------
Motivational Shayari
*कभी ये ना सोचे कि मेरे बिना किसी का काम नहीं होगा!*
*यह संसार है साहब!!*
*यहां ताश का पत्ता गुम होने पर लोग जोकर को,बादशाह बना लेते हैं!!*
*🙏🌹सुप्रभात🌹🙏*
--------------------------------------
मेहनत मोटिवेशनल शायरी
हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है
की हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है…?
--------------------------------------
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी 2 Line
हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिये,
संसार मे सुई बनकर रहें , कैंची नहीं ,
सुई 2 को 1 करती है
और कैंची 1 को 2 कर देती है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
--------------------------------------
Motivational shayari for students
दस मिनट किसी अच्छे मित्र के पास बैठ लो !
आप महसूस करेंगे कि आपकी जिंदगी स्वर्ग से भी सुंदर है।
🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺
--------------------------------------
जुनून मोटिवेशनल शायरी text
बुरी संगत कोयले के समान है,
जो गर्म हो तो हाथ को जला देता है
और ठंडा हो तो काला कर देता है..
--------------------------------------
किसी से रूठो तो संभल कर रुठना यारों
आजकल मनाने का नहीं छोड़ देने का रिवाज है...
--------------------------------------
वक्त किसी को उतना ही दो जितना जरूरी हो
नहीं तो ना आपकी इज्जत रहेगी और न ही
आपके दिए हुए वक्त की.
--------------------------------------
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
कभी अकेला चलना पड़े
तो डरना मत क्योंकि
शमशान, शिखर और सिहसन
पर आदमी अकेला ही होता है।
--------------------------------------
आपको तब तक जीतने से
कोई नहीं रोक सकता जब तक
आप रुकने को तैयार न हो...।
--------------------------------------
Motivational shayari two line
अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे है
तो चलते रहिये, रुकिए मत...
बुरा वक्त गुजर जाएगा।
--------------------------------------
अपने मित्र को उसके दोषों
को बताना मित्रता की
सबसे कठोर परीक्षा होती है
🙏 सुप्रभात 🙏
--------------------------------------
मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन
क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है
जब बुद्धि व्यग्र होती है, तब तर्क नष्ट हो जाते है,
जब तर्क नष्ट होता है, तब व्यक्ति का पतन हो जाता है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
--------------------------------------
Attitude Motivational Shayari
कभी कभी हम धागे ही इतने कमज़ोर चुन लेते है,
कि पूरी उम्र ही गाँठ बांधने में गुजर जाती है !!
--------------------------------------
एक इंसान अगर आपको दो बार एक ही सबक सिखाये,
तो गलती उसकी नही.... आपकी है..!!
--------------------------------------
मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन
गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले
आपके लिए बीमारी बन जाएगा और
सच्चा व्यक्ति कितना भी कड़वा लगे एक दिन औषधि बनकर काम आएगा
--------------------------------------
अहसास सच्चे हों वही काफी है
यकीन तो लोग सच पर भी नहीं करते है ।।
--------------------------------------
Motivational Shayari In English
लक्ष्य निर्धारित करने से पहले
अच्छे से सोचो और लक्ष्य निर्धारण
होने के बाद बार-बार मत सोचो उसके
बाद या तो हद कर दो या रद्द कर दो..।
GOOD MORNING 🌅
HAVE A NICE DAY 🥰
--------------------------------------
खाली बोतलें लेने वालों ने बंगले बनवा लिए
मगर बोतले खाली करने वालों ने जमीन बेच दी ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
--------------------------------------
Mehnat Motivational Shayari
शिकायत छोड़िए
शुक्रिया अदा कीजिए
आपके पास जितना है
ना जाने कितनों के पास
इतना भी नहीं है ।।
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
--------------------------------------
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
विश्वास किसी पर इतना करो कि
वो तुम्हे छलते समय
खुद को दोषी समझे,
और प्रेम किसी से इतना करो कि
उसके मन मे सदैव तुम्हें
खोने का डर बना रहे ..।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
--------------------------------------
हर दुख पीछे देखता है, चिंता इधर उधर देखती है,
लेकिन उम्मीद हमेशा आगे ही देखती है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box