shayari mohabbat | मोहब्बत शायरी लव | शायरी मोहब्बत
दिल मे जो बस जाए फिर निकलते कहा
दर्द हद से बढ जाए तो आसू बहते कहा
════════════════════════
जबरदस्त मोहब्बत शायरी
मोहब्बत ? मौत की सगी बहन है दोस्तो
दोनो की गिरफ्त मे आने बाद लोग बचते कहा....
════════════════════════
समेट के रखा है खुद को इतने साल,
बस एक बार बिखरना है तेरे गले लगकर..🖤
════════════════════════
मोहब्बत तो सिर्फ मुझे हुई थी,
उसे तो सिर्फ तरस आया था मुझ पर_
════════════════════════
सच्ची मोहब्बत शायरी
झुक जाते हैं! जो लोग आपके लिए,,
किसी भी हद तक वो सिर्फ...
आपकी इज्जत ही नहीं आपसे
मोहब्बत भी करते हैं!!
════════════════════════
वो समझते है जुल्म करके हरा देगे
हम वो समंदर है लहरे उछाल देगे
════════════════════════
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
किसी ने कहा
दो लफ्जों में लिख दो खुशियां अपनी_
गजब का तमाशा हुआ
जब मैंने नाम तेरा लिख दिया_
════════════════════════
अल्फाजों पे तो हर कोई दीवाना होता है,
जो खामोशी को पढ़ ले तलाश उसी को करना है !!
════════════════════════
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
सुनो जान__
एक चाय फीकी सी हो जाए
तुम्हरी मीठी मीठी बातों के साथ_
════════════════════════
•मैं बहुत प्यार से पेश आती हूँ सबसे
पर इसका ये मतलब नहीं कि हर लड़का
मुझमें इश्क ढूँढता फिरे…😳
════════════════════════
एटीट्यूड मोहब्बत शायरी
Suno
तेरे मेरे इश्क की कुछ ऐसे शुरुवात हुई है
आंखो से शुरू हुई बात एहसासों पर खतम हुई है
════════════════════════
इश्क कर लीजिए बेइंतहा अपने किताबों से,
एक यहीं हैं जो अपनी बातों से पलटा नहीं करते...!!
🖤🖤
════════════════════════
दिल मोहब्बत शायरी
सच कहा था "फकीर" ने ,
तुम्हें मोहब्बत तो मिलेंगी लेकिन तड़पने वाली ..!!
🥀
════════════════════════
ऐ दिल तू इतना प्रसन्न है,
क्यूँकि तू स्वतंत्र है…♥️♥️
════════════════════════
बेवफा वो थी हम तो नही थे
दीवाना उसने बनाया इसमें
मेरी गलती तो नही थी।।
════════════════════════
तेरी मोहब्बत शायरी
काश मेरे लिए तू.. पहाड़ों की गूंज बन जाए_
मैं इक बार पुकारूँ.. तू सौ बार चली आए_
════════════════════════
Line तो तुझ पर Hazaro लड़कियाँ मारती होंगी
लेकिन उस Line का क्या Fayda
जिसमे मेरे प्यार का Current ही ना हो
😁😁😁
════════════════════════
शायरी मोहब्बत 2022
Suno
मेरी खामोशी से अगर तू वाकिफ होता
आने वाले तूफान का तुझे अंदेशा होता
════════════════════════
Suno
बहाना बिछड़ने का उसने खूब किया
अपना नाम किसी और के साथ जोड़ लिया
════════════════════════
अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी
Suno
शोले बरसते है मेरे लफ्जो से कोई जल तो रहा होगा
पढ़ कर मेरे अल्फाजों को वो राख हो रहा होगा
════════════════════════
चाहे कितनी भी तकलीफें क्यों ना हो ज़िन्दगी में,
तुम्हे देखते ही ये दिल ❤ मुस्कुराता 😊 जरूर है।
…💔
════════════════════════
पहली मोहब्बत की शायरी
बस यू ही मेरे मुस्कराने 😊 की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
════════════════════════
मैं आग हु मुझे जलाने की बात करते है
ये तोड़ने वाले लोग घर बनाने की बात करते है
════════════════════════
आज दिल नहीं है कुछ लिखने को
आज ऐसा करे की खामोशी को पढ़े।
════════════════════════
ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं, बस
महफूज़ रहे तू, ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं।
════════════════════════
आखिरी मोहब्बत शायरी
उसे ख्याल सताएगा जरूर, ,
आप उसे तन्हा तो होने दो..♥️
════════════════════════
मैं कैसे उस शख्स को रुला सकती हूँ…🥀
जिस शख्स को मैं
खुद रो-रो कर मांगी हो…💔
…💔
════════════════════════
लिख चुकी हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे,
फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाई.....
════════════════════════
हार जीत का जो हिसाब लगाता है
ये इश्क़ उसे कहां रास आता है...!!
════════════════════════
शायरी मोहब्बत फोटो
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊ और तू भी ना मिले.
════════════════════════
जीत गयी तो तुम्हें पा लूँगी,
हार गयी तो तुम्हारी हो जाऊँगी..♥️♥️
════════════════════════
जिस्म करवट बदलता है रात भर ,
अकेली रूह तेरी गलियों की बंजारन हो जाती है
🖤🖤
════════════════════════
ज़रूरी तो नहीं साहब कि हर पल तुम्हारे पास रहूँ...!!
लेकिन मोहब्बत और इबादत दूर से भी की जाती है...!!
════════════════════════
उर्दू शायरी मोहब्बत in Hindi
कभी कभी लिखे हुए मन के भाव भी हमें एक दूसरे से जोड़ दिया करते हैं
शब्दों का भावों से रिश्ता बहुत गहरा होता है♥️
════════════════════════
हर जिस्मानी मोहब्बत को हवस ना समझा जाए
हो अगर साथ निभाने का वादा तो रूहानी समझा जाए
════════════════════════
तुम बसे हो मेरे दिल के आशियाने मैं
कैसे जगह दे किसी को इस आशियाने मैं
════════════════════════
मोहब्बत शायरी रेख़्ता
कितनी शातिर है ये हाथ की लकीरें..
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नहीं..!!
════════════════════════
महक क्यू ना आए मेरी सांसों से यारो
मैने जायका उसके लबों का चखा है
════════════════════════
मौका मिलते ही कर लेती हूँ तेरी यादों का कारोबार ,,,
मुनाफा तो कम है, मगर गुज़ारा हो ही जाता हैं !!
════════════════════════
*असल मोहब्बत तो सांवले रंग वालों से ही होती है !*
*गोरे तो आजादी से पहले भी बेवफ़ा थे!*
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box