Love Feeling Shayari | लव फीलिंग शायरी
मैं अधूरा शायर तुम ग़ज़ल पूरी हो,
कैसे कह दूँ कि तुम मेरी मज़बूरी हो,
मैं तुम्हे हर पल याद करता हूँ लेकिन तुम मुझे,
उतना ही याद करना जितना जीने के लिए जरूरी हो,
हर बार मोहब्बत मिलने का नाम नहीं होता कभी कभी,
मोहब्बत सच्ची तब होती है जब आपस में दुरी हो।
--------------------------------------
Feeling Shayari 2 Line
ये कशमकश है, कैसे ज़िन्दगी बसर करें...
पैरों को काट फेंके,या चादर बड़ी करें...!!!
--------------------------------------
Sad feeling shayari in english
मुझसे अब तो कर इजहार-ए- मोहब्बत
देख अब तो मोहब्बत का महीना भी जाने की कगार पर हैं..
--------------------------------------
Love feeling shayari in english
मयस्सर हो बस इतना
आरज़ू-ए-इश्क़ सलामत रहे...
मुलाकात हो ना हो परवाह नहीं
लफ़्ज़ों में इकरार सलामत रहे...
--------------------------------------
Love Shayari
जुनून कहाँ रहता है, मिलन के बाद...
इश्क़ तो फासलों में ही जवां रहता है...
--------------------------------------
Love feeling Shayari Copy
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी,
तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया हैं तुझसे,
की हर साँसों में सिर्फ तेरा ही नाम।
--------------------------------------
love feeling shayari '' 2 line
रह गई है कुछ कमी तो शिकायत क्या है,
इस जहाँ में सब अधूरा है मुकम्मल क्या है ।💔
--------------------------------------
Sad feeling Shayari
कभी अलविदा कह दूँ तो... समझ लेना तुम...,
कुछ मेरी उम्मीदें रही होंगी.. कुछ तुम्हारी बेरूखी.....,💕
--------------------------------------
Heart feeling Shayari in Hindi
ये बेवजह के"फासले"आखिर "कम" क्यूँ नहीं होते...!!
मैं और तुम "मिलकर" कभी "हम" क्यूँ नहीं होते...!!🥺
--------------------------------------
Love feeling Shayari for gf
रह गई है कुछ कमी तो शिकायत क्या है,
इस जहाँ में सब अधूरा है मुकम्मल क्या है ।
--------------------------------------
Love feeling Shayari in Hindi
तुम सिर्फ़ "लुत्फ़" उठाओ इन "किस्सों" के,
मत पूछो दर्द किसका है, किसके लिए है !!,🥺
--------------------------------------
Dil ki feeling Shayari
ये जो इश्क़ तुमसे बेपनाह है,
बस यही मेरा गुनाह है।।💘
--------------------------------------
Top 5 Love Shayari
कितना भी कर लो, चाँद से इश्क़,
रात के मुक़द्दर मे, अँधियारे ही लिखे हैं।💕💔
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box