zindagi sad shayari urdu

zindagi sad shayari in urdu | जिंदगी सेड शायरी इन उर्दू 

zindagi sad shayari in urdu | जिंदगी सेड शायरी इन उर्दू

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं..।

--------------------------------------

लफ्जों का इस्तेमाल हिफाज़त से करिए,
ये परवरिश का बेहतरीन सुबूत होते हैं..

--------------------------------------

जिंदगी जी लीजिए,
वरना गुजर जाएगी।

--------------------------------------

“yaad uski abhi bhi aate hai, 
  bure adat hai kahan jati hai”.

--------------------------------------

“kitni ajeeb baat hai na ki log baat,
 pakad kar insaan ko chorr dete hain.”

--------------------------------------

किसी को झूठी उम्मीद देने से अच्छा है,
सच बोलकर उससे दूर हो जाओ..

--------------------------------------

रात क्या होती है हम से पूछिए
आप तो सोए सवेरा हो गया

--------------------------------------

ग़म छिपाने के सौ तरीक़ों में
मुस्कुराना ही सबसे मुश्किल है

--------------------------------------

“ek shaam aur dhal gayi,
ek din aur jee liya.”

--------------------------------------

किसी के पास रहना हो
तो थोड़ा दूर रहना चाहिए

--------------------------------------

इंतज़ार...अच्छा लगता है,
जब भी... तुम्हारा होता है...

--------------------------------------

कमियां है तो रहने दो,
ख़ुद को खुदा नहीं बनाना हमें।💫

--------------------------------------

दुखो वाली रात नींद नही आती...
और ख़ुशी वाली रात सोता ही कौन है....

--------------------------------------

प्यार कैद है। इस कैद की आदत पड़ने से 
सलाखें टूट जाती हैं तो रिहाई मर जाती है

--------------------------------------

जज़्बातों को शब्दों में पिरोना अच्छा लगता है,
बस मुझको लिखना अच्छा लगता है..!💞

--------------------------------------

मर्दाना कमज़ोरी से रंगी हुई है शहर की दीवारें,
और तुम कहते हो औरतें कमज़ोर है !!

--------------------------------------

सारे इत्रो की खुशबू आज मंद पड़ गई
मिट्टी में बारिश की बूंदे जो चंद पड़ गई 🌧️

--------------------------------------

उसने तारीफ ही कुछ ऐसे अंदाज से की थी
की अपनी ही तस्वीर को सौ सौ दफा देखा मैंने..

--------------------------------------

गूँगे निकल पड़े हैं जुबाँ की तलाश में, 
सरकार के ख़िलाफ़ ये साज़िश तो देखिये !!

--------------------------------------

खुद को ढूँढें,
बाकी सब कुछ गूगल पर है!!

--------------------------------------

कुछ ऐसे नाराज़ होती है वो
बालों को बांधकर रखती है......

--------------------------------------

"सारे ज़माने में बट गया वक्त उनका ,
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने आए."

--------------------------------------

किस उम्र तक पढ़ा जाए 
और किस उम्र से कमाया जाए...,
ये शौक नहीं, हालात तय करते हैं

--------------------------------------

“ye jo guzar raha hai,
waqt nahi hai, zindagi hai.”

--------------------------------------

हम वो हैं जो ख़ुदा को भूल गए, 
तुम मेरी जान किस गुमान में हो।

--------------------------------------

“छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की....
फिर भी बारिश हो जाये तमन्ना हैं किसान की”

--------------------------------------

तुम से मिल कर इतनी तो उम्मीद हुई है
इस दुनिया में वक़्त बिताया जा सकता है

--------------------------------------

घर की शादी में 
सबसे सस्ते कपड़े 
सिर्फ़ पिता के होते हैं।

--------------------------------------

तुम लाना दो खाली सूटकेस,
तुम्हारी बहुत सी यादें वापस करनी हैं..

--------------------------------------

बेपनाह मोहब्बत है,
बेपरवाह लोग से ..!💔

--------------------------------------

ये किस बुलंदी का नशा हावी है...
लोग उठने के लिये, रोज गिरते हैं...!!

--------------------------------------

तमाम उम्र... तेरा इंतिज़ार कर लेंगे...
मगर ये रंज रहेगा... कि, ज़िंदगी कम है...!!

--------------------------------------

“chehre pe kitne chehre hote hai,
log andar say kitne gehre hotay hain.”

--------------------------------------

मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिये
बेहद हूँ    बेहिसाब   हूँ   बेइंतेहा   हूँ   मैं

--------------------------------------

नाराज़गी आज उसने कुछ यूँ,,, जाहिर कर दी,
'चाय' तो लाई बना कर मगर दूर रख दी,,,,

--------------------------------------

उसकी पेशानी पे सजदों के निशाँ ऐसे हैं
जैसे फूलों  पे कोई खुशबु से आयत लिख दे

--------------------------------------

बस किसी एक के फोन कॉल के इंतज़ार में,
लाखों लोग पुराना फोन नंबर चला रहे है।।

--------------------------------------

हादसों की ज़द पे हैं तो मुस्कुराना छोड़ दें
ज़लज़लों के ख़ौफ़ से क्या घर बनाना छोड़ दें

--------------------------------------

वक्त तुमको बताएगा 
हम कितने कीमती थे

--------------------------------------

करीबी और गरीबी, 
दोनों रुलाया ही करती है साहब।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ