love gam shayari | लव गम शायरी
मेरे रब मेरी सांसो को सम्भलना सिखा दे,
हर बार उसे देखकर सब भूल सी जाती हूँ !!
════════════❥❥════════════
वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुद्दत कोई खफा नही रहता !!
════════════❥❥════════════
गम शायरी दो लाइन
मैं छोड़कर जाने वालों के पींछे भागनें की कायल नहीं,,
जुदा होंने वालें तुझें ता-हायात जुदाई मुबारक हों !!
════════════❥❥════════════
माना के आपका वक़्त कीमती है...
मगर दो पल बर्बाद कर लीजिये......!
अनमोल तो हम भी बहुत हैं...
हमें भी कभी याद कर लीजिये....!!
════════════❥❥════════════
दूर जाने का गम शायरी
जाने कितने ही सवालात अधूरे थे अभी,,
जाने वाले मेरी आँखों में तो देखा होता
════════════❥❥════════════
खुदकुशी की जिद है और...
इस कमबख्त ने तुम्हारी मुस्कान चुनी है !
════════════❥❥════════════
गम भरी शायरी स्टेटस
पनाह में आना पड़ता है शेर को भी शेरनी के,
ये वो मज़बूती है जो उसको शेर बनाती है..
════════════❥❥════════════
अपनी प्रॉब्लम को "I Love U" बोल के देखो....
क्या पता वो भी तुम्हे छोड़कर चली जाए...
════════════❥❥════════════
जिंदगी गम शायरी
लिखतें हैं जिसके लिए उसे कुछ पता ही नहीं,
पढ़ते हैं वो जो मुझे जानते तक नहीं !!
════════════❥❥════════════
मेरे जज्बों के सब मौसम तुम्हीं से हैं,
ये खुश्बू, ये रंग, ये पलकें नम, तुम्हीं से हैं !!
════════════❥❥════════════
प्यार वाली गम भरी शायरी फोटो
याद तो बहुत आती है उसकी,
पर बताएं तो बताएं किसको !!
════════════❥❥════════════
वो अभी भी करता होगा मोहब्बत,
मगर कभी किसी से कभी किसी से !!
════════════❥❥════════════
दिल का गम शायरी
दिल भी झुकना चाहिए सजदे में सर के साथ,
दिल कही, सर कही, ये बन्दगी अच्छी नही !!
════════════❥❥════════════
तुमने सिर्फ इश्क सुना है, पढ़ा है, देखा है,
हमने इश्क किया है, ज़िया है, हारा है, सहा है !!
════════════❥❥════════════
लड़कों की शायरी गम भरी
हमारे बाद कोई हम सा नहीं होगा,
लोग चाह लें बेशक़ तुम्हें हमसे ज़्यादा !!
════════════❥❥════════════
चाय का एक कप हो और हम मिल कर बांटें,
बारिशों के मौसम में ज़ायके मोहब्बत के !!
════════════❥❥════════════
गम शायरी हिंदी
मुझे पसन्द है अपने आप से खुश होना,
मुझे डर लगता है तारीफ करने वालों से !!
════════════❥❥════════════
मुझे उस की आवाज़ का मरहम चाहिए,
उससे कहो कि मेरा नाम पुकारे
════════════❥❥════════════
रात की गम भरी शायरी
पकड़ बनाओ तो रूह से रूह की पकड़ बनाना ..
बाँहों से तो अक्सर लोग फ़िसल जाते हैं ..
════════════❥❥════════════
तुझको कहने की जुबां से ये ज़रूरत ही नहीं...
तेरे चेहरे के खराशों में मेरा नाम लिखा है __!!
════════════❥❥════════════
अपनों को खोने का गम शायरी
कभी तुझसे मिलेंगे तो कहेंगे झूठ तुझसे हम,
ना तेरी फिक्र करते है ना तुझको याद करते है...
════════════❥❥════════════
जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.
════════════❥❥════════════
अजीब हम है सबब के बेगैर चाहते है...
तुम्हे तुम्हारी तलब के बेगैर चाहते है...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box