sad song shayari | सेड सॉन्ग शायरी
हर हुस्न को इक निगाह की ज़रूरत है,
जो देखने वाला ही न हो तो जीना फ़िज़ूल है।।
--------------------------------------
होठों पर मुस्कान, दिल में प्यार हैं.!
आँखों में चंचलता, कुछ तो बात हैं..!!
--------------------------------------
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है. जहाँ तक तुम हो,
--------------------------------------
मुद्दतों बाद हुआ था मुझे भरोसा किसी पर ….
फिर ये साबित हुआ कि कोई भरोसे के क़ाबिल नहीं ….💔
--------------------------------------
ए डोर तेरा बुरा हो ,
तूने कितनी मासूम जिन्दगीयों का
का गला घोट दिया
--------------------------------------
तब उसने आ के उजालों की फ़रमाइश की।।
ढल गईं मैँ जब शाम को सूरज की तरह।
--------------------------------------
ये हुस्न ये बदन ये काया तेरे होने से ही जवां हैं
जो तू निगाह ही न डाले तो मेरा ये रूप बेमाना सा है ❤️
--------------------------------------
इन खामोश निगाहों को तेरी दरकार है
मेरी बोलती खामोशी को तेरा इंतज़ार है ।।
--------------------------------------
गुम हो जाती हूँ खुद में ही कहीं
तेरी यादें लौटाकर लाती हैं मुझे
मेरी हर राह तुझ तक ही जाती है
मेरे ख्वाबों का तू ही तो रहबर है।।
--------------------------------------
तलाक़ दे तो रहे हो इताब-ओ-क़हर के साथ
मिरा शबाब भी लौटा दो मेरी महर के साथ
--------------------------------------
सुनो,,
मैं ख़्वाब हज़ारों का...
तू सुकूँ मेरे नन्हें दिल का....
--------------------------------------
बेताब से रहते हे तेरी याद मे अक्सर
रात भर नहीं सोते तेरी यादों मे अक़्सर,
जिस्म मे दर्द का बहाना सा बना के
हम टूट के रोते हे तेरी याद में अक़्सर..!!
--------------------------------------
उधर उनकी चल रही औरो से गुफ़्तगू,,,,
इधर हमारी ख़ुद से भी बोलचाल बंद है..!!!
--------------------------------------
प्यार सैड शायरी
चीज़ो का खैरात में मिलना कुछ रास नही आता,
जद्दोजहद के बाद ना मिलना ज्यादा सुकून देता है ..
--------------------------------------
लोग बनाते गए , हम बनते गए ...
कभी मुसाफिर... तो कभी तमाशा
💝💝💝💝💝💝💝💝
--------------------------------------
बहुत ही सैड शायरी boy
कुछ तो है आपके होने में, यूँ ही नहीं..
इस दिल में, आपकी हुकूमत चल पड़ी !❤️✍🏻☺️
💘💘💘💘💘💘💘💘💘
--------------------------------------
धीरे धीरे.....,☺️ हम
आपके प्यार में...,
गिरफ्तार हो रहे है।
❤️💙🙈🙈🥰🥰
💘💘💘💘💘💘💘💘💘
--------------------------------------
जागना भी कबूल हैं तेरी याद में 'रात भर'
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो 'नींद' में कहा..
--------------------------------------
अगर प्यार है तो जाएगा कहां...
और अगर गया तो कभी था ही नहीं..
--------------------------------------
Sad Shayari
मेरी तलब के तकाजे पर ज़रा गौर तो कर
मैं तेरे पास आई हूँ, ख़ुदा के होते हुए...
--------------------------------------
कितने लोगों का जी जलाते हम,
अगर जो तेरे लबो पे मुस्कुराते हम।
--------------------------------------
जब कभी मेरा मुक़द्दर रास्ते पर आ गया
मैंने दरिया को सदायें दीं समंदर आ गया
💫💚💫💚💫💚💫💚💫💚💫
--------------------------------------
sad shayari😭 life 2 line
जरूरी तो नही हर चाहत का.. मतलब इश्क हो
कभी कभी अनजान रिश्तो के लिए भी
दिल ❤️........बैचेन हो जाता है।
💫💚💫💚💫💚💫💚💫💚💫
--------------------------------------
सवाल मोहब्बत में रोज यही होता हैं ,
बताओ सनम , आज कहाँ मसरूफ थे ..
--------------------------------------
अपना समझो तो बस इतना बता दो,,
दिल बेचैन है कहीं तुम उदास तो नहीं हो।।
--------------------------------------
sad shayari😭 life
You know my home
Not my story
You see my smile
Not my pain
You notice my cuts
Not my scars
You can read my lips
Not my mind
--------------------------------------
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में भी आपको वह चेहरा दिखाई देगा.....
--------------------------------------
सैड शायरी हिंदी 2 Line Boy
ये मोहब्बत है ज़रा सोच समझ कर करना जनाब
,
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा....!!!
--------------------------------------
एक उलझन है मेरी सुलझा दे कोई...!
भुला कैसे जाता इतना बता दे कोई..........
--------------------------------------
लेकिन तेरे बदल जाने का कोई गम नही
मैं तो बस अपने यक़ीन पर शर्मिंदा हूँ..!!
--------------------------------------
मैंने भी दिल लगा के देख लिया
अब सर पर बाम लगाकर सोना पड़ता है..।।
--------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
दिल को बातो में उलझा लेता हूं
मैं बिना बाबू के भी थाना था लेता हूं ..
--------------------------------------
❝हिसाब का कच्चा होना ज़िन्दगी में भी दगा दे गया मुझे,
उसने जरा सा चाहा मैंने खुद को पूरा दे दिया उसे।❜❜
--------------------------------------
बस वो मुस्कुराहट ही कही खो गई है,
बाकी तो मै भी बहुत खुश हू आजकल |||🙂🙂
--------------------------------------
मुझसे जुदा होने की जो तूने डाली अर्जी हैं
दुखी क्यों हूं मैं यार मेरे खुदा की भी मर्जी है
--------------------------------------
सैड शायरी 2022
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की❤️🔥
--------------------------------------
प्यार नहीं था तो पहले बताते ना
15 अगस्त को मेरे हिस्से की लडडू क्यों खाए तुम ने... 😾
--------------------------------------
सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
तकलीफ तो मुझे भी होती है
मगर ये बात हौंसला देती है कि
जब तुम रह सकते हो मेरे बगैर
तो मैं क्यूँ नहीं!!!⚡️⚡️
--------------------------------------
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है ,
फिर शिकायत सिर्फ मोहब्बत से क्यों?
--------------------------------------
किसी को नींद आती है मगर ख्वाबों से नफरत है,
किसी को ख्वाब प्यारे हैं मगर वो सो नहीं पाता।🙂
--------------------------------------
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
तन्हाईयाँ कुछ इस तरह से डसने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया। 💔
--------------------------------------
समझ सके ना लोग भी स्याने ,
इश्क़ का रुतबा इश्क़ ही जाने !🙂
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box