painful shayari | दर्द भरी शायरी
ढूंढो मुस्कुराने की वजह , यूं
उदास रहने से मसले हल नहीं होते !!💔
--------------------------------------
Mohabbat Dard Bhari Shayari
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
जो नेत्र प्रेम से भरे होते हैं...
उन्हें
अश्रु से भी भीगना पड़ता है..!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
--------------------------------------
उस का मुझ पर जो है असर देखिये,
मैंने लिखा है उस को पढ़ कर देखिये ..
--------------------------------------
Apno se Dard bhari shayari
नजरंदाज उसे करूं जो नजर के सामने हो..
उसका क्या करूं, जो दिल में बस गया है।
--------------------------------------
वो मेरे करीब नही तो क्या,
उसके सबसे ज्यादा पास तो मैं ही हूं ना
--------------------------------------
कमबख्त दिल भी बहुत साजिशे करता है,
ठोकर कितनी भी खाये ख्वाहिश उसी की करता है।
--------------------------------------
तेरी नज़रों में खुद के अक़्स को जाना है,
मेरे हर जर्रे जर्रे ने बस तुम्हे अपना माना है...!!!
--------------------------------------
2 Line Dard Shayari in english
तुम्हारे साथ किसी मंजिल की तलब नहीं है.. ,
बस जहाँ तक राह चले ,हमसफ़र बने रहना..
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
--------------------------------------
किसी.... एक का होकर रहना सीख लो
क्यूंकि.., सच्चा प्रेम बार बार नही मिलता। ☺️
💯✅✅✅
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
--------------------------------------
दर्द भरी दुआ शायरी
पुछा था हाल उन्होंने मेरा बड़ी मुद्दतो के बाद,
कुछ गिर गया है आंख में कह कर हम रो पड़े !🌷
--------------------------------------
*जर्रे जर्रे सारी दुनिया तलाश डाले....*
*तेरे नाम के तो खूब मिले पर तू नही...!!*
--------------------------------------
ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ हम
::
खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए हम
--------------------------------------
Heart pain shayari in english
रिश्ता जब कोई तोड़ने के कगार पर होता हैं
फिर उसका रूठना बड़ी रफ़्तार से होता हैं
--------------------------------------
मेरे लिए जो बेहतर होगा वहीं देगा,
बस मुझे सिर्फ़ मेरा रब देगा..!!
--------------------------------------
Dard shayari Rekhta
वो बंद पड़े लिफाफे में मोहब्बत दम तोड गई..।
उसने मजबूरी बतानी चाही मगर किसी ने सुनी नहीं...।।
--------------------------------------
मैंने कितनी ही बार आज़माया है खुद को
मैं उसका मन पढ़ लेती हूं उसके लफ़्ज़ों से
--------------------------------------
अपनी पीठ से निकलें खंजरों को जब गिना मैंने,
ठिक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।😊
--------------------------------------
दर्द सहना शायरी
उसे गले से लगा कर बहुत रोएंगे..
वो ज़ालिम है शिकायतो को समझती नही..
--------------------------------------
जिद्द, जुनून, और जज्बातों से भरी हूं,
मैं बहुत अच्छी और अच्छी खासी बुरी हूं....!!
--------------------------------------
"वो मेरी आंखों को पढ़ नहीं पाया
जो कहता था के पढ़ा लिखा हूं मैं ...
--------------------------------------
Painful Shayari in Hindi
बादलों का गुनाह नहीं है कि वो बरसते हैं!,
दिल हल्का करने का हक तो सबको है!!
--------------------------------------
आज फिर देखा किसीने•••
महोब्बत भरी निगाहों से••••
एक बार फिर तेरी ख़ातिर•••••
हम ने अपनी निगाहें झुका ली•••
--------------------------------------
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार,🦋🦋
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है।🦋🦋
--------------------------------------
Painful Shayari on life
जब भी बारिश होती है तेरी बहुत याद आती है,
तुझे भगवान का वास्ता है मेरी छतरी वापस कर दे!!
--------------------------------------
हर कोई करता हैं तलाश खूबसूरत चेहरे की, अगर
खूबसूरत दिल ढूंढोगे तो धोखा नहीं मिलता।❤️✍🏻
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
--------------------------------------
सीने में दर्द शायरी
हर किसी..., सोच पर खरे उतरना मुमकिन नही,
बस अपनी पसंद के लिए वफादार रहे!❤️✍🏻
--------------------------------------
जो बोलकर कह नहीं पाते है...साहब
अक्सर वो किस्से लिख दिए जाते हैं ।।
--------------------------------------
Deep Pain Shayari
मुझे बदनाम करके क्या मिलेगा उसे...
में भी तो उसी का एक हिस्सा था...
--------------------------------------
कभी मिलो तुम सुकून से,
तो बताए हम कितने बेचैन है...
--------------------------------------
2 Line Dard Shayari
माना कि तुम्हारा नाम नहीं लिखा मैंने ,,,,मगर तुम भी
जानते हो..... लिखा तो सब तुम्हारे ही नाम पर है...
--------------------------------------
तुम से छुट कर भी तुम्हें भूलना आसान न था
तुम को ही याद किया तुम को भुलाने के लिए
--------------------------------------
एक उम्र थी जब जादू पर भी यकीन था
एक उम्र है जब हकीकत पर भी शक है.!!😔
--------------------------------------
Dard Shayari in Hindi for Girlfriend
आस गुम एहसास पत्थर आह बंजर रूह चुप !
प्यार से छू ले मुझे ,,कुछ तो हरा हो जाएगा ..
--------------------------------------
बहुत दिनों से मैं सुन रही थी सज़ा वो देते हैं हर ख़ता पर,
मुझे तो इसकी सज़ा मिली है के मेरी कोई ख़ता नहीं है..
--------------------------------------
Bahut Dard Shayari
मैं चाय का दीवाना लड़का,
और वो किचन से फरार लड़की
--------------------------------------
आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
.
.
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box