love shayari download | लव शायरी डाउनलोड
पहले बेमतलब का प्यार था लोगो में ,
आज कल मतलब से लोग याद करते है ।
दूसरो की तो बहुत दूर की बात है ,
अपनो के लिए ही लोग कहा
रब से खुशी की फरियाद करते है ।
════════════════════════
शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड
उल्टे सीधे ख्यालों से मन को अपने ना कभी दुखी रखिए ,
सजाकर चेहरे पर ही नही दिल में भी भरे खुशी रखिए ।
════════════════════════
हर किसी के ख्यालों से हटकर इस मन को भी उसी के
ख्याल सूझते है ,
कोई क्या जाने यार वो किस तरह हाथो में हमारे हाथ रख कर अपना हाल हमारा पूछते है ।
════════════════════════
Whatsapp Shayari Photo Download
आपकी एक छोटी सी मिस्ड कॉल ही दिल में कर जाति है मेरे हलचल ,
आपके अलावा नही रखता अब किसी से कोई मतलब ।
════════════════════════
ना जाने कैसी लिखी ये रब ने अपनी तकदीर है ,
वो असलियत में भी है या सिर्फ देखने में ही लगा शरीफ है
इतने तो अपने भी करीब नही है दिल के मेरे ,
जितना वो यार मुझे लगा दिल ने अपने करीब है ।
════════════════════════
लडकी फोटो शायरी डाउनलोड
अपना हम पर इतना ही एहसान रखना ,
हमारा ख्याल आते ही तुम अपना ध्यान रखना ।।
════════════════════════
ये खूबसूरती किसी रंग की मोहताज नहीं होती ।
बस अपना दिल साफ होना चाहिए ,
फिर हर किसी का चेहरा खुबसूरत ही दिखने लगेगा ।
════════════════════════
Love Shayari dp
उनके आने में जरा सी देर क्या हुई ,
हम घड़ी का समय सही करने में लग गए ।
की कही इस घड़ी का समय ही खराब न हो गया हो ।
════════════════════════
उसके बगैर मेरा अब मन नही लगता है ,
कॉल आते ही उसकी उसके बिना घर सुना सुना लगता है ।
════════════════════════
Whatsapp Shayari Download
✍अब उसके साथ रहूँ या उस से किनारा कर लूँ
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ✍
════════════════════════
मेरी हर सदा में तुम हो ।
हर बयाँ में तुम हो ।
सज़दे में आँख जब मूँदी,
फिर हर दुआ में तुम हो ।
निगाहें जिधर डालो,
लगता कि तुम हो ।
हर सिम्त नज़र आए,
कि बस तुम ही तुम हो ।
ये ख़्वाब है ख़्याल है या,
है कोई हवा का झोंका ।
ख़ुशबू जब टकराए,
तो लगता कि तुम हो ।
ये रात है चाँद है या,
सितारे उतरें हैं ज़मीं पर,
जुगनू कहीं कोई चमक जाए,
तो लगता है कि तुम हो ।
इन पर्वतों के आँचल में,
सर-ए-वादी, शाख़-ए-गुल,
कोई छू जाए तो,
लगता है कि तुम हो ।
निगाहें जिधर डालो,
लगता कि तुम हो ।
हर सिम्त नज़र आए,
कि बस तुम ही तुम हो ।
════════════════════════
New शायरी फोटो
किसी को तुम अपना खास बनाओ ये जरूरी नही
बल्कि तुम किस के लिए खास हो ये जरूरी है !!
════════════════════════
बाते तो हर कोई करता रहता है ,
लेकिन कोई तुम्हारी बाते करे किसी से
तो तुम उसके लिए खास हो ♥️💯
════════════════════════
I Love You Shayari Photo download
जब तुम पास होती है तो ,
जीवन की हर एक घड़ी
खुशी में बदलने लगती है ।
तेरे आते ही पास मेरे ये
जिंदगी भी सवरने लगती है ,
और तेरे दूर जाने पर कुछ इस
तरह से याद तेरी आने लगती है ।
की दिन तेरे ख्वाबों में और रात
सारी करवटों में बीतने लगती है ।
════════════════════════
तुझे पता है में तुझे न बहुत प्यार करता हु ,
तेरे से दूर होने से डरता हु ,
तू क्या जाने यार में तुझे खुद से भी
ज्यादा और कितना प्यार करता हु ।
════════════════════════
याद शायरी फोटो डाउनलोड
हर पल हर लम्हा दिल
ये तेरा ही नाम लेता रहता है ,
काम में चाहे किसी में भी लगा रहूं
मन में जिक्र तेरा ही चलता रहता है ।
════════════════════════
देख कर तुझे न ना जाने किस तरह मुस्कुरा जाता हु ,
जब तू दिख जाए ना तो हर एक गम को ठुकरा जाता हु ।
════════════════════════
न्यू लव शायरी
खुद की मुझे परवाह नही
खुश तुझे देखना चाहता हूं ,
तेरी जिंदगी की हर पल में अपनी
हर एक खुशियां बिखेरना चाहता हु ।
════════════════════════
तेरे इंतज़ार में दोपहर से शाम करना,
अपनी जिंदगी का हर लम्हा तेरे नाम करना ।
जब कोई तुझे कुछ कहे ना
तो तेरे लिए वो सड़क का जाम करना ,
ना जाने क्या तू ऐसा वैसा समझ रही है ,
ना जाने किसके ख्याला में उलझ रही है ।
════════════════════════
दिल शायरी फोटो डाउनलोड
तू जानती है ना की में तुझे न बहुत प्यार करता हु ,
जब तस्वीर तूने अपनी भेजी थी सीने से अपने लगाए रखता हु ।
तेरे खुश रहने पर ही में चेहरे पर अपने खुशी को सजाए रखता हु ,
तेरे बारे सुनकर कुछ उल्टा सीधा में रात रात भर खुद को जगाए रखता हु ।
════════════════════════
भेज कर खत एक तेरे वास्ते भेजा एक गुलाब भी था ,
ओए क्या बताऊं यार तुझे तेरा ही आया राता में ख्वाब ही था ।
════════════════════════
Shayari Photo Download HD
लाजवाब है यार तेरे जैसा एक हमसफर का होना ,
तेरे अलावा इस दिल को किसी और का पता ना होना ।
════════════════════════
ख्याल तेरा जब मन में मेरे कोई आ जाता है ,
चेहरा ये अपने आप ही ना जाने मुस्कुरा जाता है ।
════════════════════════
New शायरी फोटो
देर हो गई यार काफी खाया अभी खाना है ,
जीवन ये अब तो तेरे संग ही सारा बिताना है ।
गम का जीवन में ना आने वाला वादा निभाना है ,
साथ में मिलकर तेरे हर एक मुश्किल को दूर भगाना है ।
════════════════════════
लव स्टेटस फोटो डाउनलोड
किस तरह हावी होते है मन पर मेरे ख्यालात तेरे ,
कोई समझता ही नही यार ये जज्बात मेरे ।
════════════════════════
सब सही हो जाना बस सही समय का वेट कर ,
अगर प्यार है तुझे उससे ना तो उसको डेट कर ।
हो समान तो ले लिया है तू जाकर उससे रेट कर ,
सोता हु यार में अपने प्यार का ना हर रात फोटो देख कर ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box