shayari on alone | एलोन शायरी
तेरी यादों का नही तेरा दीदार करना है..,
मुझे थोड़ा नही इश्क़ तुमसे बेशुमार करना है....!!
════════════════════════
लो आज हम तुमसे निकाह-ए-इश्क़ करते है..,
हमें तुमसे मुहब्बत है मुहब्बत है मुहब्बत है....!!
════════════════════════
सब तेरी मौहब्बतों की इनायत है वरना..,
मैं क्या...मेरा दिल क्या...मेरी शायरी क्या....!!
════════════════════════
मुझे थोड़ा नही इश्क़ तुमसे बेशुमार करना है....!!
════════════════════════
लो आज हम तुमसे निकाह-ए-इश्क़ करते है..,
हमें तुमसे मुहब्बत है मुहब्बत है मुहब्बत है....!!
════════════════════════
सब तेरी मौहब्बतों की इनायत है वरना..,
मैं क्या...मेरा दिल क्या...मेरी शायरी क्या....!!
════════════════════════
यार मुमकिन है कि वो शख्स ज़रा सा पिघले
मैं हूँ बीमार ये अफ़वाह उड़ा दें कोई
════════════════════════
ग़र उम्र होती इश्क़ और शरारत की कोई..,
तो न इश्क़ होता... और न होतीं शरारतें कोई....!!
मैं हूँ बीमार ये अफ़वाह उड़ा दें कोई
════════════════════════
ग़र उम्र होती इश्क़ और शरारत की कोई..,
तो न इश्क़ होता... और न होतीं शरारतें कोई....!!
════════════════════════
मैं न जुगनु हूँ दीया हूँ न कोई तारा हूँ..,
रौशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यूँ हैं....!!
════════════════════════
हमारे ऐब तो बेपरदा हैं साहब..
फ़िक्र वो करें, जिनके गुनाह पर्दे में हैं....!!
════════════════════════
मेरा इश्क़ ऐसा है उससे लड़ती हूँ उसी से झगड़ती हूँ...
और नाराज़ हो कर उसी से बात करने को तरसती हूँ....
════════════════════════
बदल के सब कुछ खुद बदल गया ।
मौसम सी फितरत थी उसकी ,कभी एकसा नहीं हुआ ।।
════════════════════════
आप अब समाँ जाओ मेरे शीशए दिल मे,,
आप की तमन्ना ने हर तलब मिटा दी है.!!!
════════════════════════
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही.. !!
════════════════════════
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम..
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम !!
════════════════════════
Hurt Shayari
हर फूल को रात की रानी नही कहते,
हर किसी से दिल की कहानी नही कहते,
उनकी आँखों की नमी से समझ लिया करो,
हर बात आशिक़ जुबानी नही कहते..
════════════════════════
सिर्फ मोहब्बत को बदनाम कर रखा है लोगों ने,
वरना धोखे तो सात फेरो के बाद भी होते हैं..
════════════════════════
Dard Shayari
वो चूड़ी वाले को अपनी कलाई थमा देते है,
जिनकी हम आज तक उंगलिया न छु सके..!!
════════════════════════
मैं एक आह भरुँ,और तु बेचैन हो जाए
मोहब्बत का वो मकाम चाहिये मुझे... Read more...
════════════════════════
जिसके लिए लिखी ग़ज़ल उसने जान लिया,
दीवाना था अक्षरों का हर अक्षर पहचान लिया !!
════════════════════════
तुम दिल मे रहो इतना ही बहुत है
मुलाकात की हमे इतनी भी जरूरत नही Read more...
════════════════════════
मुसाफिर शायरी [2022]
इतना बेहतर भी ना खोजो कि,
बेहतरीन को ही खो दो....
════════════════════════
सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो..
एक तुम्हारे खातिर हम पूरे शहर को दुआ देते हैं.!!
════════════════════════
Emotional Shayari
उदास फिरता है मोहल्ले में बारिश का पानी,
वो कश्तियां बनाने वाले बच्चे अब इश्क कर बैठे हैं...,
════════════════════════
काश कुछ जिम्मा ..तुम भी उठा लेते
टूटने से ना सही ..बिखरने से बचा लेते..Read more...
════════════════════════
दीदार की तलब हो तो नज़रें जमाए रखना
घूंघट, पर्दा, नकाब जो भी हो सरकता जरूर है।
════════════════════════
करता नही शिकायत कभी तू ऐ दिल मग़र
तेरी उलझनों, बेचैनियों से वाकिफ़ हूँ मैं.. Read more...
════════════════════════
111+ alone status
"बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है,
कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता !!"
════════════════════════
तेरी यादें कांच के टुकड़े,
और उनपर दिल मेरा नंगे पाँव.. Read more...
════════════════════════
shayari, alone boy
मै नासमझ ही सहीं मगर वो तारा हूं..
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिये..सौ बार टूट जाऊं| ❤️
════════════════════════
इश्क़ बन कर आये थे वो,
और सबक बन कर चले गए Read more...
════════════════════════
Alone Shayari 2 lines in english
दुखः, तकलीफ सहता गया,
ठीक हूं मैं सब से कहता गया।
════════════════════════
गुज़र जाती है मेरे दर से तेज़ कदमों में,
ज़िन्दगी दरवाज़े पे दस्तक नहीं देती Read more...
════════════════════════
Feeling alone Shayari in English
मंजिल से आगे बढ़ कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको दरया तो समन्दर तलाश कर..
हर शीशा टूट जाता है पथ्थर की चोट से
पथ्थर ही टूट जाये वो शीशा तलाश कर..
════════════════════════
कैसे दोगे मेरे जनाज़े को कल कंधा,
मुझे तो ख़ाक हुए अरसा गुज़र चुका Read more...
════════════════════════
Alone Shayari 2 Lines
नफ़रत का खुद कोई वजूद नहीं होता,
ये तो मोहब्बत की गैर मौजूदगी का नतीजा है ।
════════════════════════
Alone boy Shayari in english
हालात बुरे थे मग़र रखता था नवाब बनाकर,
हम ग़रीब थे ये बात सिर्फ़ मेरा बाप जानता था!!
════════════════════════
फिक्र कर उसकी जो तेरी फिक्र करे,
यूँ तो ज़िंदगी में, बहुत हमदर्द हैं तेरे ।
════════════════════════
Hindi Shayari on Broken Heart
लाएंगे कहां से हम जुदाई का हौसला ..
क्यों इस क़दर मेरे करीब आ रहे है आप Also read....
════════════════════════
आदत ही बना ले मुझ को अपनी
जो इश्क़ ना कर सको
════════════════════════
Alone Shayari in Hindi text
शिकायतों कि भी अपनी इज्ज़त हैं
ये हर किसी से नहीं कि जाती.. Also read...
════════════════════════
दिल से बड़ी कोई कब्र नहीं होती साहब
यहाँ रोज कई ख़्वाब दफ़न होते हैं.....!!
════════════════════════
Leave me Alone Shayari in Hindi
तुमने मेरी कोई बात नहीं मानी,
हमने तेरे बताये गाने भी हज़ार बार सुने... Also read...
════════════════════════
बरसे हुए पानी से सीखे वफायें कोई,
बादल तो अक्सर शहर बदल लेते हैं...!!
════════════════════════
Alone Shayari for girl
मत पूछो मेरा कारोबार क्या है,
मुस्कुराहट की एक छोटी सी दुकान है
और नफरतों का बाजार है.. Also read...
════════════════════════
शायद फ़क़त क़िताब था मैं।
खोली पढ़ी फिर बन्द कर दी।
════════════════════════
Alone Shayari copy paste
खूबसूरत तेरी मोहब्बत,
और उससे भी खूबसूरत है तू Also read...☺️..
════════════════════════
कैमरा थामे खड़ी है ज़िन्दगी,
और हमको मुस्कराना पड़ रहा है।
════════════════════════
Sad Shayari Alone girl
कितना पाक हुआ करती थी पहले मुहब्बत भी,
नज़र से नज़र मिलते ही दुपट्टे का ख्याल होता था...!!
════════════════════════
मुस्कुराहट एक कमाल की,“पहेली” हैं...
जितना बताती हैं,उससे कहीं ज्यादा छुपाती हैं...
════════════════════════
Alone shayari Gujarati
जब घर में कामवाली की जरुरत होती है,
तब लडके की शादी कर दी जाती है .😢😢
════════════════════════
रात उतरने लगी है खिड़की पर,
बेसबर आँखों को चाँद का इंतजार है.. Also read...
════════════════════════
Attitude alone Shayari in Hindi
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियाँ कहीं बिकती नहीं है....
माँ, महँगे होटलों में भी भूख मिटती नहीं है ❤️
════════════════════════
तुम्हारी सादगी ही कत्ल करती है मेरा,
क्या होगा जब तुम सवर कर आओगी.. Also read...
════════════════════════
Alone Shayari Dp
अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझ को
वहाँ पे ढूँढ रहे हैं जहां नहीं हूँ मैं
════════════════════════
आंख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो Also read....
════════════════════════
Alone shayari in Hindi English
दिल कह रहा है तुजसे मोहब्बत का इज़हार कर लूं,
मन कह रहा है थोड़ा इंतज़ार और कर लूं !! ☺️
════════════════════════
पूछता है जो मुहब्बत की हक़ीक़त कोई
हाल हम दिल की तबाही का सुना देते हैं ...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box