सैड शायरी | sad Shayari 2022

0

सैड शायरी 2022 | sad Shayari 2022 

सैड शायरी 2022 | sad Shayari

कहाँ खो गए कुछ पता ही नहीं, 

मेरी आँख में ख़्वाब पलते हुए....!!

--------------------------------------

वफ़ादारी का ऐब था मुझमें.. 

सो मैंने उम्र गुजारी तन्हा......!!

--------------------------------------

ज़ख्मों को भी हरा रहने दो अभी.....

सर्द मौसम में गर्म राख बहुत आँच देती है......!

--------------------------------------

फ़ना होना ही बंदगी है मेरी. 

कहते है खुदा के दर की खाक भी
फ़िरदौस सी महकती है .____!!

--------------------------------------

यूँ तो आँसू की भी हर बूँद ज़ुबाँ होती है,....

सबको तौफ़िक समझने की कहाँ होती है...!!

--------------------------------------

हम कहाँ इस महफिल के क़ाबिल थे.... 

वो तो दोस्तो की पारखी नज़रें कमाल की थी.....!!

--------------------------------------

मेरे ज़ख्म ताजा हैं बहुत हरे हैं अभी..
 
मै फिर भी लोगों के ज़ख्मों की दवा हूँ......!!

--------------------------------------

इक वीराना मेरे अंदर है, आबाद नहीं होता,

दिल ख़ुश तो बहुत होता है, शाद नहीं होता.....!!

--------------------------------------

रूह पर कितने घाव आए हैं.

जिस्म अपना उतार कर देखूँ.__!!

--------------------------------------

मेरे लहजे में मत तलाश करो

तुमसे जो शिकवे थे मर गए कब के!!

--------------------------------------

सैड शायरी 2022 | sad Shayari 2022

मैं हूँ सीधी सादी लड़की तुम तो हो दिल फेक प्रिये,

मैं रखती हूँ बस तुमसे मतलब तुम्हें पसंद आ जाती हैं हर एक प्रिये..😂

--------------------------------------

लव सैड शायरी

तुम्हारे है बहुत बेस्टिज़, मेरे तीन कमीने यार प्रिये, 

तुम रहती हो हमेशा बिज़ी, मैं लड़का बेरोज़गार प्रिये😌❣️

--------------------------------------

वो जो तेरा कुछ नहीं लगता,

बिना तेरे परेशान रहता है...

--------------------------------------

सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई sms

वापस ले आया डाकिया चिठ्ठी मेरी,

बोला पता तो सही था मगर लोग बदल गए।

--------------------------------------

शिव अगर प्रेम है तो ,

सती प्रेम की पराकाष्ठा है।❤️🙏🏻

--------------------------------------

न्यू सैड शायरी

एक उम्र वो थी, जब जादू पर भी यकीन था,

एक उम्र ये है, हकीकत पर भी शक है..!!

--------------------------------------

न याद रखना तुम हमें न हम नजर आएंगे..

न पहचान सकोगे तुम हमें , हम इस कदर गुजर जायेंगे..

--------------------------------------

वो अब बात नही करते,

हम भी वक्त पर सो जाते है।

--------------------------------------

ज़िन्दगी सैड शायरी

तुम आज जितनी सुंदर हो, मेरे लिए तुम मेरे जीवन के अंतिम पड़ाव तक उतनी ही सुंदर रहोगी और तुम्हारे लिए मेरा प्रेम कभी नहीं बदलेगा, 
वो हर दिन बीते दिन से अधिक होगा..

--------------------------------------

सैड शायरी इमेज

वक्त ने फसाया है, लेकिन मैं परेशान नही हूँ,
हालातों से हार जाऊँ, मैं वो इंसान नही हूँ..!!

--------------------------------------

हमने उनसे दूरियां उनकी खुशी के खातिर बनाई!
वो खुश ना थी साथ हमारे ये बात हमने कई बार अजमाई ,,,!! ❤️✌️

--------------------------------------

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

क्यों दुनिया मे हमें अकेला छोड़ दिया,
जब दुनिया मे तुम्हारे सिवा हमारा कोई नही।

--------------------------------------

मुस्कुराना मेरे दुखों पर छोड़ दे ऐ ज़माने,
मैं बुजदिल नहीं हूँ जो तूफानों से डर जाऊं,
मौत लिखी है किस्मत में तो लड़कर मरूंगा,
इतना कायर नहीं कि बातों से ही मर जाऊं।

--------------------------------------

सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफ़िर हो,
जरा ठहर जाओ बस फिर चले जाना।

--------------------------------------

तुम्हीं पर एक दिन भारी पड़ेंगे,
तुम्हारे पैंतरे है जिस तरह के!!💔

--------------------------------------

Sad Shayari

तुम्हारे क़द से क़द तो कम है मेरा, 
तुम्हारी सोच से लेकिन बड़ा हूँ.

--------------------------------------

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे है।😎

--------------------------------------

सैड शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

बस उसके बाद मैंने गलतियां सुधार ली
मोहब्बत मेरी आख़री गलती थी ,

--------------------------------------

"तुमने भी उस वक्त बेवफाई की, 
जब यकीन आखिरी मुकाम पर था !!"

--------------------------------------

बहुत ही सैड शायरी Boy

हां तेरी याद दिल से, भुला दी हमने
झूठ कहकर सिगरेट,जला ली हमने

बद्दुआ ही दो हम इसी के लायक हैं
कब अपने हक में दुआ ली हमने

--------------------------------------

उसको भी हम से मोहब्बत हो, जरूरी तो नही...
इश्क़ ही इश्क की कीमत हो ,जरूरी तो नही....

--------------------------------------

Sad Status for Boys

ये ज़रूरी है कि आंखों का भरम क़ाएम रहे 
नींद रक्खो या न रक्खो ख़्वाब मेयारी रखो 

--------------------------------------

कौन पूछता है पिंजरे में बंद पक्षी को ग़ालिब,
याद वही आते है जो छोड़कर उड़ जाते है !!

--------------------------------------

Alone Shayari

शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं,
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं।🙂

--------------------------------------

उड़ने दे इन परिन्दो को आज़ाद फ़िज़ा में ग़ालिब, 
जो तेरे अपने होंगे, वो लौट आएंगे किसी रोज़

--------------------------------------

अदावत भी तुम हो ,इनायत भी तुम हो
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो,

सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम
ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो,

कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम
दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो।

--------------------------------------

Gam Bhari Shayari

आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग...🥀

--------------------------------------

मेरी बेचैनियाँ, अगर तुम्हारी समझ से परे है
तो ज़रा सोचो ,

हम किस मोड़ पर खड़े है !


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !