best love shayari by ghalib | बेस्ट लव शायरी ग़ालिब

0

best love shayari by ghalib | बेस्ट लव शायरी ग़ालिब

best love shayari by ghalib | बेस्ट लव शायरी ग़ालिब

हकीम कितने भी मिल जाए इश्क के मरीज को

कमबख्त दिल को सुकून दीदार ए यार से ही मिलता है।

════════════❥❥════════════

साथ चलने में हर्ज क्या है तेरे लब पर जो आई है वो बात क्या है

नहीं मतलब तो मत कर बात मुझसे ये हर बात टाल देने का मतलब क्या है।

════════════❥❥════════════

आज दिल नहीं है कुछ लिखने को

आज ऐसा करे की खामोशी को पढ़े।

════════════❥❥════════════

तू मिल जाएगा कहीं किसी मोड़ पर

मुझे इस खयाल ने आवारा बना दिया है।

════════════❥❥════════════

सांप ही सांप है सब यहां...बस

मुख्तलिफ डसने के अंदाज है।।।

════════════❥❥════════════

फिर मिलेंगे किसी मोड़ पर हम तुझ से

फिर कर लेना तु थोड़ी बेवफाई और हम से।

════════════❥❥════════════

कोई देखे और बस देखता ही रह जाए

हाय अब हम इतने हसीन भी तो नहीं हैं।

════════════❥❥════════════

आप मसीहा बनिए जनाब

मशवरा तो यहां सभी देते है।

════════════❥❥════════════

ये जो मोहब्बत पा कर भी खुश नहीं रहते

ये वहीं लोग है जो किसी एक के हो कर नहीं रहते।

════════════❥❥════════════

हमें ख्वाब मे मौत आ जाती है

आपने दूरी का इरादा तो नहीं किया।

════════════❥❥════════════

दिल करता है एक कहानी लिखूं

तुझको रांझा और खुद को हीर लिखूं।

════════════❥❥════════════

फिर किसी बज्म में होगी मुलाकात तुझसे

फिर तू मेरा नाम सुन कर "शर्मिंदा" होगा।

════════════❥❥════════════

ये बारिशें हमें क्या खाक खुशी देगी

ये बारिशों में हम तुम्हारे साथ जो नहीं हैं।

════════════❥❥════════════

कुछ ख्वाबों को दफना के रखा है जब से

ये दिल तब से नई कोई ख्वाहिश नही करता।

════════════❥❥════════════

हमने खुद ही बिगाड़ा है अपनी ज़िंदगी को

हम खुद ही गुनहगार है अपनी ज़िंदगी के।

════════════❥❥════════════

बोहोत हसीन लगते हैं हस्ते हुए आप

बोहोत बच कर रहना इश्क बला से आप।

════════════❥❥════════════

ये रास्ते ये बुलंदियां ये खुशियां तमाम तेरे वास्ते

ये सुकुन ये करार ये मेरा इश्क मान तेरे वास्ते

════════════❥❥════════════

मेरी हर दुआ तेरे वास्ते मेरी इल्तिज़ा तेरे वास्ते

उदासी मेरे नाम कर अपनी मेरी हसी रख तेरे वास्ते।

════════════❥❥════════════

उसकी फितरत परिंदों सी थी मेरा मिजाज
दरख्तों सा था

उसे आदत थी उड़ जाने की मुझ पर फर्ज
ठहर जाना था।

════════════❥❥════════════

शामें तेरे जिक्र में ढल जाती हैं मेरी

ये और बात है कि में लोगों को तेरा नाम नहीं बताती।

════════════❥❥════════════

मुझे छोड़ कर उसी मोड़ पर

ना जाने उमर कहां गुजर रही हैं।

════════════❥❥════════════

कोई जोर से गले लगाओ तो सहीं

ये हसने वालों को कोई रुलाओ तो सहींं।

════════════❥❥════════════

आखिर तक साथ रहने का मसला है

आगाज तो सभी का अच्छा ही होता है।

════════════❥❥════════════

उनको हक था वो तोड़ सकते थे राब्ते मगर

वो जो बना रहे थे यार वो बहाने अजीब थे।

════════════❥❥════════════

जर्रे जर्रे पर खुदा की निगाहें करम हैं

ना तुम पर ज्यादा है ना हम पर कम हैं।

════════════❥❥════════════

तसल्ली रहेगी के हम भी कीमती है

जनाब हम पर भी कुछ लम्हें खर्च कीजिए।

════════════❥❥════════════

हम खुद चल पड़े हैं बर्बादी की राह पर

आप हमारे खिलाफ कोई साजिशें ना करे।

════════════❥❥════════════

पागलपन जरूरी है ज़िंदगी में जनाब

समझदार तो अक्सर तन्हा पाए जाते हैं।

════════════❥❥════════════

हमने कुछ नहीं कमाया इस दुनियां से

हमें कोई गम नहीं दुनियां छोड़ देने का।

════════════❥❥════════════

इश्क की कुछ हदों के बाद

दिमाग गुलाम हो जाता हे दिल का।

════════════❥❥════════════

सदमों से लोग मर नहीं जाते

तुम्हारे सामने हैं मिसाल मेरी।

════════════❥❥════════════

तुम्हारी सोहबत मेरी खुशियों की वजह थी

तुम मुझे उदास कर दोगे कभी सोचा नहीं था।

════════════❥❥════════════

कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे,

जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे।

════════════❥❥════════════

एक तुम हो जिसे फुरसत नहीं मिलती गैरों से

और एक हम हैं जो सब से किनारा किए बैठे है।

════════════❥❥════════════

तु मेरा वाहिद एक ऐसा दोस्त है

जो बे-अदब होते हुए भी मोहतरम है मुझे।

════════════❥❥════════════

ये जो हस्ते शरारती लोग होते है

ये वहीं लोग हैं जिनके पास गहरे रोग होते हैं।

════════════❥❥════════════

सब परेशान हैं मेरे कम बोलने से

और मैं हैरान हुं अपने मन के शोर से।

════════════❥❥════════════

चेहरे कितने भी खूबसूरत क्यूं ना हो

तकदीर के आगे कुछ भी नहीं होते।

════════════❥❥════════════

हमने बोहोत गौर से देखा है आप को जनाब

आप पर सब जचता है दिल काला भी सूट काला भी।

════════════❥❥════════════

हम चाहते तो आप के मुंह पर मारते

वो तल्ख लहजे जो हसी में उड़ा दिए हमने।

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !