bewafa shayari image download | बेवफा शायरी इमेज डाउनलोड
बताना चाहती हूँ लेकिन बता नहीं सकता
कि कितना सुकून मिलता है तेरी बाहों में
--------------------------------------
रूबरू तो कभी ख्वाबों में सताया
इस दिल का क़रार कहीं खो गया
आखिर आप बड़े ही बुरे निकले जी
फिर भी क्यों आप से प्यार हो गया
--------------------------------------
bewafa shayari (sad shayari)
मुझे मुक़म्मल बना कर,
फ़िर उसमें तेरी कमी को डाला गया...
--------------------------------------
प्रतीक्षा करना शुद्ध प्रेम की निशानी है
कोई प्रेम कर सकता है लेकिन
हर कोई उस प्रेम की प्रतीक्षा नही कर सकता....
--------------------------------------
बेवफा शायरी स्टेटस इन हिंदी
इश्क़ फिर इश्क़ है जिस रूप में जिस भेस में हो
इशरत-ए-वस्ल बने या ग़म-ए-हिज्राँ हो जाए
--------------------------------------
सींच रहा है वो मुझे अपने प्रेम की बूँदो से कुछ इस तरह ...
जैसे कोई बादल झूमके बरस रहा हो धरती पर जिस तरह..
--------------------------------------
जबरदस्त बेवफाई शायरी
बरबादियां अपनी.... सुनाई न किसी को ,
अपने हाल का हमने... ख़ुद ही मज़ा लिया..
--------------------------------------
बहुत चमक है उन आँखों में अब भी,
इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ,,
--------------------------------------
बेवफा दोस्ती शायरी
फिर उसके बाद कोई सिलसिला नहीं रक्खा
जिसे मुआफ़ किया, राबता नहीं रक्खा
--------------------------------------
चलो कि अपनी मोहब्बत सभी को बाँट आएँ
हर एक प्यार का भूखा दिखाई देता है...!
--------------------------------------
बेवफा प्यार शायरी 2022
पूरे चाँद की हसरत……यूँ तो कभी ना थी।
आधे चाँद की आस में भी……आधे रहे हम ।
--------------------------------------
वो लफ्ज़ ही क्या जो समझाने पड़े...
मैंने मोहब्बत करी है, सेटिंग नहीं....
--------------------------------------
बेवफा शायरी दो लाइन
मेरी जान को आता है मेरी आँखें पढ़ने का हुनर,,,
तभी तो मेरे मुस्कुराने की वजह जान जाता हैं....
--------------------------------------
मैंने भेजी थी गुलाबों की बशारत उस को...
तोहफ़तन उस ने भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा भेजी है....
--------------------------------------
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
फूलों के हशर भी तो...तक़दीर ही के मुताबिक होते है...
मसले जाते है कुछ.....कुछ किताबों में महफूज होते है..
--------------------------------------
आज सुनते है वो बेनकाब आयेंगे...
उड़ के शाखों से सारे गुलाब आयेंगे....
--------------------------------------
शादी बेवफा शायरी
कितनी खूबसूरत हो गई हैं मेरी ये ज़िन्दगी...
जब से दोस्त, मोहब्बत और हमसफ़र एक ही इंसान हैं....
--------------------------------------
जिनकी सदाक़तों पर....कोई शक़ ना कर सके...
तुम.....किताबे-दिल की उन्ही आयतों में हों......
--------------------------------------
love shayari, bewafa shayari
ज़िन्दगी मे थोड़ा होशियार बनना भी बहुत जरुरी है..!
बिल्कुल मेरी तरह 😎😎
ना जाने कब किस पागल से अचानक पाला पड़ जाए..!!
--------------------------------------
बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
यूँ सजा चाँद कि झलका तिरे अंदाज़ का रंग...
यूँ फ़ज़ा महकी कि बदला मिरे हमराज़ का रंग....
--------------------------------------
पैसा भले ही शहर मे ज्यादा होगा
सुकून मगर अभी भी गाँव मे मिलता है
--------------------------------------
बेवफा शायरी फोटो
वफ़ा के नाम पर जो खेलता हो दिल से,
सच कहते हैं वो मेहबूब नहीं क़ातिल होगा..ll
--------------------------------------
क्यूँ तेरे नाम को सुनते ही मेरी साँस महकने लगती है,
एहसास नशे में होता है हर फ़िक्र बहकने लगती है।
--------------------------------------
बेवफा शायरी फेसबुक
क्यूँ तेरे नाम को सुनते ही मेरी साँस महकने लगती है,
एहसास नशे में होता है हर फ़िक्र बहकने लगती है।
--------------------------------------
शौक़ से लिखती हूँ कहानी मोहब्बत की,
हाँ मैं शौकीन हूँ चाय की ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box