love bewafa shayari | लव बेवफा शायरी
मेरे हर अल्फाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
बेहद खूबसूरत अंदाज में हम तुम्हें लिखते हैं,
शायद इसीलिए दीवाने हैं लोग हमारे शब्दों के,
क्योंकि उनमें पिरोकर हम तुम्हें लिखते हैं।
--------------------------------------
जो बुरा था उसे सबसे ज्यादा अच्छा ठहराया गया
जो अच्छा था उसे हद से ज्यादा बुरा बताया गया
हद से ज्यादा खामोश आदमी को ही सताया गया
--------------------------------------
Tu samjhta he ki rishton ki duhayi denge
Ham to vo he tere chehre se dikhayi denge
Orr hamko mehsus kiya jaye khushboon ki tarah
Ham koi shoor nahi he jo sunayi denge
--------------------------------------
हमसे मिलना है तो वक्त चुराना सीखो
मुहब्बत कोई फुर्सत का खेल नहीं सनम
--------------------------------------
Vo chalak he murshad
Me kehti bhi thi ,vo bohot sidha he
--------------------------------------
तेरी दुनिया में मेरे जैसे हजारों होंगे...
पर मेरी दुनिया में तुमसा कोई नहीं...!!🙂❤️
--------------------------------------
मोहब्बत में हम सबर करेंगे
आशिक की हम खबर करेंगे
अभी लोग ये लोग खिलाफत
बाद में हम को ये अमर करेंगे
अखरी सास में तेरे कदमों करो
मेरा यार हक में खुदा अगर करेंगे
--------------------------------------
जाने से पहले अपनी यादें को भी ले जाती
कड़वे अल्फाज क्यों हमें जाहिर ही दे जाती
--------------------------------------
मैं तुमसे कैसे कहूँ यार-ए-मेहरबान मेरे,
एक तू हीं इलाज है मेरी हर उदासी का ।
--------------------------------------
मेरी ख़ामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता,
शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो चुभ जाते हैं।
--------------------------------------
वो घाट-घाट का पानी पीकर आयी थी,
और मुझे इश्क करने का तजुर्बा नहीं था__!!
--------------------------------------
दोनों को मोहब्बत किए इक अरसा हो गया
दो तरफ़ा इश्क था कभी अब एक तरफ़ा हों गया__!!
--------------------------------------
इश्क तो वो किसी और से करते हैं,
हमे तो बस Mood सही करने के लिए रखा है ...!!
--------------------------------------
तुमसे बिछड़ कर फर्क सिर्फ इतना हीं हुआ,
तुम्हारा गया कुछ नहीं,मेरा रहा कुछ नहीं..!!
--------------------------------------
दिल कह रहा है कि आज उनका
कॉल या मैसेज आने वाला है
अचानक
दिमाग बोला दिल से – बड़ा हीं खूबसूरत वहम पाला है...!!
--------------------------------------
अधूरी ही लिखी होती है कुछ मोहब्बतें,
सुनो यहाँ सबके हम-सफर बेवफ़ा नहीं होते__!!
--------------------------------------
अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,
जब उसे रोते हुए देखा किसी और के लिए___!!
--------------------------------------
बस यूँही बे-वजह छोड़ गए वो,
जिन्हे कभी बे-पनाह चाहा था मैंने __!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box