Bewafa Photo Girl | बेवफा फोटो गर्ल

0

Bewafa Photo Girl| बेवफा फोटो गर्ल 

Bewafa Photo Girl | बेवफा फोटो गर्ल

रूख़्सत हुआ तो ऑंख मिला कर नहीं गया,
वो क्यूॅं गया ये भी बता कर नहीं गया.

--------------------------------------

लिखकर रखा है मैंने तुम्हें किताबों की तरह,,,,,,,
तुम, मेरे बाद भी दुनियां में पढ़े जाओगे,,,,,,,,

--------------------------------------

ज़िन्दगी में हर प्रॉब्लम् को 
ऐसे ignore करिये😂😂😂
जैसे आप लोग मेरे को करते हो
😛😂😂😂😂

--------------------------------------

Bewafa girl Image Download

मै बद्दुआ तो नहीं देती.. मगर मै चाहती हूँ!
तेरी बेटी को तुझ जैसे लड़के से इश्क़ हो!

--------------------------------------

Love Photo

"तसल्ली करलो अगर _दिल में कोई सवाल बाकी है"
"अभी तो बस इश्क़ हुआ है अभी __बवाल बाकी है"

--------------------------------------

Bewafa photo girl and Boy

उनकी आमद का पता देती है खुशबू उनकी,,
उस घड़ी खुद को जहानों से अलग रखती हूं

--------------------------------------

Girl Photo

कभी तो मिल पहली मुलाक़ात की तरह,,
क्यूँ बिगड़ा रहता है हालात की तरह,,

वो जो एक शख़्स लगे जान से भी प्यारा,,
वक़्त तो देता है मग़र खैरात की तरह

--------------------------------------

Bewafa photo boy

लौट आयी है देखो ___बारिशें फिर से यहां,,
एक तुमको ही आने की ___फुर्सत नहीं मिली!!

--------------------------------------

Bewafa sanam Image

इश्क़ है तो रूह से महसूस किजिए ... 
.
.
जिस्म की खुशबू तो कुत्ते भी सूंघ लेते हैं ...

--------------------------------------

Love Bewafa Photo

मोहब्बत लफ्ज़ का मतलब तो मैं आज भी नहीं जानती ,
क्योंकि मेरे लिये तेरे होठों पे मुस्कान लाना ही मोहब्बत है !

--------------------------------------

तुम्हें याद करती हूँ पर किसी को कहती नहीं..
प्यार अटूट करती हूँ पर व्यर्थ करती नहीं .

--------------------------------------

DP Bewafa Photo

लोग कहते है वो कभी तुम्हारा 
है ही नहीं और होगा भी नहीं 

पर मैं हूँ जो सब कुछ जानते हुए..
कुछ समझती नहीं..!!

--------------------------------------

बस उसी लम्हा मैं उसको याद कर लेती हूं।
ज़री दुपट्टे की कहीं उलझती है जो कँगन से।

--------------------------------------

Bewafa girl Shayari

पायल को रोकू तो... कंगन शोर मचाता हैं
मेरे हर रूप श्रृंगार मे तेरा इश्क़ नज़र आता हैं..!!

--------------------------------------

वो सिर्फ़ मेरा है कोई शक?
इतना यकीं तो उसको भी नहीं है।

--------------------------------------

Bewafa Background Image

खिलते गुलाब की तरह है तेरा साथ मेरे लिए,,
तुम जो ना हो तो मुर्झा जाए ज़िंदगी मेरी

--------------------------------------

Bewafa photo Girl

मुझे दर्द-ए-इश्क का मज़ा मालूम है.. 
दर्द-ए-दिल की इंतहा मालूम है.

जिंदगी भर मुस्कुराने की दुआ मत देना ..
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है....!!

--------------------------------------

Bewafa Photo Status

हमारे लफ्ज़ों से बहकने की शिकायत न करो.. 
इन लफ्ज़ों में नशा तुम्हारे इश्क का ही तो है..!!

--------------------------------------

उसकी रौनक-ए-हयात में में हर कोई जीना चाहेगा ..
वो बहार का गीत है उसे हर कोई गाना चाहेगा..

--------------------------------------

Bewafa DP girl

दिल-ए-नाज़ तू जलता क्यों है 
अगर वह चाहत है हर किसी की
इश्क का मसीहा है उसे हर कोई पाना चाहेगा .....!!

--------------------------------------

Bewafa Shayari Photo Boy

ख़ुद-कुशी जुर्म भी है सब्र की तौहीन भी है
इस लिए इश्क़ में मर मर के जिया जाता है

--------------------------------------

सुनो,,,,
आग से खेलना है शौक अपना,,
अब तेरे खत जलाए जायेंगे..!!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !