sad gulzar shayari | सेड गुलजार शायरी
बेशक़ तुम्हारा क़िरदार हमसे महँगा होगा
रुतबा नहीं😎
════════════════════════
गुलजार की दो लाइन शायरी
बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर,
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ।
════════════════════════
*सैर कर दुनिया की ए ग़ाफ़िल ये जिंदगानी फिर कहा*,
रह गई जिंदगानी तो ये नौजवानी कहा?
════════════════════════
लूट लेते है अपने ही वरना गेरो को क्या पता,
इस दिल की दीवार कहा से कमज़ोर है😭
════════════════════════
खुद चिराग बन कर, जलो वक्त के अंधेरे में..!
मांगी हुई रौशनी से कभी, उजाले नहीं होते।
════════════════════════
गुलजार शायरी Love
मुझे ज़िंदगी की दुआ देने वाले,
हँसी आ रही है तेरी सादगी पर ।
════════════════════════
शौक की कीमत और
जिद्द के अंजाम नहीं देखे जाते😎
════════════════════════
न था मेरे पास कुछ खोने को,
तुम मिले हो तो डर गया हूं मै।
════════════════════════
दिल के मजबूत लोग
अक्सर रातो में रोते है।
════════════════════════
गुलजार शायरी दोस्ती
शराब पीने वाला सिर्फ़ शराब ही नहीं पीता,
माँ की ख़ुशी, पत्नी का सुकून, बच्चों के सपने
और पिता की प्रतिष्ठा सब एक ही घूँट में पी जाता है।
════════════════════════
इस दुनिया की चारदीवारी में
हर कोई दो चार दिन का मेहमान है।
बस फर्क इतना है कि
कोई मशहूर है तो कोई गुमनाम है।
════════════════════════
तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर,
उतरे तो होली खेलूं❤️
════════════════════════
अज़ल तो मुफ़्त में बदनाम है ज़माने में
कुछ उनसे पूछ जिन्हें जिंदगी ने मारा है
════════════════════════
गुलज़ार एक अहसास
किस तौर से आख़िर उन्हें तस्वीर करें हम
जो ख़्वाब अज़ल से कोई चेहरा नहीं रखत
════════════════════════
औरतें बिकी तो तवायफ हुई,
मर्द बिके तो दूल्हे बन गए।
════════════════════════
बहुत तकलीफ़ पहुंचाती हैं कुछ बाते।
जो पीठ पीछे हुआ करती है।
════════════════════════
कुछ होश नहीं रहता, कुछ ध्यान नहीं रहता।
इंसान महोब्बत में इंसान नहीं रहता।
════════════════════════
गुलजार शायरी जिंदगी
सस्ती मेरे शहर में शराब हुई है,
जब से तेरी आँखे बेनकाब हुई है।
════════════════════════
जिद पर आ जाऊं तो पलट
कर भी न देखूं।
मेरे सब्र से अभी तुम
वाकिफ है कहा हो....।
════════════════════════
शिकायतों की भी इज्जत है,
जो हर किसी से नहीं कि जाती ।
════════════════════════
डाल कर आदत बेपनाह इश्क़ की,❤️
अब वो कहते है
समझा करो वक्त नही है!⌛
════════════════════════
गुलजार की शायरी
मुझ को मिरी शिकस्त की दोहरी सज़ा मिली
तुझ से बिछड़ के ज़िंदगी दुनिया से जा मिली
════════════════════════
हुस्न आया था तेरा दिल पे क़हर ढाने को,
हमीं मिले थे तुझे बिजलियां गिराने को।
════════════════════════
कद्र कीजिए हमारी औक़ात का,
हम अपनी औकात छिपाए फिरते है।
════════════════════════
अब और क्या जिद करे आपसे,
बात हो जाती है वहीं बहुत है....।।
════════════════════════
गुलजार शायरी स्टेटस डाउनलोड
हमे सीखना होगा मुस्कराने का हुनर,
बड़ी मुश्किल होती है उदासी समझाने में।।
════════════════════════
जरूरी नहीं कि तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एकतरफा भी हो सकता है..।।
════════════════════════
किसी के जिस्म को कपड़ा तक नही हासिल,
किसी के खिड़कियों के पर्दे भी मखमल के होते हैं।
════════════════════════
कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी,
वरना इतनी डिग्री लेकर कौन घूमता है।
════════════════════════
गुलजार शायरी इमेज
*बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं*,
लगेगा, लगने लगा है, मगर लगेगा नहीं।
════════════════════════
अगर महोब्बत जिस्म से होती तो,
तुमसे ही क्यो हजारों से होती।।।
════════════════════════
देख कर चेहरे की मासूमियत कही उलझ ना जाना साहब,
ये मासूम दिखने वाले लोग अक्सर जिंदगी तबाह कर देते है
════════════════════════
खामोशी से बैठे थे इंतजार में ।
कमबख्त वक्त ने ही बाजी पलट दी।
════════════════════════
गुलजार शायरी Motivational
इलाज इश्क का क्या है हमें बताये कोई,
जो दर्द दिल में उठा है उसे मिटाए कोई,
तलाश उसकी मुझे हर जगह रहती है,
मिलेगा मुझको कहाँ वो जरा बताये कोई।
════════════════════════
“मुश्किल नहीं है कुछ भी
तू ज़रा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हक़ीक़त में
तू ज़रा कोशिश तो कर।
════════════════════════
गुलज़ार शायरी रेख़्ता
महोब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चांद के लिए।
════════════════════════
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
════════════════════════
नफरतें बेचते हैं लोग
मोहब्बत के लिफ़ाफे में
════════════════════════
हकीकत चुभती है,
इसीलिए सपने हसीन लगते है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box